उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुधवार को आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। बाद में उन सभी की मौत हो गई। घटना लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के लखीपुरा मुहल्ले की है, जहां बुधवार सुबह सगीर(45) ने अपनी दो बेटियों साजिदा और साजिया (12 व 14 वर्ष) और एक बेटे साजिद (10) के साथ जहर खाकर जान दे दी। लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही उन चारों की मौत हो चुकी थी। सभी के मुंह से झाग निकल रहा था। वर्मा ने कहा कि पड़ोसियों से पता चला कि सगीर की पत्नी की कुछ अर्सा पहले बीमार की वजह से मौत हो गई थी। इसके बाद से वह बहुत परेशान रहता था। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पत्नी की बीमारी का इलाज कराने की वजह से सगीर पर लाखों रुपयों का कर्ज था। नौकरी न होने के कारण वह परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहा था।
Friday, May 21, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment