यहां अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ने का पुलिस ने
दावा किया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार
मौके से बड़ी संख्या में तैयार और अधबने अवैध हथियार व उन्हें बनाने के औजार मिले
हैं।
रविवार को पुलिस लाइन
में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी एससी बघेल ने बताया कि सरधना पुलिस को एक
मुखबिर से पिठलोकर गांव में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चलाए जाने की जानकारी
मिली थी। सूचना के आधार पर एसपी आरए की अगुवाई में पुलिस ने गांव पिठलोकर निवासी
इदरीश की बंद पड़ी गन्ना फैक्ट्री में शनिवार देर रात छापा मारकर वहां अवैध हथियार
बना रहे गांव के ही वासल गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि वासल को इससे पहले
भी अवैध हथियार रखने, चोरी
और अपहरण जैसे मामले में जेल भेजा जा चुका है। एसएसपी ने बताया कि वहां से पुलिस
ने 315 बोर
की दो रायफल, 12 बोर की दो बंदूक, 315 बोर तमंचे के अलावा कई अधबने
हथियार भी मिले हैं। इसके अलावा पुलिस ने वहां से अवैध हथियार बनाने का उपकरण भी
बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की
धारा 5-25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment