Thursday, May 27, 2010

चट शादी और पट बच्चे का मामला

चट मंगनी और पट शादी के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन बुधवार को यहां चट शादी और पट बच्चे का मामला प्रकाश में आया है। लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे एक कपल को लड़के के घरवालों ने शादी की मंजूरी उस समय दी, जब उन्हें पता चला कि लड़की किसी भी समय मां बन सकती है। मंगलवार को ही नोएडा निवासी लड़की शिल्पी (बदला हुआ नाम) को मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी योगेंद्र (बदला हुआ नाम) दुल्हन बनाकर लाया था। नवविवाहिता ने बुधवार को शिशु को जन्म दिया। गांव वालों ने बच्चे के जन्म पर मिठाइयां बांटीं। योगेंद्र नोएडा में फर्नीचर का व्यवसाय करता है। वहीं उसकी मुलाकात सेक्टर-50 निवासी शिल्पी से हुई थी। दोनों को पहली नजर में ही एक दूसरे से प्यार हो गया। इसी के बाद योगेंद्र और शिल्पी ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला किया। जब योगेंद्र ने अपने परिजनों के सामने शिल्पी से शादी की इच्छा जताई तो उसके घरवालों ने इस प्रस्ताव पर असहमति प्रकट करते हुए शादी से इनकार कर दिया। घरवालों की परवाह न करते हुए योगेंद्र ने शिल्पी को अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला किया। तब ही से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। इसी बीच शिल्पी प्रेग्नेंट हो गई। इसके बाद योगेंद्र ने फिर अपने घरवालों को शादी के लिए मनाने का प्रयास शुरू कर दिया। घरवालों को जब यह पता चला कि शिल्पी प्रेग्नेंट है तो वह दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए। मंगलवार को लड़के के परिजनों के साथ कुछ गांव वाले नोएडा आए और शिल्पी को दुल्हन बनाकर गांव ले आए। अभी शादी का जश्न खत्म भी नहीं हुआ था कि अगले दिन सुबह उन्हें सूचना मिली कि शिल्पी ने एक शिशु को जन्म दिया है। इससे उनकी खुशियां और बढ़ गई। गांव वाले भी उनकी इस खुशी मे शामिल हो गए। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। योगेंद्र के परिजनों का कहना है कि वे इस शादी और घर में बच्चे के आगमन से बहुत खुश है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

No comments:

Post a Comment