थाना
नौचंदी क्षेत्र में ससुराल वालों पर एक नव विवाहिता को जिंदा जलाए जाने का आरोप
है। इस घटना के बाद से ससुराल वाले मौके से फरार हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले
लिया है। विवाहिता के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और ससुरालियों की गिरफ्तारी की
मांग की। वहीं पुलिस ने 7 आरोपियों
के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जलालपुर खरखौदा की रहने
वाली युवती की तीन साल पहले जयदेवी नगर गली नंबर एक में रहने वाले तिलक से शादी
हुई थी। विवाहिता का डेढ़ साल का बेटा है। आरोप है कि मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे
ससुरालियों ने मकान की तीसरी मंजिल पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। महिला की
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची
तब तक महिला की मौत हो चुकी थी और आरोपी फरार हो गए। सास के अनुसार विवाहिता ने
तीसरी मंजिल पर जाकर खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या की है। विवाहिता के परिजनों
ने हंगामा करते हुए सुसरालियों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। मुकदमा दर्ज करने को
लेकर पुलिस जांच पड़ताल की बात करने लगी तो परिजनों ने हंगामा करते हुए तत्काल
मुकदमा दर्ज करने को कहा। आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
है। पुलिस ने ससुर गुलबीर, सास
ज्ञानवती, देवर देवेन्द्र, बॉबी, विक्रम व विक्रम की पत्नी गीता को
नामजद किया गया है।
No comments:
Post a Comment