Friday, September 5, 2014

परतापुर एयरपोर्ट :

मेरठ मंडल के कमिश्नर भूपेन्द्र सिंह ने गुरुवार को परतापुर एयरपोर्ट, दिल्ली गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर और ईस्ट एंड वेस्ट डेडिकेटिड कॉरीडोर प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने इन प्रोजेक्ट के लिए जमीन मुहैया कराने के लिए तत्परता से काम करने का निर्देश दिया। साथ ही किसानों की उनकी जमीन का मुआवजा जल्द देने के लिए कहा। 
कमिश्नर ने परतापुर एयरपोर्ट के लिए अपर आयुक्त चुनकुराम पटेल को नोडल अधिकारी नॉमिनेट किया। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की भूमि एयरपोर्ट में आ रही है उनको बिना देरी के एयरपोर्ट ऑथरटी को ट्रांसफर कर दी जाए। किसानों के साथ बातचीत में तेजी लाई जाए। उनके द्वारा जो भी भूमि की दर की मांग की जा रही है उसपर डीएम मेरठ तुरंत निर्णय लें और शासन को अवगत कराएं। जिन विभागों ने भूमि के लिए एनओसी दे दी है उनकी जमीन को तत्काल एयरपोर्ट ऑथरटी को दिया जाए। किसानों की ओर से जमीन के लिए 7000 रुपये प्रति वर्ग मीटर रेट की मांग की जा रही है। साथ ही किसानों ने यह भी प्रस्ताव रखा है कि जो जमीन एयरपोर्ट में जाने से बचती है उसको भी खरीदा जाए। साथ ही एयरपोर्ट का द्वार गांव के दूसरी तरफ रखने की उन्होंने मांग रखी है। 
दिल्ली गाजियाबाद मेरठ कॉरीडोर : 
कमिश्नर ने दिल्ली गाजियाबाद मेरठ कॉरीडोर के प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की। 90 किमी के इस कॉरीडोर पर हाईस्पीड ट्रेन का सराय काले खां से मोदीपुरम तक चलाया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जल्द अलाइनमेंट तय करें। मीटिंग में ईस्टर्न एंड वेस्टर्न कॉरिडोर के प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की गई। 

No comments:

Post a Comment