Wednesday, September 17, 2014

बदमाशों की तलाश

थाना जानी क्षेत्र में बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के एक सिपाही और उसके परिवार से गाड़ी, नगदी और जेवरात लूट लिए। थानें में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराय गया है। एसओ जानी का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। 
जानी के कल्याणनगर के रहने वाले सोनू दिल्ली पुलिस में सिपाही हैं। मंगलवार सुबह वह अपने परिवार के साथ कार से गांव जा रहे थे। जैसे ही सरूरपुर थाना क्षेत्र के रासना चौपला पहुंचे तभी वहां टाटा सफारी पर सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया। इसके बाद बदमाश उन्हें थाना जानी ले गए। वहां चौ. चरण सिंह कांवड मार्ग पर महिलाओं से गहने, 20 हजार की नकदी और सेंट्रों गाड़ी लूट ली। खिवई चौकी में 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसओ सरूरपुर योगेंद्र सिंह काजला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment