Monday, March 9, 2015

रेकॉर्ड रूम में शनिवार की देर रात आग लग गई

 कमिश्नर ऑफिस के रेकॉर्ड रूम में शनिवार की देर रात आग लग गई। इससे वहां लगे कंप्यूटर सहित दूसरे जनपदों से आई सूचना से संबंधित फाइलें जल गईं। पहली नजर में आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। शनिवार रात करीब एक बजे ऑफिस से उठ रहे धुएं और आग की लपटें देख फायर ब्रिगेड की इसकी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब आधा दर्जन कंप्यूटर और बड़ी संख्या में फाइलें जल चुकी थीं। कमिश्नर आलोक सिन्हा ने बताया कि उन्होंने अपर आयुक्त सीआर पटेल को मामले की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है।

No comments:

Post a Comment