यहां के थाना कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक मकान में सिलिंडर फटने से मकान का पिछला हिस्सा ढह गया। इसके मलबे में दबने के कारण एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घर में रखी आतिशबाजी में आग लग जाने और घटनास्थल का पुराने शहर की तंग गली में होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आई। प्रशासन को क्षेत्र के लोगों के रोष का सामना भी करना पड़ा। क्षेत्र के लोगों ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा सरकार से दिलाने की मांग की है। मेरठ के मोहल्ला तीरगरान के एक दुमंजिले मकान के निचले हिस्से में शौकत अपनी पत्नी, चार बेटों और दो बेटियों के साथ रहते हैं। वह आतिशबाजी बनाने का काम करते हैं। उसके पास आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस है। मकान के ऊपरी हिस्से में उनके बड़े भाई डॉ लियाकत अली खान का परिवार रहता है। मकान के पिछले हिस्से की छत कड़ी पर टिकी हुई थी, जबकि अगले हिस्से में लेंटर डला हुआ था। शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे लियाकत की पत्नी रुखसाना मकान के पिछले हिस्से में खाना बना रही थी। उस समय उनके बच्चे आसपास खेल रहे थे। उन्हीं के साथ शौकत का दस साल का बेटा अनवर उर्फ मुन्ना भी खेल रहा था। शौकत अपनी पत्नी और बेटे के साथ नीचे के बाहर वाले कमरे में बैठे थे। उसी समय रुखसाना की किचन का सिलिंडर फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि कड़ी पर टिका मकान का पिछला हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया।
Wednesday, May 26, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment