Monday, September 29, 2014

गैंगरेप का आरोप

उत्तर प्रदेश के कंकरखेडा थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों पर एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ दो दिनों तक गैंगरेप का आरोप है। बाद में आरोपी हालत में किशोरी को जंगल में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके घरों पर दबिशें डाली, लकिन आरोपी घर पर नहीं मिले। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि किशोरी 21 सितंबर को अपनी मां के साथ खेत से चारा लेने जा रही थी। इस दौरान गांव के ही एक युवक सुहेल ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। पुलिस ने आरोपी सुहेल और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी की मेडिकल जांच भी कराई गई है। 

No comments:

Post a Comment