बदमाशों ने पुलिस लाइन में सिपाही के मकान को निशाना बनाया।
बदमाश सोने-चांदी के जेवरात और नगदी समेत पांच लाख का सामान उड़ा ले गए, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। पुलिस लाइन में
रहने वाले इरशाद अली फायर ब्रिगेड में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं। कुछ समय पहले
उसने जैदी फार्म में मकान लिया है, जहां
पर निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार रात को इरशाद ड्यूटी पर गया था। परिवार के
सदस्य जैदी फार्म अपने मकान पर गए थे। इसी दौरान पुलिस लाइन में बदमाश घुस गए और
सिपाही के मकान को निशाना बनाया। मकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने सोने चांदी के
जेवरात और पांच हजार रुपये की नगदी समेत पांच लाख का सामान चोरी कर फरार हो गए।
परिवार के लौटने के बाद घटना का पता चला। सिपाही की ओर से सिविल लाइन थाने में
तहरीर दी गई है। पीड़ित सिपाही ने बताया कि बदमाशों ने मकान के अंदर कुछ नहीं छोड़ा।
Monday, July 27, 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment