स्वंत्रता
दिवस की पूर्व संध्या पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें
9 अगस्त
की रात तेल लेने के बहाने कारोबारी के घर घुसे बदमाशों ने परिवार को बंधक बना
लिया। कारोबारी साहस दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ गया। एक बदमाश को कारोबारी ने चाटा
मार दिया तो बदमाशों चाकू से कारोबारी की हत्या कर दी। बाद में मकान से गाड़ी सहित
34 लाख
का सामान लूट कर ले गए। गुरुवार को पुलिस ने दो बदामशों को गिरफ्तार कर केस का
खुलासा किया।
चेतन्यपुरम
में 9 अगस्त
की रात तेल कारोबारी रामगोपाल अग्रवाल की हत्या और 34 लाख की लूट का पुलिस ने
गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने लिसाड़ीगेट के मजीदनगर के अबजाल और अहमदनगर
के नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की निशानदेही पर कारोबारी की लूटी हुई कार, कैश और दो तमंचे, कारतूस, चाकू आदि बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना उल्ला कासिम उसके साथी शहनवाज, गुलफाम और तीन अज्ञात
बदमाश फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने बताया कि 9 अगस्त की रात अबजाल और
उल्ला कासिम तेल लेने के बहाने कारोबारी के मकान में घुस गए। उसके बाद परिवार को
बंधक बना लिया। बाद में उनके साथी अंदर आ गए। कारोबारी ने विरोध करते हुए अबजाल के
चाटा मार दिया। जिसके बाद बदमाशों ने चाकू से कई वार किए। कारोबारी ने मौके पर ही
दम तोड़ दिया। बाद में बदमाश मकान से कार, सोने, चांदी के जेवरात नगदी
समेत 34 लाख
का सामान लूट ले गए।
No comments:
Post a Comment