लालकुर्ती से गुरुवार को परंपरागत तरीके से
शोभायात्रा निकाली गयी। आकर्षक झांकी और कलाकारों ने लीलाओं के मंचन से सभी का
ध्यान खींचा। डीजे की धुन पर थिरकते हुए श्रद्धालुओं ने नाचते-झूमते हुए
शोभायात्रा निकाली।
सनातन धर्म युवक सभा के तत्वावधान में पंचायती मंदिर
लालकुर्ती से शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा का शुभारंभ कैंट विधायक
सत्यप्रकाश अग्रवाल ने किया। शोभायात्रा मंदिर से शुरु होकर लालकुर्ती छोटा बाजार, फव्वारा
चौक, बड़ा बाजार, शक्तिधाम मंदिर चौक से
होते हुए वापस पंचायती मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा में भगवान श्रीगणेश, दुर्गा
जी, शिव परिवार के साथ ही राधा-कृष्ण की झांकी, झूले पर झूलते श्रीकृष्ण-राधा आदि की भव्य झांकियां शामिल रहीं। काली का
अखाड़ा, नृत्य करते राधा-कृष्ण की झांकी, रास रचाते मुरलीधर की झांकियों ने अद्भुत छटा बिखेरी। रंग-बिरंगी रोशनी
में नहायी झांकियां व कलाकारों की लीलाओं ने सभी का मन मोहा। शोभायात्रा का
जगह-जगह आरती से स्वागत हुआ। छतों से पुष्पवर्षा की गयी। सुरक्षा के लिहाज से बड़ी
संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। डीजे पर बजती मधुर भक्ति धुनों से अध्यात्म का
प्रसार हुआ। सनातन धर्म युवक सभा के नीरज गोयल, पुरुषोत्तम
रस्तोगी, राम अवतार बंसल, जिवेंद्र
कुमार, सतीश गर्ग, विजय रस्तोगी के साथ
ही अनन्य श्रद्धालुओं का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment