Wednesday, May 12, 2010

अदालत ने मौत की सजा सुनाई।

बहुचर्चित निठारी कांड के आरती मर्डर केस में दोषी पाए गए सुरेंद्र कोली को सीबीआई की विशेष अदालत ने मौत की सजा सुनाई। कोली को अदालत ने 4 मई को इस मामले में दोषी करार दिया था। सजा पर सुनवाई की तारीख 5 मई तय की गई थी। मगर, वकीलों की हड़ताल के चलते उस दिन सुनवाई नहीं हो पाई थी। बुधवार को न्यायाधीश डॉक्टर ए.के. सिंह ने कोली को फांसी की सजा सुनाई। उसे बलात्कार, अपहरण और हत्या के जुर्म में यह सजा सुनाई गई है।

No comments:

Post a Comment