Tuesday, October 21, 2014

कमिश्नर कार्यालय पर गन्ना मूल्य को लेकर पर धरना-प्रदर्शन

राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कमिश्नर कार्यालय पर गन्ना मूल्य को लेकर पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे आरएलडी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी राजकुमार सांगवान ने किसानों की मांग है कि सरकार को 360 रुपए प्रति कुंतल का गन्ने का भाव घोषित करना चाहिए।
सांगवान ने कहा कि किसानों को मिलों द्वारा बकाया गन्ना मूल्य का किश्तों में भुगतान किया जा रहा है, जबकि किसानों की मांग है कि मिलों से किसानों के बकाया का एकमुश्त भुगतान कराए। आरएलडी नेता ने कहा कि प्रशासन का कहना है कि मिले 10 से 15 नवंबर के बीच से चलनी शुरू हो जाएगी। लेकिन जैसे हालत हैं उनमें मिलों का निर्धारित समय पर चलना मुश्किल लग रहा है।
सांगवान ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोल्हू संचालक किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर गन्ना 150 रुपए कुंतल के भाव से खरीद रहे हैं। वर्तमान में गन्ना किसान बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं। धरना-प्रदर्शन के बाद आरएलडी कार्यकर्ताओं ने मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

No comments:

Post a Comment