Tuesday, July 14, 2015

दोनों समुदाय के लोग आमने सामने

यहां के संवेदनशील क्षेत्र मलियाना स्थित एक कब्रिस्तान में नाली का पानी निकाले जाने को लेकर एक समुदाय के लोगों ने एक पार्षद की पिटाई कर दी। इस पर दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। उनके बीच मारपीट व पथराव हुआ। सूचना पर एसपी सिटी और एडीएम सिटी भारी मात्रा में फोर्स लेकर वहां पहुंचे। अधिकारियों ने किसी तरह समझाबुझा कर दोनों पक्षों को शांत किया। पुलिस दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास कर रही है। क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए वहां भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई है।
टीपीनगर थानाक्षेत्र के मलियाना की मील कॉलोनी में पानी भरा हुआ था। जिसके कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। पार्षद पक्ष के कुछ लोगों ने पानी को कब्रिस्तान की ओर निकाल दिया। जिसे लेकर दूसरे संप्रदाय के लोगों का गुस्सा भड़क गया। आरोप है कि गुस्साएं लोगों ने पार्षद प्रवीन को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर दी। बाद में दोनों संप्रदाय आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ के लोगों ने पथराव करते हुए दो घंटे तक उत्पात मचाया। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि पथराव में दोनों ओर से 5 लोग घायल हो गए। सूचना पर एसपी सिटी व एडीएम सिटी तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। पुलिस का कहना है कि रास्ते में पानी भरा हुआ था। कुछ लोगों ने कब्रिस्तान में पानी निकाल दिया। जिस पर कुछ लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। फिलहाल स्थिति सामान्य है।
एसओ टीपी नगर ने बताया कि उन्हें किसी भी पक्ष से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है। किसी को भी शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वही यह सूचना भी मिल रही है कि पुलिस दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास भी कर रही है

No comments:

Post a Comment