मेरठ कॉलेज में एमए (पॉलिटिकल साइंस) का एंट्रेंस टेस्ट दे रहे एक छात्र को कुछ आउट साइडर लड़कों पांच गोलियां मार दीं। इस ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। घायल छात्र का नाम दीपक राठी है। उसे पास ही के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, दीपक राठी ने सीसीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति के निजी सुरक्षा गार्ड को आरोपी बताया है। मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना थाने के तहत गांव ताबा के रहने वाले दीपक राठी शनिवार को मेरठ कॉलेज में एमए (पॉलिटिकल साइंस) का एंट्रेंस एग्जाम देने आए थे। इस एग्जाम के लिए मेरठ कॉलेज में कुल 16 सौ लड़के पहुंचे थे। एग्जाम शनिवार को 12:30 बजे शुरू हुआ था। दीपक राठी रूम नंबर 37 में थे। यहां कुल 73 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई थी, जबकि उपस्थित 63 थे। रूम नंबर 73 में एग्जाम शुरू होने के तकरीबन 10 मिनट बाद तीन लड़के वहां पहुंचे। दो लड़के कमरे के बाहर खड़े हो गए जबकि तीसरे ने कमरे में घुसकर दीपक पर ताबड़तोड़ फायंरिंग कर दी। दीपक को कुल पांच गोलियां लगी हैं। खून से लथपथ दीपक वहीं गिर गए। उन्हें मरा समझकर तीनों युवक हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। इस वारदात से वहां भगदड़ मच गई। वारदात की सूचना मिलते ही डीआईजी व डीएम मौके पर पहुंचे। डॉक्टरों का कहना है कि दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है। दीपक राठी मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन के फाइनल इयर का स्टूडेंट है। फिलहाल वह सीसीएस यूनिवर्सिटी के कैलाश प्रकाश हॉस्टल में रह रहा था। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले की छानबीन की जा रही है। इस बीच विरोध में उठे शहर के छात्रों ने कहा कि आरोपी के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं की गई तो कॉलेज प्रशासन और यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ जबर्दस्त आंदोलन चलाया जाएगा।
Tuesday, May 18, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment