Thursday, October 16, 2014

आधा दर्जन हथियार बंद बदमाशों का धावा बोल

एक पशु व्यापारी के घर पर आधा दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। व्यापारी के घर में रखे 25 हजार रुपये और जेवरात लूट लिए। बदमाश जब लूट में लगे थे, तभी व्यापारी के पत्नी ने साहस का परिचय देत हुए एक बदमाश को दबोच लिया। इस पर बदमाशों ने महिला को गोली मारकर घायल कर दिया। साथ ही व्यापारी के सिर पर तमंचे की बट हमलाकर चोटिल कर दिया। भागते हुए बदमाशों की हवाई फायरिंग के छर्रे से नौकर घायल हो गया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

महिपा गांव निवासी राजू उर्फ राजेंद्र पशु व्यापारी है। मंगलवार आधी रात करीब छह हथियारबंद बदमाश घर की चारदीवारी फांदकर अंदर घुस आए। उन्होंने नौकर नंदू को कब्जे में ले लिया। तीन बदमाश वहां से तीन भैंस लेकर चले गए। उनके जाने के एक घंटे बाद बाकी तीन बदमाश घर में घुसे और उन्होंने राजू और उनकी पत्नी अनीता को गन पॉइंट पर कब्जे में ले लिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे 25 हजार रुपये, 10 तोले सोने के जेवरात और चांदी के जेवरात अपने कब्जे में ले लिए। इसी दौरान अनीता ने एक बदमाश को दबोच लिया। इस पर उसके दूसरे साथी ने अनीता को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गई। राजू ने विरोध करना चाहा तो बदमाशों ने उसे भी घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए वहां से लूटा हुआ माल लेकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment