Thursday, August 13, 2015

दिल्ली-मेरठ के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन

दिल्ली से मेरठ के बीच यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी है। सरकार अक्टूबर से दिल्ली-मेरठ के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने जा रही है। अभी रेलवे सेफ्टी के कमिश्नर द्वारा ट्रैक की जांच कराई जा रही है और जांच का परिणाम आने के बाद जल्द ही ट्रेन सेवा शुरू कर दी जाएगी।
इसके अलावा एक बार जब इस ट्रैक को इलेक्ट्रिफाई कर दिया जाएगा तो अन्य ट्रेनों के आवागमन में भी सहूलियत हो जाएगी। रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक निरीक्षण का काम जुलाई के अंत तक समाप्त हो जाना चाहिए था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसमें कुछ देरी हो गई।
रेलवे के डेप्युटी चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर आरके सिंह ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को जानकारी देते हुए कहा, 'मेरठ से गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है और हम जांच के लिए दस्तावेज सीआरएस को सौंप रहे हैं। सीआरएस दिल्ली-मेरठ रूट पर जांच करेंगे।'
समय-सीमा के बारे में बात करते हुए आरके सिंह ने कहा कि पहले उनके सामने अगस्त के अंत तक ट्रेन संचालित करने की चुनौती थी, लेकिन तकनीकी कारणों से यह पूरा नहीं किया जा सका। अब इस रूट को अक्टूबर तक चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment