Wednesday, September 23, 2015

शहीदों के परिजनों को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सम्मानित किया

1965 के युद्ध में दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले शहीद मेजर रणबीर ¨सह को राष्ट्रपति भवन में नमन किया गया। जंग के 50 साल पूरे होने पर राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को 1965 वार गोल्डन जुबली कार्यक्रम में देश भर से आमंत्रित शहीदों के परिजनों को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सम्मानित किया। मवाना रोड डिफेंस कालोनी निवासी शहीद मेजर रणबीर ¨सह की पत्नी सुरेन्द्र कुमारी व पुत्र डा. राजीव ¨सह को सम्मान दिया गया। डा. राजीव ¨सह ने बताया कि 19 पंजाब बटालियन से मेजर रणबीर ¨सह 1965 की लडाई में हाजी पीर, विदोरी व गिटिया पर तिरंगा लहराने के बाद 21 सितंबर को शहीद हो गए थे। 21 सितंबर को तीनों जगह सुबह 11 बजे तिरंगा फहराने के बाद 22 को युद्धविराम की घोषणा हो गई। शहीद होने के छह दिन बाद 27 सितंबर को टेलीग्राम के माध्यम से यह सूचना उनके घर पहुंची थी। इस अवसर पर देश भर से 600 से अधिक शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन ¨सह, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment