सोमवार शाम से लापता एक कॉलेज के प्रवक्ता की बेटी के मामले
में पुलिस की अबतक की कार्रवाई से नाराज कॉलेज के टीचर्स, स्टूडेंट्स और कर्मचारियों ने
बुधवार दोपहर बेगमपुल पर जाम लगाकर प्रर्दशन किया। वे अगवा छात्रा की बरामदगी की
मांग कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खोला।
गौरतलब है कि मोती प्रयाग निवासी
एक कॉलेज के प्रवक्ता की बेटी 12वीं की छात्रा सोमवार की शाम ट्यूशन पढ़ने गई थी। देर शाम तक
उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने पूरी रात उसकी तलाश की। बाद में उसकी गुमशुदगी
की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उसकी स्कूटी दौराला थाना क्षेत्र से पुलिस ने
बरामद कर ली थी। उसके बाद उसके कॉल रेकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने उसके एक सहपाठी
सावन को उठा लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सावन ने पूछताछ के दौरान बताया कि
छात्रा ने उसे थप्पड़ मारा था, इसलिए उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और शव को गंगनहर में फेंक
दिया। हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि तो नहीं कर रही है, लेकिन आज दिन भर पुलिस सरधना के
आसपास नहर के किनारे सक्रिय दिखाई दी।
पुलिस रवैये से नाराज
दूसरी ओर मेरठ कॉलेज के शिक्षकों,कर्मचारियों और छात्रों में इस
घटना को लेकर भारी रोष है। बुधवार को मेरठ कॉलेज के टीचर्स का एक प्रतिनिधमंडल
एसएसपी ओंकार सिंह से मिला। टीचर्स ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए लापता छात्रा
के संबंध में जानकारी मांगी। मेरठ कॉलेज शिक्षक संघ के पूर्व महामंत्री प्रवीण
दुबलिश के अनुसार एसएसपी की बातों से लगा कि वे कुछ छिपा रहे हैं। इससे नाराज
कॉलेज के टीचर्स, स्टूडेंट्स
और कर्मचारियों ने जूलूस की शक्ल में नारे लगाते हुए बेगमपुल पहुंचे और वहां जाम
लगाकर प्रर्दशन किया।
No comments:
Post a Comment