शाइनिंग स्टार वेलनेस क्लब की ओर से गुरुवार को
दिल्ली रोड स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स में रॉयल क्वीन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया।
जिसमें फैशन शो और आत्म विश्वास का परीक्षण कर मीनाक्षी जैन और निमिशा ने सबसे
अधिक अंक हासिल कर रॉयल क्वीन का खिताब जीता। कार्यक्रम की शुरूआत अनुपमा
अहलूवालिया ने दीप जलाकर की। समारोह का विशेष आकर्षण सेफ निशा वर्मा द्वारा बताई
गई मॉक्टेल बनाने की रेसिपी और मुंबई की ब्यूटी एक्सपर्ट प्रियंका अग्रवाल द्वारा
दी गई ब्यूटी टिप्स रही। इस अवसर पर शालू गुप्ता, सुषमा, निशा, अनिता, स्वाति और मंजू भी उपस्थित थी। संचालन मोनिका और नितिन ने किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment