Sunday, November 30, 2014

मंदिर से भगवान महावीर की मूर्ति और अन्य कीमती सामान चुराया

कर्ज के कारण जैन मंदिर के पुजारी ने ही मंदिर से भगवान महावीर की मूर्ति और अन्य कीमती सामान चुराया था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पुजारी को गिरफ्तार कर चुराई गई मूर्ति समेत अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिसकर्मियों को जैनसमाज की ओर से एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

थाना इंचौली क्षेत्र के गंगानगर ए ब्लॉक स्थित जैन मंदिर से 28 नवंबर की दोपहर भगवान महावीर की रत्नजड़ित मूर्ति, सोने और चांदी के 40 किलों वजन के पात्र चोरी हो गए थे। इस घटना को लेकर जैन समाज में भारी रोष था। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच और थाना इंचौली पुलिस ने संयुक्त रूप से पड़ताल शुरू कर दी थी। एसपी क्राइम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात का खुलासा किया कि चोरी के मामले में मंदिर के पुजारी योगेंद्र जैन को रविवार की सुबह बहचोला तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी आरए ने बताया कि योगेंद्र ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी आय कम थी और खर्च ज्यादा था, जिस कारण उस पर एक लाख का उधार हो गया था। मंदिर में होने वाले चढ़ावे और मूर्ति को देख उसके मन में लालच आ गया और उसने इन्हें चुराकर उधार से मुक्ति पाने का प्लान बनाया। उसने मंदिर के दोनों दरवाजों की नकली चाबी तैयार बनवा ली थी। 28 नवंबर की दोपहर करीब 12:30 बजे मौका देखकर उसने सारा समान मंदिर से निकाल लिया था। एसपी आरए ने बताया कि योगेंद्र की निशानदेही पर मूर्ति समेत चोरी हुआ सारा सामान बरामद कर लिया गया है।

Saturday, November 29, 2014

4 दिनों में हॉरर किलिंग के तीन मामले

मेरठ के अगल-अलग क्षेत्रों में लगातार 4 दिनों में हॉरर किलिंग के तीन मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार को गंगनहर से गर्भवती युवती का शव मिला। गुरुवार देर शाम उसकी शिनाख्त हो पाई। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती के भाइयों ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर शव को गंगनहर में बहा दिया था। पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस का कहना है कि मंगलवार दोपहर हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव किशोरपुर में गंगनहर से एक युवती का शव मिला। जब उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई तो उसकी फोटो अखबारों में छपवाए गए। गुरुवार को शव की शिनाख्त मवाना के पहाड़पुरी की रहने वाली युवती के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों और गांववालों से पूछताछ की तो मामला हॉरर किलिंग का निकला। परिजनों ने बताया कि युवती के पिता ओमी ने दूधली गांव में जमीन ठेके पर लेकर उस पर फसल बो रखी थी। युवती वहां खेत में काम करने जाती थी। इसी दौरान दूधली निवासी एक युवक से प्रेम हो गया। वह गर्भवती भी हो गई। इस पर घरवालों ने उससे पूछताछ की तो उसने अपने प्रेम प्रसंग के बारे में उन्हें बता दिया। मामला सामने आने पर युवती के भाइयों ने उसे मौत के घाट उतारने का मन बना लिया।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को युवती का भाई सोनू, तहेरा भाई भूरे और उसका दोस्त धर्मपाल उसे रिश्तेदारी में छोड़ने के बहाने बाइक से गांव से चले थे। वे युवती को लेकर गंगनहर पहंचे और वहां तीनों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को गंगनहर में फेंक दिया था। पुलिस अब हत्यारों की तलाश कर रही है। 24 नवंबर को थाना जानी क्षेत्र में एक युवक ने अपनी बहन की हत्या कर दी थी। 25 नवंबर को दौराला थाना क्षेत्र में बहन के दूसरे संप्रदाय के युवक से प्रेम विवाह करने पर उसके भाइयों ने उस पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

Wednesday, November 26, 2014

वकील बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना देंगे

करीब छह दशक से वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रहे वकील बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना देंगे। केंद्रीय संर्घष समिति के चेयरमैन डीडी शर्मा का दावा है कि वेस्ट यूपी से करीब 7000 वकील बुधवार को जंतर-मंतर पहुंचेंगे। संसद के घेराव के मुद्दे पर उनका कहना है कि आगे की रणनीति दिल्ली में तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में दिल्ली के वकील भी साथ देंगे।
शर्मा का दावा है कि केंद्र के कुछ मंत्रियों के अलावा लगभग सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से उन्हें समर्थन मिल रहा है। धरना देने के बाद वकील केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल की अगुवाई में कानून मंत्री को ज्ञापन देने की तैयारी में हैं। 50 बसों में सवार होकर करीब 7000 वकील जंतर-मंतर पहुंचेंगे। दिल्ली के सभी बार एसोसिएशन के सदस्यों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि दिल्ली के सभी वकील भी बुधवार को उनके साथ धरने में शामिल होंगें।

डीडी शर्मा के अनुसार जंतर मंतर पर धरना-प्रर्दशन करने के बाद वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान और मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल के साथ संसद भवन जाकर सदानंद गौड़ा और जनरल वीके सिंह को ज्ञापन देगा। उनका कहना है कि कांग्रेस, जनता दल, आरएलडी, बीएसपी समेत कई अन्य दलों का भी उन्हें सर्मथन मिल रहा है। राजनीतिक दलों के अलावा व्यापार संघ, छात्र, इनकम टैक्स कर्मचारी असोसिएशन का सर्मथन भी प्राप्त हो गया है। उनका कहना है कि उनकी लड़ाई वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट के बेंच की स्थापना को लेकर है।

Monday, November 24, 2014

अंधाधुंध फायरिंग

मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान कस्बा मवाना के निलोहा गांव में हत्या के आरोप में जेल मे बंद युवक से मिलकर गांव लौट रहे उसके पिता और भाई पर आधा दर्जन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसके बेटे ने जांघ में गोली लगने के बावजूद भागकर अपनी जान बचाई। बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए गांववालों ने मवाना-खुर्द मार्ग पर टैक्टर-ट्रॉली में शव रखकर घंटों जाम लगाए रखा। अपनी मांगें पूरी होने के आश्वासन के बाद ही वे रास्ते से हटे।
कवाल में भड़के दंगों की लपेट मे जब पूरा मुजफ्फरनगर आ गया था, उसी समय इसकी तपिश मेरठ के कस्बा मवाना के निलोहा गांव तक भी पहुंची थी। गांव के मुंशी की हत्या होने से पूरे गांव में तनाव फैल गया था। पुलिस ने मुंशी की हत्या के आरोप में गांव के ही सोनू पुत्र नरेंद्र और अश्विनी को जेल भेज दिया था। रविवार को नरेंद्र अपने बेटे मोनू के साथ जेल में बंद अपने बेटे सोनू से मिलने मेरठ जेल गया था। बताया जा रहा है कि जब दोनों वापस गांव लौट रहे थे तो निलोहा के रास्ते में करीब आधा दर्जन हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और उन पर गोलियां बरसा दीं। गोली लगने से लहूलुहान नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मोनू वहां से भाग निकलने में सफल रहा।

घटना की सूचना कुछ ही देर में पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। क्षेत्र के लोगों ने नरेंद्र के शव को ट्रैक्टर पर रखकर मवाना खुर्द मार्ग पर जाम लगा दिया। मामला दो संप्रदाय और मुजफ्फरनगर के दंगों के मामलों से जुड़ा होने के कारण पुलिस के आला अधिकारी भारी मात्रा में फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। घंटों अधिकारी गांववलों को समझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन गांववालों की नाराजगी कम होती नहीं दिखी। बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की काफी मान मनौव्वल के बाद गांववालों ने उनके समक्ष तीन मांगे रखीं। उनकी मांग है कि जेल में बंद सोनू को पिता के अंतिम संस्कार के लिए पैरोल पर रिहा किया जाए। हमलावरों की तीन दिनों के अंदर गिरफ्तारी हो। मरने वाले के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाए। अधिकारियों की ओर से अश्वासन दिए जाने के बाद गांववालों ने जाम खोला।

Friday, November 21, 2014

50 कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज

सीसीएस यूनिवर्सिटी के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की समस्या और बढ़ गई है। 500 वेतनभोगी कर्मचारियों को अवैध घोषित किए जाने के मामलें में विवि प्रशासन पहले ही 50 कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज करा चुका है। गुरुवार को अपनी समस्या का हल ढूढ़ने डीएम कार्यालय पहुंचे थे। वहां पुलिस ने उनके एक साथी पर सीओ सिविल लाइंस के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए हिरासत में ले लिया। कर्मचारियों ने आरोप को गलत बताया है। सीओ का कहना है कि उन्होंने सीनियर्स को मामले की जानकारी दे दी है।

बताया गया है कि सीसीएसयू के वीसी ने विवि के 500 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की डीए की मांग पर एक कमिटी का गठन किया था। अखबार में खबर छपी कि विवि के कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रभाष द्विवेदी ने 12 साल पहले हुई इन कर्मचारियों की नियुक्ति को नियमों के खिलाफ बताया है। कर्मचारियों ने विवि में जमकर हंगामा और प्रर्दशन करते हुए अधिकारियों को भगा दिया। बुधवार को कार्यवाहक रजिस्ट्रार ने कर्मचारियों को पत्र लिखकर विवि में अनुशासनहीनता की बात कही। साथ ही यह भी लिखा कि विवि ने कर्मचारियों को कभी अवैध नहीं कहा है। इस घटना के बाद सीसीएस यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार की तहरीर पर कर्मचारी कपिल शर्मा, रमेश यादव, मुकेश त्यागी व शिवकुमार समेत थाने में 50 लोगों के खिलाफ मारपीट करने और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। कर्मचारी संगठन ने वीसी को ज्ञापन देकर कार्यवाहक रजिस्ट्रार को हटाने और वित अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की। कोई सुनवाई न होने पर गुरुवार को वे डीएम से मिलकर अपनी समस्या का समाधान के लिए पहुंचे। समाधान तो मिला नहीं, नई समस्या जरूर मिल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tuesday, November 18, 2014

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक छात्र और बुजुर्ग शामिल हैं। बड़ौत-मेरठ मार्ग पर बरनावा बस स्टैंड के पास रविवार सुबह सड़क पार कर रहे शाद मौहम्मद (10) की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। वहीं एक अन्य घटना में शनिवार शाम डौला में सड़क पार कर रहे मनोज (55) की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इसके अतिरिक्त

बड़ौत निवासी कांग्रेस नेता सुरेश राणा की हत्या के मामले में पुलिस ने उनके चाचा सहित 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लगभग 15 दिन पहले मवाना गंगनहर पर कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार प्रापर्टी विवाद में 2 लाख की सुपारी देकर हत्या कराने का सुराग मिला है। हत्या में शामिल अन्य लोगों का भी लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Monday, November 17, 2014

आरोपी की जमकर पिटाई

रिश्ते के मामा पर 8 साल की बच्ची को मोबाइल पर अश्लील क्लिप दिखकर कई दिनों तक रेप करने का आरोप है। जब इस मामले की जानकारी बच्ची के पैरंट्स को हुई तो उन्होंने आरोपी को ढूंढ निकाला और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस से कोई मदद न मिलने के बाद मां ने आरोपी की पिटाई कर दी। इसके बाद उन्होंने अरोपी की तरफ से अपने परिवार के सामने अपना जुर्म कबूल करने की शर्त पर उसे स्टोर रूम में बंद कर दिया। शनिवार सुबह आरोपी के गले से खून निकल रहा था। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने रेप का मुकदमा दर्ज कर पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया है। 
झारखंड निवासी शख्स गंगानगर जोनल पार्क के पास बन रहे फ्लैट में राजमिस्त्री का काम करता है। वहीं, वह अपनी पत्नी और आठ साल की बच्ची के साथ रहता है। मजदूरी करने के बावजूद वह अपनी बच्ची के उज्जवल भविष्य के लिए उसे एक इंगलिश मीडियम स्कूल में पढ़ा रहा था। एक माह पहले उसके गांव का रहने वाला 38 साल का बद्री राणा ने उसके पास पहुंचा। बच्ची के पिता ने उसे राजमिस्त्री के काम में लगा लिया। बद्री दूर के रिश्ते में बच्ची का मामा लगता है, इसलिए उसने उसे अपने साथ ही रहने के लिए कह दिया। थोड़े दिन बाद बद्री राणा गांव जाने के बात कह कर वहां से चला गया। इसके बाद बच्ची की तबीयत अचानक खराब हो गई। डॉक्टरों को दिखाया तो पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है। इस पर जब बच्ची से पूछा गया तो उसने बताया कि जब उसके माता-पिता काम पर चले जाते थे और वह स्कूल से लौटने के बाद घर पर अकेली होती थी, उस समय बद्री उसे मोबाइल पर अश्लील क्लिप दिखाकर वैसा ही करने को कहता था। मना करने पर या किसी को बताने पर वह उसके माता पिता को जान से मारने की धमकी देता था। बच्ची का कहना है कि 6-7 दिनों तक बद्री ने उसके साथ रेप किया है। 
इस बात की जानकारी मिलने पर बच्ची के पिता ने गांव में पता किया तो पता चला कि बद्री गांव नहीं पहुंचा है। शुक्रवार को उसे पता चला कि बद्री रोहटा रोड पर बन रही एक बिल्डिंग में काम कर रहा है। इस पर वह अपनी पत्नी के साथ निर्माणाधीन फ्लैट के मालिक की कार में बैठकर शुक्रवार को वहां पहुंचा। बद्री को कार में डालकर उसे अपने घर ले आया। उसने गंगानगर पुलिस चौकी को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने थाने पर जाने या फिर समझौता करने की सलाह देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। इस पर गुस्से में पीड़िता की मां ने डंडा उठा लिया और आरोपी की जमकर पिटाई की। 

पीड़िता की मां का कहना है कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए माफी मांगनी चाही। इस पर उन्होंने शर्त रखी की अगर वह अपनी पत्नी और परिवार के सामने अपना गुनाह कबूल कर लेगा तो वे उसे माफ कर देंगे। आरोपी ने उनकी शर्त मानते हुए अपने परिजनों को फोन कर मेरठ पहुंचने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी को वहीं स्टोर रूम में बंद कर दिया गया। शनिवार की तड़के करीब चार बजे बद्री की गर्दन से खून निकल रहा था। बद्री का आरोप है कि उसकी गर्दन पीड़ित बच्ची के पैरंट्स ने काटने की कोशिश की है। वहीं, पैरंट्स ने इससे इनकार किया है। पुलिस जांच कर रही है।

Saturday, November 15, 2014

हॉस्टल में खाने को लेकर मेस कर्मचारियों और छात्रों के बीच विवाद

सीसीएस यूनिवर्सिटी के कैंपस स्थित हॉस्टल में खाने को लेकर मेस कर्मचारियों और छात्रों के बीच चल रहे विवाद ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि ब्रेकफास्ट के लिए मेस में आए छात्रों को मेस कर्मचारियों और बाहर से आए कुछ युवकों ने मेस में बंद कर बुरी तरह पीटा, कुछ छात्र चोटिल हो गए।
इस दौरान एक बाइक में आग लगा दी गई। घटना को लेकर छात्रो में भारी रोष है। वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मासले पर बात करने से कतरा रहा है। हालांकि वह मामले की जांच कराने की बात कह रहा है।न्यू बॉयज हॉस्टल के मेस में शुक्रवार सुबह कुछ छात्र ब्रेकफास्ट के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वहां पहले से ही कुछ बाहर के लड़के भी आए हुए थे।
थोड़ी देर बाद कर्मचारियों ने बाहरी लड़कों के साथ मिलकर मेस का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और छात्रों की पिटाई शुरू कर दी। इस घटना की सूचना पर छात्रों के साथी भी वहां पहुंच गए। लेकिन पिटाई करने के सभी आरोपी पीछे के रास्ते से फरार हो चुके थे। आधा दर्जन छात्र घायल हुए हैं। इस घटना के दौरान वहां खड़ी एक बाइक में आग लगा दी गई।
बीटेक के छात्र आसिफ ने बताया कि कई दिनों से मेस में छात्रों को एक ही मेन्यू परोसा जा रहा था और खाने की क्वॉलिटी खराब है। गुरुवार रात इस बात को लेकर छात्रों और मेस कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ था। छात्र अरविंद चौहान ने बताया कि विवाद की सूचना पर वॉर्डन सुधीर शर्मा वहां पहुंचे। खाना चखने के बाद उन्होंने भी माना की उसकी क्वॉलिटी ठीक नहीं है।
उन्होंने मेस वालों को छात्रों के लिए फिर से खाना बनाने के लिए कहा। छात्र संजय यादव का कहना है कि इससे मेस कर्मचारी गुस्से में आ गए और शुक्रवार सुबह रात उनसे बहस करने वाले 8 छात्र जब वहां नाश्ता करने पहंचे मेस कर्मचारियों ने बाहर से बुलाए गए अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी।

वहीं, घटना को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन लीपापोती का रवैया अपनाए हुए है। घटना के संबंध में वार्डन सुधीर शर्मा से जब जानकारी मांगी गई तो पहले तो उन्होंने टालमटोल का रवैया अपनाया। बाद में उन्होंने माना की हॉस्टल में खराब खाने को लेकर छात्रों और मेस कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ है।
लेकिन किसी छात्र के चोटिल होने के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि विवि की ओर से एक इंटरनल कमिटी का गठन कर उसे मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। वहीं, थाना पुलिस ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि उसके पास कोई तहरीर नहीं आई है।

Wednesday, November 12, 2014

कर्मचारी ने मंगलवार सुबह अपने ऑफिस में ही जहरीला पदार्थ खा लिया

मेरठ नगर निगम में संपत्ति विभाग के एक फोर्थ ग्रेड कर्मचारी ने मंगलवार सुबह अपने ऑफिस में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे बेहोशी की हालत में पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। हालांकि घटना की जानकारी से पुलिस इनकार कर रही है। नर्सिंग होम के सूत्रों के अनुसार अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। 32 साल के मंसूर अहमद निगम कैंपस स्थित स्टाफ क्वॉर्टर में रहते हैं। निगम के ड्राइवर सत्यपाल सिंह के अनुसार मंगलवार सुबह मंसूर ऑफिस में बैठे हुए थे। कुछ देर बाद वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। मंसूर की पत्नी शाबिया का कहना है कि घर पर कोई तनाव नहीं था। ऑफिस की तरफ से उसे कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। पति के होश में आने पर ही उसे पता चल पाएगा कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया। नर्सिंग होम के सूत्रों से जानकारी मिली है कि मंसूर ने फिनाइल की 6-7 गोलियां खा ली थी, जिसे अब वॉश कर निकाल दिया गया है। अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।

Tuesday, November 11, 2014

शनिवार को हिस्ट्रीशीटर गोली मारकर हत्या कर दी

थाना दोघट मुख्यालय पर शनिवार को हिस्ट्रीशीटर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में एक लाख के इनामी प्रमोद सहित 6 लोगों को नामजद किया गया है। हिस्ट्रीशीटर सुधीर (35) शनिवार सुबह कटिंग कराने गया था। बताया गया कि दो बाइक पर सवार 6 बदमाश उस पर फायरिंग कर फरार हो गए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं बारबर सुनील, हरेंद्र और वीरसैन घायल हो गए। हत्या के आरोप में लाख का इनामी प्रमोद सहित 6 लोगों को नामजद किया गया है। एएसपी विधा सागर मिश्र के अनुसार हत्या की पीछे पुरानी रंजिश का मामला है।

Sunday, November 9, 2014

सौतेले बाप ने नशे में धुत होकर विवाहित बेटी के साथ रेप

थाना मेडिकल क्षेत्र में रविवार दोपहर आरोप है कि एक सौतेले बाप ने नशे में धुत होकर विवाहित बेटी के साथ रेप की कोशिश की। बेटी के विरोध करने पर आरोप है कि उसके प्राइवेट पार्ट पर डंडे से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल महिला को मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। आरोपी दिनेश पुलिस की गिरफ्त में है। एसएसपी के पीआरओ ने बताया गया कि विवाहिता की मां की शिकायत पर पुलिस ने शराब पीकर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद नए सिरे से मामला दर्ज किया जाएगा।
थाना मेडिकल क्षेत्र के राजीव पुरम निवासी महिला के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। उसकी एक बेटी की शादी इसला गांव में हुई थी। अपने पति से पटरी न खाने के कारण वह आजकल अपने बच्चे के साथ मां के पास ही रह रही है। महिला ने आरोपी दिनेश नामक शख्स से दूसरी शादी की थी। दिनेश अक्सर शराब पीकर पत्नी और बच्चों से मारपीट करता है। घर का खर्च दोनों बेटे चलाते हैं।
रविवार शाम करीब 4 बजे आरोपी दिनेश नशे में धुत होकर घर पहुंचा और अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता की छोटी बेटी ने बताया कि आरोपी दिनेश ने मां के साथ मारपीट करने के बाद उसकी बड़ी बहन को दूसरे कमरे में चलने को कहा। उसके मना करने पर वह उसे जबरन खींचकर दूसरे कमरे में ले गया। आरोप है कि वहां उसने उसके साथ रेप की कोशिश की। विरोध करने पर दिनेश ने पास ही पड़ा डंडा उठा लिया और प्राइवेट पार्ट पर हमला कर उसे उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसी समय मां भी कमरे में पहुंच गई। इस बीच आरोपी वहां से फरार हो गया। मुहल्ले वालों की मदद से बेटी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।

मेडिकल कॉलेज के चीफ सुपरिंटेंडेंट डॉ. सुभाष सिंह के अनुसार पीड़िता के यूटरस में कोई इंजरी नहीं है। उसके यूरेथ्रा में चोट लगी है, जिसके कारण ब्लिडिंग हो रही है। इंस्पेक्टर मेडिकल कॉलेज संजीव यादव ने बताया कि आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह शराब के नशे में है। मामले की जांच की जा रही है।

Saturday, November 1, 2014

20 साल से फरार एक आतंकी को गुरुवार रात करीब 1 बजे गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र से एटीएस और लोकल पुलिस ने 20 साल से फरार एक आतंकी को गुरुवार रात करीब 1 बजे गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आया आरोपी सलीम आईएम सहित कई आतंकी संगठनों से जुड़ा बताया जा रहा है। उस पर 1992 और 1993 में मेरठ में पीएसी कैंप पर धमाके करने का आरोप है। इस हमले में एक सिपाही की मौत हो गई थी। उस मामले में सलीम का एक साथी आगरा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। वह तब से फरार चल रहा था। उसके पास से फर्जी सिम और आईडी बरामद की गई है। बिजनौर बम धमाके में भी सलीम के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस कई अहम जानकारी जुटाने में लगी है।
पुलिस ने बताया की सलीम के तार इंडियन मुजाहिदीन सहित कई आतंकी संगठनों से जुड़े हैं। पुलिस ने ये भी दावा किया है की सलीम लग्जरी कारों को चोरी कर कश्मीर में सप्लाई करता था। इन कारों का इस्तेमाल आतंकी संगठन वारदात को अंजाम देने के लिए करते थे।
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है की हाल ही में हुए बिजनौर बम धमाके में सलीम का हाथ हो सकता है। ये भी जानकारी मिल रही है की बिजनौर में आतंकियों के मिले सिम कार्ड के आधार पर ही सलीम की गिरफ्तारी की गई हैं।

सलीम मूल रूप से मेरठ के इस्लामाबाद मुहल्ले का रहने वाला है। वह हाल में मुरादाबाद की एकता कॉलोनी में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। 1992 में सलीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरठ में पीएसी कैंप पर बम धमाके किए थे। कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने मेरठ के नौचंदी थाने में धारा 307,120 बी, और विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।