सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व
चेयरमैन काटजू के खिलाफ वकील बिजेंद्र कुमार ने मेरठ कोर्ट में परिवाद दाखिल किया
है। उनका आरोप है कि अभियोगी ने महात्मा गांधी को बिना किसी सुबूत के ब्रिटिश
एजेंट कहा है। महात्मा गांधी का अनुयायी होने के कारण इसे मैं अपना अपमान मानता
हूं। उन्होंने धारा 501-बी के तहत अभियोगी को कानूनी दंड देने की मांग की है।
कोर्ट ने 23 को वादी के बयान दर्ज किए जाने की तारीख तय की है। राधा गार्डन
के रहने वाले वकील बिजेंद्र कुमार ने बुधवार को मेरठ के नवम एसीजेएम की अदालत में
एक परिवाद दाखिल किया है। वादी वकील ने बताया कि 12 मार्च को उसने
अखबार में पूर्व जस्टिस काटजू का एक लेख पढ़ा। जिसमें काटजू ने महात्मा गांधी को
ब्रिटिश एजेंट बताते हुए देश को नुकसान पहुंचाने की बात कही थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment