Monday, September 7, 2015

सांप्रदायिक बवाल के बाद रविवार को भी तनाव कायम

लालकुर्ती थाना क्षेत्र के हंडिया मोहल्ले में शनिवार को झांकी निकालने को लेकर हुए सांप्रदायिक बवाल के बाद रविवार को भी तनाव कायम रहा। हालांकि पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया है, लेकिन रविवार को भी झांकी निकालने की सूचना पर पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस-पीएसी और आरएएफ के साथ अधिकारी लालकुर्ती में घटनास्थल पर देररात तक डटे रहे। झांकी नहीं निकालने दी गई। इस दौरान संघ के विभाग संपर्क प्रमुख अरुण जिंदल के घर को पुलिस ने घेरकर न किसी को बाहर आने दिया न अंदर जाने दिया। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प भी हुई।
शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर झांकी निकालने को लेकर हंडिया मोहल्ला सुलग उठा था। यहां संप्रदाय विशेष के कुछ लोगों ने संघ के विभाग संपर्क प्रमुख अरुण जिंदल पर कातिलाना हमला कर दिया था। इसे लेकर जमकर उपद्रव हुआ था। इस प्रकरण में 17 लोगों को नामजद करते हुए 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। रविवार सुबह भी इसी घटना को लेकर तनाव बरकरार रहा। हालांकि, सुबह से ही मोहल्ले में अतिरिक्त पुलिसफोर्स तैनात कर दी गई थी। सीओ कादिर राणा को भी पूरे प्रकरण पर निगरानी के लिए लगाया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय लोगों ने एसओ लालकुर्ती प्रदीप द्विवेदी और सीओ का घेराव किया। जमकर हंगामा किया और हमले के आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की। मामला उस समय ज्यादा तूल पकड़ गया, जब भाजपाइयों और संघ कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को भी झांकी निकालने और कीर्तन करने की घोषणा कर दी। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह खबर फैली तो पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस अफसरों ने लखनऊ में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद कुछ अधिकारियों ने गुपचुप तरीके से भाजपा के पदाधिकारियों से मुलाकात भी की, लेकिन बात नहीं बन सकी। वहीं दोपहर बाद लगातार मामले में भाजपाइयों और संघ पदाधिकारियों की बैठक अरुण जिंदल के आवास पर होती रही।
शाम होते ही लालकुर्ती हंडिया मोहल्ले को छावनी में बदल दिया गया। ब्रह्मापुरी रफीक अहमद, सीओ महिला थाना कादिर राणा, सीओ वंदना मिश्रा और एक अन्य सीओ समेत पीएसी और आरएएफ को मोहल्ले में तैनात कर दिया गया। संघ के अरुण जिंदल के मकान को भी शाम को पुलिस ने एक तरीके सील कर दिया और उनसे मिलने जाने वाले लोगों को तिराहे पर ही रोका जाने लगा। इस दौरान कई लोगों की पुलिस के साथ धक्कामुक्की और झड़प भी हुई। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो झांकी निकालने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। वहीं इस पूरे प्रकरण में दो आरोपी इरशाद और माजिद को गिरफ्तार कर लिया गया है। 15 अन्य नामजद आरोपियों समेत 50 अन्य आरोपी अभी फरार हैं।
अरुण जिंदल के घर लगा भाजपाइयों का तांता

संघ के विभाग संपर्क प्रमुख अरुण जिंदल से मारपीट की सूचना पर रविवार सुबह से ही उनके घर भाजपाइयों व संघ पदाधिकारियों और व्यापारियों का तांता लगा रहा। कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल समेत महानगर सर संघचालक विनोद भारती, महानगर कारवां अनिल, कंकरखेड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष नीरज मित्तल, भाजपा के चौधरी अजित सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment