कैडर विभाजन को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप
सिंह व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने शहर विधायक हाजी युसूफ
अंसारी से मुलाकात की। उनसे फरियाद की कि वे सरकार के समक्ष उनका पक्ष रखे तथा
जारी शासनादेश को निरस्त कराएं। विधायक को छह सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में
कहा गया है कि राज्य शिक्षा सेवा के सम्मिलित संवर्ग के तीन संवर्ग में विभाजन किसी
एक वर्ग को लाभान्वित करना राजकीय शिक्षकों के भविष्य को अंधकारमय बनाना है।
विधायक ने भी शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से पूरी बात जानी तथा शासनादेश का गहन
अध्ययन किया। विधायक ने अचंभा भी जाहिर किया कि खंड शिक्षा अधिकारी कैसे राजकीय
अशासकीय, वित्त विहीन हाईस्कूल का निरीक्षण कर सकते हैं। विधायक ने
लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री तक इनकी बात रखने की सहमति दी। इस दौरान हरपाल सिंह,
डॉ. चन्द्रभान सिंह, डॉ. मेराजुल हसन, शाहिद हुसैन, अरविंद कुमार, गिरिराज
सिंह, अचल दीक्षित, अब्दुल शफीक,
मुहम्मद शरीफ भी मौजूद रहे।
Thursday, September 3, 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment