Wednesday, August 5, 2009

फिल्म सिटी के आसपास खाली एरिया भी हरा-भरा दिखाई देने लगा

यमुना किनारे डिवेलप हो रहे सेंट्रल पार्क प्लाजा में हरियाली बढ़ाने की कोशिशें दिन-रात जारी हैं। गुरुवार को यहां सेंट्रल एंपावर्ड कमिटी की टीम विजिट करने पहुंचेगी। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन व प्राधिकरण के अफसर घबराए हुए हैं। मंगलवार को जिस जगह पर ऊबड़-खाबड़ जमीन और गड्ढे दिखाई दे रहे थे, वहां बुधवार की शाम होते-होते नजारा बदल गया। यहां लगभग डेढ़ एकड़ जमीन में घास बिछा दी गई। इससे फिल्म सिटी के आसपास खाली एरिया भी हरा-भरा दिखाई देने लगा है। गौरतलब है कि मंगलवार को प्रशासन का इमरजेंसी फरमान जारी होते ही इस जगह पर हरियाली बिछाने का काम 24 घंटे लगातार हुआ है। ऑथॉरिटी के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे अलग-अलग किस्म के पौधे दिखाई देने लगे हैं। इसे लेकर 2 दिन से सीनियर अफसर चिंतित थे। मंगलवार की सुबह ही यह फरमान जारी कर दिया गया था कि बचे हुए इलाके को जल्द से जल्द डिवेलप कर दिया जाए। इसके लिए दिन और रात में लगभग सौ के करीब मजदूरों को लगाया गया। अब पूरा फोकस फ्लाईओवर के पास डॉ. आंबेडकर की मूर्ति के इर्द-गिर्द के इलाके पर है। यहां चारों तरफ हाथी की प्रतिमूर्ति वाले स्तंभ लगा दिए गए हैं। मेन बिल्डिंग के आसपास के एरिया में भी घास लगाने पर जोर दिया जा रहा है।

1 comment:

  1. can u plz tell me where is this film city located....???..i.e in Meerut or some-where else in west-up...

    ReplyDelete