यहां बुधवार दोपहर बदमाशों ने एक कोल्ड स्टोर के मालिक पर स्टोर के अंदर घुस कर गोलियां चला दीं। घायल व्यवसायी ने गोली लगने के बाद भी हौसला नहीं छोड़ा और ऑफिस में रखी अपनी लाइसेंसी बंदूक से बदमाशों पर फायर कर दिया। गोलियों की आवाज सुन कर स्टोर पर काम कर रहे लेबर व आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। बदमाश 2 बाइकों पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। माना जा रहा है कि इस घटना के पीछे रंगदारी का मामला है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कंकरखेड़ा की गोविंदपुरी मुहल्ले के रहने वाले जौली (42) का सरधना रोड पर पदम नाम से कोल्ड स्टोर है। बुधवार दोपहर जौली अपने स्टोर के अंदर बने ऑफिस में बैठे थे। उसी समय 2 बाइकों पर सवार 4 बदमाश वहां पहुंचे। दो बदमाश बाहर खड़े रहे, दो कोल्डस्टोर के अंदर आ गए। उन दोनों बदमाशों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। ऑफिस में घुसते ही दोनों बदमाशों ने जौली पर फायरिंग शुरू कर दी। जौली घायल हो गए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। ऑफिस में रखी अपनी लाइसेंसी बंदूक से बदमाशों पर फायर कर दिया। गोलियों की आवाज सुन कोल्ड स्टोर में काम कार रहे लेबर और क्षेत्र के लोग घटनास्थल की ओर भागे। अपने को घिरता देख चारों बदमाश फरार हो गए। जौली का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Thursday, July 23, 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment