Monday, November 30, 2015

गंगा स्वच्छता अभियान

आकांक्षानिरुद्ध फाउंडेशन की ओर से चौ. चरण सिंह विवि के नेताजी सुभाष चंद बोस प्रेक्षागृह में 'गंगा नदी संरक्षण में समाज की भूमिका' विषय पर हुए राष्ट्रीय संगोष्ठी में गंगा संरक्षण के लिए सभी के सहयोग का आह्वान हुआ। केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने गंगा प्लान की मौजूदा स्थिति व स्वच्छता के बाद के मॉडल को प्रस्तुत किया। वहीं जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने दो टूक कहा कि सरकार गंगा नदी को साफ कर भी दे तो तब भी इसका स्वच्छता को बनाए रखना सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है। उन्होंने हर क्षेत्र व हर वर्ग से सहयोग की अपील की।
आकांक्षा निरुद्ध फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष अनिता सिंह ने गंगा के साथ उसकी सहायक नदियों में प्रदूषण व समस्याओं को गिनाया। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने दोनों मंत्रियों का स्वागत करते हुए क्षेत्र की समस्याएं गिनाई। उन्होंने कहा कि काली नदी का जल छूना बीमारियों को आमंत्रित करने जैसा हो गया है। मेरठ से जुड़ी विकास योजनाओं पर गडकरी से तस्वीर साफ करने का निवेदन किया।
महामंडलेश्वर भैय्या दास महाराज ने कहा कि नदी किनारे स्तुति शांति देती है। स्नान से पुण्य मिलता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम अपने धर्म की प्रति समर्पित रहते हैं। उनसे ¨हदुओं को सीखना होगा। विवि कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने सभी का अभिनंदन किया। संचालन रमन त्यागी ने किया। कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल टोल समस्या, परतापुर पर गोल सर्किल निर्माण, भोला रोड व खिर्वा रोड चौराहे पर अंडर पास या फ्लाई ओवर निर्माण आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। महापौर हरिकांत अहलूवालिया, विधायक रविंद्र भड़ाना, सोमेंद्र तोमर, विनीत शारदा अग्रवाल, सुधीर चौहान, आलोक सिसौदिया, वीनस शर्मा, ललित नागदेव आदि उपस्थित रहे।
विद्यार्थी खुशी शर्मा, अक्षिता बहुगुणा को सम्मानित भी किया गया। यहां से नितिन गडकरी चाणक्यपुरी स्थित सांसद के आवास पर पहुंचे। यहां करुणेश नंदन गर्ग, अजय गुप्ता, हर्ष गोयल, सुरेश जैन रितुराज, डा. चरण सिंह लिसाड़ी, नरेंद्र राष्ट्रवादी, सुनील शर्मा, ललित नागदेव, ऋषभ, अंकित आदि ने स्वागत किया।

शुरुआत में संबोधन के दौरान फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष अनिता सिंह की तबियत बिगड़ गई। वह गिरने लगीं, जिस पर रमन त्यागी आदि ने उन्हें संभाला। उमा भारती ने अनिता सिंह के माथे पर हाथ रखकर दिलासा दी। उमा भारती ने बताया कि अनिता की पुत्री आकांक्षा व दामाद अनिरुद्ध की एकाएक हुई मौत ने उन्हें तोड़ दिया। बेटी की मृत्यु के समाचार के वक्त अनिता हरिद्वार में मेरे साथ थीं। मेरे कहने पर ही वह गंगा स्वच्छता अभियान से जुड़ीं।

Friday, November 27, 2015

पत्रकार सुबोध कुमार विनोद का निधन

पत्रकार सुबोध कुमार विनोद का निधन कल मेरठ मे हृदय गति रुकने का कारण हो गया । श्री सुबोध कुमार विनोद प्रभात दैनिक समाचार पत्र के संपादक रहे और उन्हे काम में ईमानदार माना जाता था । श्री सुबोध कुमार विनोद के दो पुत्र ( सुमित और शाशंक विनोद ) भतीजा ( अनुज विनोद ) हैं । मुखाग्नि छोटे पुत्र ने दी ।
परम पिता से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे ।
हमारी ओर से दिवंगत आत्मा को भाव भीनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि । 

'संविधान दिवस'

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से देश में पहली बार 26 नवंबर गुरुवार को 'संविधान दिवस' के रूप में मनाया गया। देश की नई पीढ़ी को संविधान से रूबरू कराने के लिए इस दिन स्कूलों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों की कड़ी में सबसे पहले प्रार्थना के समय ही छात्र-छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना पढ़ाई गई। इसके साथ ही विभिन्न स्कूलों में छात्र संसद आयोजित की गई।

गार्गी ग‌र्ल्स स्कूल में प्रधानाचार्या अनुपमा सक्सेना ने छात्राओं को संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। वेस्ट एड रोड स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कपिल सूद ने छात्रों को संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी के संस्थापक डा. भीमराव अंबेडकर सहित अन्य लोगों के बारे में बताया। केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस में आयोजित युवा संसद में विपक्षी सांसदों ने महंगाई, सुरक्षा, आतंकवाद, विदेश नीति तथा शिक्षा नीति जैसे मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश की। सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य प्रेम मेहता ने जानकारी दी। राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या विनीता गुप्ता ने बच्चों को संविधान की जानकारी दी। जसवंत मिल्स इंटर कालेज में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा. राजेश अग्रवाल ने छात्रों को संविधान की उपयोगिता के बारे में बताया।

Tuesday, November 24, 2015

वेस्ट वेजीटेबल आयल यानि ढंढेल के फायदे

हमारे देश में अधिकांश वाहन डीजल व पेट्रोल ईंधन से चलते हैं, लेकिन यदि डीजल की जगह ऐसा विकल्प आपको मिल जाए जो घर पर ही तैयार हो सकता है तो शायद आपकी खुशी का ठिकाना न रहे। इस ईंधन की खास बात यह भी है कि डीजल की अपेक्षा ज्यादा सक्षम होने के साथ-साथ कम प्रदूषण फैलाने वाला भी है।
ट्रांसलेम एकेडमी में पढने वाले कक्षा 11 के छात्र 15 वर्षीय हाíदक रस्तोगी ने डीजल का एक ऐसा होममेड विकल्प तैयार किया है जो घर की रसोई में खाना बनाने के बाद बचने वाले काले तेल से तैयार हो सकता है।
दो-तीन बार तलने के बाद बेकार हो जाता है वनस्पति तेल
दो से तीन बार खाद्य सामग्री तलने के बाद वेस्ट वेजीटेबल आयल यानि काला तेल फेंक दिया जाता है। इस काले तेल को फिल्टर करके डीजल के रूप में लाया जा सकता है। इस बचे हुए काले तेल को आम भाषा में ढंढेल भी कहते हैं।
वेस्ट वेजीटेबल आयल यानि ढंढेल के फायदे
हाíदक का कहना है कि उन्होंने इस काले तेल को कार में डीजल की जगह उपयोग में लाकर देखा तो परिणाम बेहतर निकले। डीजल की अपेक्षा निम्न ¨बदुओं फायदेमंद साबित हुआ -
1. बचे हुए काले तेल को फेंकने के बजाय उपयोग में लाना।
2. डीजल की अपेक्षा वायु प्रदूषण कम होना
3. डीजल की अपेक्षा बचे हुए पाíटकल्स कम बाहर आना
4. डीजल की अपेक्षा जहरीली गैस न निकलना
5. डीजल की अपेक्षा सस्ता पड़ना
स्लाइड पर कम मिले ब्लैक पाíटकल्स
हाíदक ने बताया कि उन्होंने वायु प्रदूषण को चेक करने के लिए डीजल व वेस्ट वेजीटेबल आयल का टेस्ट किया। एक साथ दो जनरेटर सेट में एक को डीजल से जबकि दूसरे को वेस्ट वेजीटेबल आयल से चलाया गया। दोनों के साइलेंसरों पर अलग-अलग सफेद कागज लगाए गए। वेस्ट आयल से चल रहे जनरेटर पर, डीजल से संचालित जनरेटर की अपेक्षा बेहद कम ब्लैक पाíटकल मिले। यानी वेस्ट आयल से प्रदूषण भी कम हुआ।
वेस्ट वेजीटेबल आयल से चलाई बाइक
हाíदक ने बाइक में वेस्ट वेजीटेबल आयल यानि ढंढेल को डीजल की जगह डालकर चलाया तो वह दौड़ने लगी। अपने इस प्रोजेक्ट को आगे बढाने के लिए हाíदक ने शहर के कई रेस्टोरेंटों से वेस्ट वेजीटेबल आयल एकत्र करना शुरू कर दिया है।
विज्ञान घर में तीसरा स्थान प्राप्त कर चुका है हाíदक

15 वर्षीय पीसीएम के छात्र हाíदक रस्तोगी अपने वैज्ञानिक दिमाग का लोहा विज्ञान घर में मनवा चुके हैं। ट्रांसलेम एकेडमी में आयोजित हुए वैज्ञानिक गतिविधियों पर आधारित देश के पहले शो विज्ञान घर में हाíदक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। हाíदक अपने परिवार के साथ फूलबाग कालोनी में रहते हैं। उनके पिता श्याम नारायण रस्तोगी बि¨ल्डग मैटीरियल सप्लायर हैं।

Monday, November 23, 2015

आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई

रविवार को क्षेत्र के सभी गांवों के प्रधान पद के प्रत्याशियों की बैठक करके पुलिस ने आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

जानसठ थाना क्षेत्र में कुल 26 ग्राम पंचायत हैं। सभी ग्राम पंचायत के सैकड़ों प्रत्याशियों की इंस्पेक्टर धनंजय मिश्र ने थाने में बैठक ली। उन्होंने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जहां संबंधित व्यक्ति की खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, वहीं प्रत्याशी का चुनाव भी खतरे में पड़ सकता है। कोई विकलांग या वृद्ध मतदाता को उसके ही परिजन ला सकते हैं, अन्य कोई व्यक्ति ले जाते हुए पकड़ा गया तो वह आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आएगा।

Wednesday, November 18, 2015

गगोल तीर्थ के विशाल सरोवर में हर साल हजारों श्रद्धालु सूर्य षष्ठी पर्व मनाते हैं

दैनिक जागरण का विशेष सफाई अभियान 'स्वच्छ मेरठ, स्वस्थ मेरठ' मंगलवार को पौराणिक महत्व वाले व महर्षि विश्वामित्र की तप स्थली गगोल तीर्थ पर चला। छठ पूजा से ठीक पहले हुई सफाई से वहां के हालात ही बदल गए। कुछ देर में ही पूरे क्षेत्र का कायाकल्प हो गया। वहां फैला कूड़ा, घास व झाड़ियां साफ कर दी गई। मुख्य मार्ग से लेकर पूरे तीर्थ स्थल पर चूना डाला गया व रंगोलियां बनाकर सजा दिया गया। निगम के टैंकर से छिड़काव के बाद पूरा क्षेत्र रमणीय हो गया। गंदगी से मायूस श्रद्धालुओं के चेहरे हालात बदले देख चमक गए।
गगोल तीर्थ के विशाल सरोवर में हर साल हजारों श्रद्धालु सूर्य षष्ठी पर्व मनाते हैं। छठ पूजा करते हैं। दैनिक जागरण के इस विशेष सफाई अभियान का उद्देश्य भी यही था कि यहां छठ पूजा करने के लिए दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं की पूजा को सुगम बनाया जा सके। जागरण के प्रयास सफल रहे। मंगलवार को दिन निकलते ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रेम सिंह के निर्देशन तथा सफाई व खाद्य निरीक्षक विकास लोहरा के नेतृत्व में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का विशेष दस्ता विभिन्न वाहनों व जेसीबी मशीन के साथ वहां पहुंच गया। अभियान के दौरान महापौर हरिकांत अहलूवालिया तथा दैनिक जागरण के समाचार संपादक मनोज झा ने सफाई कार्य का निरीक्षण किया।
गगोल तीर्थ के सरोवर पर दो ओर पक्के पत्थर लगे हैं लेकिन दो ओर ईंट का खड़ंजा बना है। जहां घास व झाड़ियां उग जाती हैं। कुछ समय पहले तक वेदी बनाने के लिए साफ स्थान की तलाश कर रहे श्रद्धालुओं ने सफाई होते ही धड़ाधड़ वेदियां बनानी शुरू कर दी।

दैनिक जागरण के सफाई अभियान के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं के चेहरे खुशी से चहक रहे थे। शेर सिंह ने कहा कि यहां छठ पूजा करना सौभाग्य की बात है। लेकिन यहां के हालात मन को अस्थिर कर रहे थे। अपर्णा ने कहा कि दैनिक जागरण के विशेष सफाई ने यहां छठ पूजा को सुगम बना दिया है। लाल सिंह पाल ने कहा कि गगोल तीर्थ के विशाल सरोवर में छठ पूजा करने का अलग ही आनंद है। बाबूराम ने कहा कि सफाई के लिए पूरे देश में अलख जगा रहे दैनिक जागरण ने यहां सफाई अभियान चलाकर बड़ी समाज सेवा की है। तीर्थ स्थल पर रहने वाले बाबा रघुवर ने कहा कि दैनिक जागरण की सफाई को लेकर जागरूकता का असर दिखाई देने लगा है। गगोल तीर्थ के पुजारी रामदास ने कहा कि शहर से काफी दूर स्थित यह तीर्थ उपेक्षित रहता है। दैनिक जागरण के एक दिन के प्रयास से तीर्थ के हालात में काफी परिवर्तन आ गया।

Monday, November 16, 2015

पुरुषार्थ और भाग्य पर जोरदार बहस

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में चल रहे व्यास समारोह में रविवार को पुरुषार्थ और भाग्य पर प्रतिभागियों ने जोरदार बहस की। संस्कृत विभाग की ओर से बृहस्पति भवन में आयोजित अंतरविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने संस्कृत में अपनी बात रखी।
पहले सत्र में आयोजित प्रतियोगिता में दयावती मोदी अकादमी के उमंग बालियान, तेजस श्रीवास्तव, केएल इंटरनेशनल की शताक्षी, ऋषिका, दीवान पब्लिक स्कूल की सुरभि, नव्या जैन, नानकचंद शिक्षा सदन की सोनिया, श्रुति ने हिस्सा लिया। विषय 'निश्चय ही पुरुषार्थ के द्वारा भाग्य का अतिक्रमण नहीं किया जा सकता है' रहा। जिस पर पक्ष में बोलते हुए प्रतिभागियों ने संस्कृत के श्लोक व तथ्यों के आधार पर बताया कि अगर मनुष्य का भाग्य प्रबल नहीं है तो पुरुषार्थ व्यर्थ है, जबकि विपक्ष में बोलते हुए प्रतिभागियों ने कहा कि मनुष्य ही अपने भाग्य का निर्माता है, पुरुषार्थ से वह भाग्य को बदल सकता है। इस अवसर पर डा. द्विवेदीनाथ त्रिपाठी, डा. सूर्यनारायण गौतम, डा. सुमंत दास, डा. सरिता रस्तोगी, डा. हरिप्रसाद दूबे, डा. राजबीर मौजूद रहे। संचालन अलका ने किया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में केएल इंटरनेशनल की टीम विजेता रही। प्रथम स्थान पर शताक्षी, दूसरे पर ऋषिका और तीसरे स्थान पर उमंग बालियान रहे।
व्यास समारोह में दूसरे सत्र में शोध संगोष्ठी पर महाभारत पर चर्चा की गई। इसमें सुधकराचार्य त्रिपाठी ने महाभारत के दीर्घ जीवनम पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। डीजे कालेज बड़ौत की डा. रुचि गुप्ता ने महाभारत में नीति तत्व की विवेचना की। डा. कृष्ण नारायण पांडेय ने उस काल के भूभाग और राजाओं का उल्लेख करते हुए अखंड भारत के स्वरूप को बताया। डा. द्वारिका नाथ त्रिपाठी ने महाभारत में संगीत के तत्वों को खोजा। डा. हरिप्रसाद ने भी शोध प्रस्तुत किया।

व्यास समारोह के तीसरे सत्र में मध्यप्रदेश के रीवा से आए डा. सूर्यनारायण गौतम ने घंटानाद की कथा सुनाई। एमए की छात्रा ज्योति ने द्रोपदी के चीरहरण, श्रीकृष्ण के बारे में बताया। व्यास समारोह में शाम को कवि समवाय को प्रस्तुत किया गया। डा. पूनम लखनपाल ने दंडक छंद प्रस्तुत किया।

Friday, November 13, 2015

बच्चों ने मनाया बाल दिवस व दीपावाली

महलका स्थित विजय एकेडमी में मंगलवार को दीपोत्सव पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य नवीन नागर ने बताया कि दीपोत्सव पर मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई। विजेता बच्चों को मैनेजर डीवी ¨सह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
बच्चों ने मनाया बाल दिवस व दीपावाली

गढ़ रोड स्थित शिव शक्ति विहार के जेपी पब्लिक स्कूल में दिवाली एवं बाल दिवस का आयोजन किया गया। स्कूल की शिक्षिकाओं ने दीपों के त्यौहार से बच्चों को अवगत कराया। साथ ही बच्चों को बाल दिवस का महत्व भी समझाया गया। बच्चों ने इस अवसर पर रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल की ओर से बच्चों को उपहार भेंट कर दिवाली की शुभकामनाएं दी गईं।

Thursday, November 12, 2015

दिवाली पर छावनी में नई परंपरा शुरू

मंगलवार को छोटी दिवाली पर छावनी में नई परंपरा शुरू हुई। इस मौके पर माल रोड पर कैंट बोर्ड के कमांडर और सीइओ ने मिट्टी के दीये जलाकर लोगों को ग्रीन दिवाली का संदेश दिया। छावनी परिषद की ओर से पहली बार इस तरह सामूहिक रूप से दीप जलाने का कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसके माध्यम से लोगों को पर्यावरण के अनुकूल दिवाली मनाने का संदेश दिया गया। माल रोड पर शाम को पौने छह बजे बोर्ड अध्यक्ष व सब एरिया कमांडर मेजर जनरल सुनील यादव अपने परिवार सहित पहुंचे। मेजर जनरल ने दीये जलाकर सभी को दीपावली की शुभकामना दिया। सीइओ राजीव श्रीवास्तव भी कार्यक्रम में शामिल हुए। माल रोड टैंक चौराहे के पास मिट्टी के दीये जलाए गए। माल रोड को जगमग करने के लिए दिल्ली से 2500 दीये मंगाए गए थे, जिसमें विशेष प्रकार का मोम लगा हुआ था। करीब डेढ़ घंटे तक पूरा माल रोड दीयों की रोशनी से जगमग रहा। इस दौरान उपाध्यक्ष बीना बाधवा, सदस्य रिनी जैन, अनिल जैन, मंजू गोयल, धमेंद्र सोनकर, विपिन सोढ़ी आदि ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। माल रोड पर दीये जलाने के साथ ही सभी लोगों ने माल रोड पर लगाए गए सफेद होर्डिग पर हैप्पी दिवाली का संदेश भी लिखा। इस मौके पर कैंट बोर्ड के कर्मचारी, सेना के जवान और शाम को टहलने वाले लोग भी शामिल रहे।

Tuesday, November 10, 2015

शुभकामनायें

साथियों ,

आप सभी को तथा सभी के परिवार को  मेरी और मेरी पत्नी की ओर से दीपावली की  हार्दिक शुभकामनायें

Monday, November 9, 2015

तमाम दावे रविवार को यात्रियों की भीड़ के आगे ध्वस्त

रोडवेज के तमाम दावे रविवार को यात्रियों की भीड़ के आगे ध्वस्त हो गए। त्योहार पर घर जाने वालों की जबरदस्त भीड़ के साथ परीक्षार्थियों के आगे रोडवेज की व्यवस्था चरमरा गयी। कई रूटों पर बसें न मिलने पर यात्रियों ने हंगामा किया। वहीं बस में सीट पाने के लिए मारामारी मची रही। यात्री बसों की छत व गेट पर लटककर सफर करने को मजबूर हुए।
रविवार को लेखपाल की परीक्षा थी, जिसके चलते हजारों परीक्षार्थी मेरठ आए हुए थे। वहीं फेस्टिव सीजन की शुरुआत के चलते भी यात्रियों की जबरदस्त भीड़ बस अड्डों पर उमड़ी। भैंसाली बास अड्डे पर दोपहर में मारामारी के हालात हो गए। हस्तिनापुर, बागपत, मवाना, बिजनौर के साथ ही नोएडा के लिए बसें नहीं मिलने से हालात बिगड़े। बस में सीट पाने के लिए यात्रियों में मारामारी मची रही।
कई रूटों की बसें जैसे ही पहुंचती यात्री खिड़कियों से घुसते या सामान फेंककर सीट कब्जाते। इस दौरान कुछ यात्री आपस में भी भिड़ गए। सोहराबगेट बस अड्डे पर भी हापुड़, बुलंदशहर, गढ़मुक्तेश्वर व मुरादाबाद आदि रूटों पर यात्री भीड़ के आगे रोडवेज बसें नहीं मिल पायीं। इस पर यात्रियों ने हंगामा किया।

बस अड्डा प्रभारियों ने जैसे-तैसे यहां-तहां की बसें भीड़ वाले रूटों पर लगाकर व्यवस्था संभाली। वहीं एआरएम बीपी अग्रवाल ने बताया कि रविवार को शहरभर में यातायात व्यवस्था चौपट हो गयी और जाम लगा। जाम में बसें फंस गयी, जिसके चलते दिक्कते हुई।

Friday, November 6, 2015

तिलकपुरम कसेरू बक्सर में पंचायत

प्रतिकर की मांग को लेकर आंदोलनरत तीनों योजनाओं के किसानों के सब्र का बांध अब टूट गया है। गुरुवार शाम को खराब मौसम के दौरान तिलकपुरम कसेरू बक्सर में पंचायत की गई। इसमें किसानों ने प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए निर्णायक जंग का ऐलान कर दिया। किसान एमडीए परिसर व अफसरों के आवास पर तालाबंदी व धरना देंगे तो वहीं महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी एमडीए अफसरों को विरोध स्वरूप चूडियां भेंट करेगी।

गुरुवार को तिलकपुरम कसेरू बक्सर में किसानों ने पंचायत की। इसमें लोहियानगर, वेदव्यासपुरी व गंगानगर के किसानों ने हिस्सा लिया। किसानों ने कहा कि एमडीए व प्रशासन ने दीपावली से पहले तोहफा देने का वादा दिया था। लेकिन दीपावली में अब कुछ ही दिन बाकी हैं लेकिन अभी तक बोर्ड बैठक कर निर्णय नहीं हो पाया है। आरोप लगाया कि प्रशासन किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रहा है। पदाधिकारी तेजपाल ¨सह, मास्टर वीरबल, जयप्रकाश, हरविन्द्र ¨सह, नसीम अहमद उर्फ चंदन, टीनू बंसला, किरनपाल आदि मौजूद रहे।

Wednesday, November 4, 2015

'जांबाज' टीम बुलेट पर करतब दिखाने में माहि

सरहद के पहरेदार ये असल जांबाज। जान हथेली पर रखना और हौसलों की आदत के चलते इनकी टीम को ही जांबाज टीम के नाम से पुकारा जाता है। मुल्क की सरहद पर हल हाल में पहरेदारी के अलावा इन जांबाजों की एक और खतरे से लिपटी हुई अहम जिम्मेदारी होती है। सरहद के कई दुर्गम इलाकों में रेडियो संपर्क तक नहीं हो पाता। इन हालात में ये जांबाज गोपनीय संदेश एक चौकी से दूसरी चौकी तक पहुंचाते हैं। जांबाज टीम का हिस्सा बने 76 जवानों की इस टोली का जुनून और जज्बा सलाम ठोकने लायक है।
सीमा सुरक्षा बल की 'जांबाज' टीम बुलेट पर करतब दिखाने में माहिर है। राजपथ पर अद्वितीय प्रदर्शन कर अमेरिका के राष्ट्रपति की शाबासी हासिल कर चुके 'जांबाज' इतने तक ही सीमित नहीं है। बार्डर पर भी इस टीम का देश की सुरक्षा और सीमा सुरक्षा बलों के संदेशों को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका होती है। सीमा सुरक्षा बल में 25 वर्ष पूर्व 'जांबाज' टीम का गठन इसी उद्देश्य के लिए किया गया था। बीएसएफ इंस्पेक्टर और टीम लीडर इंस्पेक्टर अवशेष सिंह ने बताया कि सरहद पर कई जगह वायरलेस रेडियो काम नहीं करती है। इसके अलावा कई गोपनीय संदेश रेडियो के माध्यम से नहीं भेजे जाते। सरहद के दुर्गम इलाकों में बनी चौकियों तक इन गोपनीय संदेशों को पहुंचाने के लिए इस टीम को बनाया गया था। बीएसएफ के चुने हुई राइडर को चयन के बाद इन्हें 'जांबाज' के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है और इसके बाद सरहद पर लगाया जाता है। इस तरह से 'जांबाज' टीम देश की सुरक्षा और गोपनीयता में अहम है।
'जांबाज' टीम में ज्यादातर ऐसे राइडर हैं, जिनका बाइक राइडिंग शौक और जुनून है। बीएसएफ में आने के बाद उन्हें देशसेवा का भी मौका मिल गया। टीम में शामिल इंस्पेक्टर अवधेश सिंह निवासी गोरखपुर, कांस्टेबल दुर्बेश बाबू निवासी मैनपुरी यूपी, कांस्टेबल अर्जुन सिंह निवासी इंदौर, कांस्टेबल अशोक दीक्षित निवासी भिंड(मध्यप्रदेश), कांस्टेबल उदय प्रताप निवासी भिंड और कांस्टेबल मुत्थू कुमार निवासी तमिलनाडु इसी कड़ी का हिस्सा हैं।
चार नवंबर यानी बुधवार को होने वाले अपने कार्यक्रम के लिए जवानों ने मंगलवार को भी पुलिस लाइन फिल्ड में जमकर पसीना बहाया। इस दौरान डॉग ब्रोजो(ट्रेकर) ने अपना जलवा दिखाया। ब्रोजो किसी भी गंध को सूंघकर उसका पीछा करने में माहिर है। सीमा पर ब्रोजो ने कई बार आतंकियों को ट्रेक किया है। सात डॉग की ये टीम सीमा पर रहती है और इसे विशेष रूप से यहां कार्यक्रम के लिए बुलवाया गया है।

पुलिस लाइन में बीएसएफ के कार्यक्रम का समय चार नवंबर यानी बुधवार को शाम चार से 5.30 बजे होगा। पांच नवंबर यानी गुरुवार को सुबह नौ बजे से 10.30 बजे स्कूली बच्चों के लिए प्रदर्शन होगा। इसके अलावा शाम को 4 से 5.30 बजे कार्यक्रम होगा। स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में बीएसएफ के एडीजी रजनीकांत मिश्र भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

Monday, November 2, 2015

जनता ने उठाया खुद सफाई का बीड़ा

नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के प्रयास में प्रत्येक वर्ष चलने वाले दैनिक जागरण के विशेष सफाई अभियान का श्रीगणेश रविवार को शहर की सबसे पुरानी कालोनी साकेत व उससे सटी मानसरोवर कालोनी से हुआ। अभियान के माध्यम से दोनों कालोनियों में विशेष सफाई हुई। सड़कें व नालियां साफ हो गई। खराब स्ट्रीट लाइटें जलने लगीं। अन्य समस्याओं के समाधान का महापौर व निगम अफसरों ने आश्वासन दिया। उन्होंने पूरे क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों से स्वच्छता की अपील की।
दैनिक जागरण के विशेष सफाई अभियान के तहत रविवार को दिन निकलते ही नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का विशेष दस्ता साकेत और मानसरोवर की गलियों में फैल गया। कुछ देर में ही उन्होंने सभी सड़कों को झाड़ू लगाकर चमका डाला। कूड़े के ढेर गायब कर दिए गए। सभी प्रमुख चौराहों और गलियों के मोड़ पर चूना डलने के बाद कालोनियां दमक उठी। पथ प्रकाश विभाग की टीम ने दोनों कालोनियों की खराब स्ट्रीट लाइटों को जला दिया। महापौर हरिकांत अहलूवालिया के नेतृत्व में नगर निगम के मुख्य अभियंता कुल भूषण वाष्र्णेय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रेम सिंह, प्रभारी उप नगर आयुक्त दिनेश यादव समेत तमाम अफसरों, साकेत सोसायटी के निदेशक व विभिन्न पदाधिकारियों के साथ कालोनी के निवासियों व दैनिक जागरण की टीम ने दोनों कालोनियों में रैली निकालकर लोगों से अपने आसपास स्वच्छता रखने की अपील की। दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी मनोज झा, महाप्रबंधक विकास चुघ, सिटी इंचार्ज दिनेश दिनकर व ब्रांड हेड अरुण तिवारी ने महापौर व निगम अफसरों का स्वागत किया।
महापौर के सामने रखी समस्याएं
इस दौरान मेरठ सहकारी आवास समिति के निदेशक शशांक शर्मा, संतोष पंवार, बीना रस्तोगी, अभिनव यादव, अजय रस्तोगी, डा. एस के त्यागी, दिनेश चौधरी, राजीव आनंद आदि ने ज्ञापन सौंपकर साकेत कालोनी की विभिन्न समस्याएं महापौर के सामने रखी। उन्होंने कालोनी की सड़कों को दो मीटर चौड़ा करके उनका सुदृढ़ीकरण कराने, सड़कों पर रात में चमकने वाली सफेद पंट्टी व रिफ्लेक्टर (कैट आई) लगवाने, खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने तथा विभिन्न पार्को व अन्य स्थानों पर नई लाइटें लगवाने, चोक सीवर लाइनों की सफाई कराने की मांग की। मानसरोवर की ओर से पूर्व पार्षद ललित नागदेव ने बताया कि कालोनी की मुख्य सड़क टूटी बदहाल है। उसका निर्माण आवश्यक है, कालोनी में सफाई नियमित नहीं होती। कूड़े के ढेर लगा रहते हैं। सीवर लाइनों का पानी सड़कों पर बहता रहता है। मानसरोवर की खराब स्ट्रीट लाइटें भी ठीक कराने की उन्होंने मांग की। महापौर ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
मानसरोवर की सड़क बनेगी
महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने बताया कि साकेत की कुछ सड़कें बनाने के प्रस्ताव प्रक्रिया में हैं। उन्होंने मानसरोवर की मुख्य सड़क के निर्माण कराने की घोषणा की। धनवंतरी अस्पताल के बराबर वाली सड़क पर कूड़ाघर बन जाने की समस्या का समाधान कराने भी महापौर ने वादा किया।
जल निगम ने किया नरक
सीवर लाइन के लिए पूरे शहर की सड़कों को खोदकर डाल देने वाले जल निगम ने फिर से साकेत में गोल मार्केट के सामने गहरी खुदाई करके रास्ता बाधित कर दिया है। नागरिकों की शिकायत पर महापौर ने जल्द जल निगम के अफसरों को तलब करने तथा सुधार कराने का वादा किया।
डी ब्लाक बना मिसाल
साकेत कालोनी की कई सड़कों का नगर निगम ने निर्माण कराया है। लेकिन डी ब्लाक के लोगों ने उसमें चार चांद लगा दिए। वहां के लोगों ने आपस में धनराशि एकत्र करके ब्लाक की सड़कों पर रात में चमकने वाली रेडियम की सफेद पंट्टी, रेडियम लाइटें लगवा दी तथा अन्य सौंदर्यीकरण का कार्य कराया। यह ब्लाक मिसाल बना है।
जनता ने उठाया खुद सफाई का बीड़ा
 विशेष सफाई अभियान से आए बदलाव से खुश साकेत व मानसरोवर की जनता ने सफाई का बीड़ा खुद उठाने की घोषणा की। संतोष पंवार ने कहा कि दैनिक जागरण के प्रयास सफल होंगे। शहर की जनता सफाई के लिए जागरूक होगी। बीना रस्तोगी ने कहा कि स्वच्छता के माध्यम से ही अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना की जा सकती है। शशांक शर्मा ने कहा कि साकेत में सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की जरूरत है। नंदकुमार ने कहा कि एक दिन के अभियान ने ही कालोनी की रंगत बदल डाली। पंकज जैन ने कहा कि जनता को खुद भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। नागरिक यदि कूड़े को एकत्र करके रखें और निगमकर्मियों को सौंप दें तो गंदगी की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकती है। जवाहर लूथरा ने कहा कि धनवंतरी अस्पताल के बराबर में पूरी कालोनी का कूड़ा डाल दिया जाता है। कालोनी में कूड़ाघर बनाने की उन्होंने मांग की। मानसरोवर निवासी पूर्व पार्षद ललित नागदेव ने कहा कि आपसी सहयोग से ही गंदगी की समस्या से निजात पाई जा सकती है। पूरी जिम्मेदारी नगर निगम पर ही डाल देने से काम चलने वाला नहीं है। कालोनी की सीवर लाइनों की सफाई की उन्होंने मांग की। एमएस जैन ने कहा कि खराब स्ट्रीट लाइटों ठीक होने की बात कही। चमकेगी कंकरखेड़ा की डिफेंस एन्क्लेव कालोनी

दैनिक जागरण के विशेष सफाई अभियान का दूसरा पड़ाव सोमवार को कंकरखेड़ा की डिफेंस एन्क्लेव कालोनी में होगा। अभियान के दौरान यहां विशेष सफाई कार्य होगा। महापौर, नगर निगम के अफसर, जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी इस अभियान में शामिल होंगे।