Monday, May 3, 2010

पंचायत ने कल एक रेप पीड़ित युवती से दुष्कर्म करने वाले युवक को शादी करने का फैसला

जहां एक तरफ खाप पंचायतें कुछ ऐसे भी फैसले कर रही हैं जो उचित नहीं माने जा सकते। वहीं दूसरी तरफ एक पंचायत ने कल एक रेप पीड़ित युवती से दुष्कर्म करने वाले युवक को शादी करने का फैसला सुनाया है। मेरठ के गांव अगवानपुर में पंचायत ने यह फैसला लिया है। इस गांव में शाहजहांपुर का शादाब अपने एक रिश्तेदार के यहां आया था। उसने पड़ोस की एक लड़की को घर में अकेला देख उसकी इज्जत लूट ली। मामला थाने पहुंचा लेकिन आरोपी घटना के बाद फरार हो गया। लोगों ने इस मामले में कल पंचायत की, उसमें दोना पक्षों को बुलाया गया। पंचायत में यह बात रखी गई कि दोनों का निकाह करा दिया जाए। लोगों के समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष इस पर राजी हो गए। यह तय किया गया है कि आठ दिन बाद यह युवक बारात लेकर आएगा और यह शादी हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment