यहां रविवार को शरारती तत्वों की ओर से कांवड़ खंडित करने को लेकर
कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। दोनों समुदायों की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई।
कांवड़ खंडित करने के विरोध में कांवड़ियों ने एनएच-58 हाइवे पर जाम लगा दिया। लगभग दो घंटे तक जाम लगा रहा।
मेरठ के कंकरखेड़ा के खतौली में एक
व्यक्ति गोमुख से कांवड़ लेकर रविवार को मंदिर पहुंचा। आरोप है कि गांव के ही दूसरे
समुदाय के एक व्यक्ति ने कांवड़ को खंडित कर दिया। विरोध करने पर कांवड़ यात्री के
साथ मारपीट की गई। घायल युवक ने घर जाकर मामले की जानकारी दी। इसके बाद दोनों
समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव
हुआ। इसमें 5 लोग घायल हो गए। इसके बाद हिंदू
संगठन के कार्यकर्ताओं ने कांवड़ियों के साथ मिलकर एनएच-58 हाइवे जाम कर दिया। हाइवे पर दो
घंटे तक जमकर बवाल हुआ। सूचना पर सीओ दौराला समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर
पहुंची और स्थिति को संभाला। गांव में पुलिस तैनात है।
पुलिस ने जब मामले को शांत कराने
की कोशिश की तो लोगों का गुस्सा पुलिस पर ही फूट पड़ा। इस दौरान महिलाओं और
पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। बाद में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी
का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस को घेरते हुए लोगों ने
हाइवे को बंद कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी आरोपियों को सामने लाने
की मांग पर अड़े रहे।
No comments:
Post a Comment