Friday, October 24, 2014

बदमाशों ने एक जूलर्स से चांदी की जूलरी लूटने की कोशिश

परतापुर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने एक जूलर्स से चांदी की जूलरी लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने जूलर्स को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल जूलर्स को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। खतौली निवासी महेश चंद की जूलर्स बाजार में दूकान है। वे चांदी की जूलरी बनाने का काम करते हैं। बुधवार दोपहर चांदी के कुछ जूलरी की डिलीवरी मोदीनगर के एक जूलर्स को देने के लिए वह अपनी बाइक से जा रहे थे। दिल्ली रोड पर बाइक पर तीन बदमाशों ने उनकी बाइक में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया और जूलरी लूटने की कोशिश करने लगे। जूलर्स के विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। इसके बाद आसपास के लोग बदमाशों की ओर दौड़े। इस पर बदमाश वहां से भाग गए। पुलिस ने जूलर्स और वहां मौजूद लोगों से बदमाशों के बारे में जानकारी ली। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।

No comments:

Post a Comment