Wednesday, December 22, 2010

भांजी के साथ करीब एक महीने तक गैंगरेप

25 साल का एक युवक अपनी बहन को झांसे में लेकर भांजी के साथ करीब एक महीने तक गैंगरेप करता रहा। बहन को उसने खाजने का लालच दे रखा था और 17 साल की भांजी को यह कह कर डरा दिया था कि अगर उसने मुंह खोला तो उसके पिता और भाई मर जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार नाम का यह 25 साल का शख्स जादू-टोना का दावा करता है। एक महीना पहले वह अपनी बहन के पास आया और बोला कि उसे अपनी जादूई शक्तियों से उसके (बहन के) घर में छिपे खजाने का पता चला है। इसके लिए पूजा-पाठ कराना होगा। पूजा-पाठ के नाम पर उसने बहन को चार लाख रुपए का खर्च बताया। बहन के पति टेलर का काम करते हैं। उन्होंने जैसे-तैसे पैसे का इंतजाम कर दिया। इसके बाद वह अपने एक दोस्त अब्दुल मजीद (45)को ले आया, यह कहते हुए कि यह पूजा में साथ देगा। इसके बाद घर में छिपे खजाने की खोज के नाम पर हवन आदि कर्मकांड चलाते हुए दोनों ने एक महीने तक सबको उलझाए रखा। मुकेश ने अपनी 17 साल की भांजी को पूजा में सहयोग के नाम पर अपने साथ किया और दोनों उसके साथ करीब महीने भर रेप करते रहे। उसे दोनों ने कहा कि पूजा-हवन के लिए उसका शारीरिक संबंध बनाना जरूरी है। अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसके पिता और भाई की मौत हो जाएगी। उसे किसी को यह बात बताने से भी दोनों ने मना कर दिया था। शुरू में लड़की ने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन बाद में उसने अपनी मां को सब कुछ बता दिया। इसके बाद परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया और दोनों गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों से पूछताछ चल रही है।

Tuesday, December 21, 2010

एग्जाम फॉर्म जनवरी के फर्स्ट वीक में

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) की लेटलतीफी का खामियाजा स्टूडेंट्स को उठाना पड़ रहा है। यूनिवर्सिटी की ओर से अभी तक ग्रेजुएशन व प्राइवेट के मेन एग्जाम के फॉर्म वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए गए हंै। कॉलेज सूत्रों का कहना है कि एग्जाम फॉर्म जनवरी के फर्स्ट वीक में अपलोड हो पाएंगे, क्योंकि अभी बैक पेपर एग्जाम की कापियांे के जांचने का काम चल रहा है। इसी बीच विंटर वेकेशन भी होने वाला है।

Monday, December 13, 2010

हरिद्वार-देहरादून जाने वाले यात्रियों की मेरठ रोड पर ट्रैफिक जाम में फंसने की मजबूरी नहीं होगी।

करीब छह महीने के बाद दिल्ली से हरिद्वार-देहरादून जाने वाले यात्रियों की मेरठ रोड पर ट्रैफिक जाम में फंसने की मजबूरी नहीं होगी। वे दिल्ली-सहारनपुर रोड के रास्ते उत्तराखंड तक पहुंच जाएंगे। पीडब्ल्यूडी ने 35 करोड़ रुपये की लागत से इस रोड को चार लेन बनाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही, ट्रैफिक सेफ्टी के लिए संेट्रलवर्ज भी बनाया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक फर्स्ट फेज में 45 किलोमीटर यानी दिल्ली से बड़ौत तक इस रोड की लेन बढ़ाई जाएगी। फिलहाल यह सड़क दो लेन की है। अधिकारियों का कहना है इस रूट पर दिल्ली से बड़ौत तक पूरे दिन ट्रैफिक का दबाव बना रहता है। करीब छह महीने पहले हुए ट्रैफिक सर्वे के मुताबिक इस रूट पर पूरे दिन में करीब 22 हजार वाहन दौड़ते हैं। वाहनों की इस भीड़ के कारण सड़क की चौड़ाई कम पड़ गई है और यहां अक्सर जाम लगता है। पीडब्ल्यूडी अफसरों को उम्मीद है कि इस रोड की चौड़ाई बढ़ाने के बाद एनएच-58 पर भी वाहनों का प्रेशर कम होगा। न सिर्फ हरिद्वार-देहरादून बल्कि मेरठ और मुजफ्फरनगर जाने वाले वाहन सवार इस रोड का उपयोग करेंगे पीडब्ल्यूडी ने इस रोड को एक लेन अतिरिक्त बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। दिल्ली से 45 किलोमीटर तक इस रोड को चार लेन बनाया जाएगा। ट्रैफिक सेफ्टी के लिए इस पूरी रोड पर सेंट्रलवर्ज भी बनाया जाएगा। कोशिश के बाद भी पीडब्ल्यूडी आला डिविजनल से बात नहीं हो पाई है। मगर एक जूनियर अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब छह महीने का समय लग जाएगा। पीडब्ल्यूडी का दावा है कि इस के बाद इस रूट पर ट्रैफिक और स्मूद हो जाएगा।

Tuesday, November 30, 2010


2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच सु्प्रीम कोर्ट की देख-रेख में करने के लिए सीबीआई तैयार हो गई है। केंद्र सरकार भी इसके लिए तैयार है। गौरतलब है कि इसके पहले सीबीआई यह कह रही थी कि सीबीआई की देख-रेख में इस घोटाले की जांच करना उसके लिए संभव नहीं है। 2जी स्पेक्ट्रम की जांच को लेकर सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट के बीच चल रहा विरोध खत्म हो गया है। अब सीबीआई इस घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट की देख-रेख में करने को तैयार हो गई है। इसके साथ ही अब इस जांच पर लोगों का भरोसा बढ़ गया है।

Monday, November 22, 2010

गंगा स्नान के लिए 20 से 25 लाख की संख्या में श्रद्धालु

रविवार को कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं के हर-हर गंगे के उद्घोष गढ़ गंगा मेला परिसर गूंज उठा। इस पावन मौके पर करीब 30 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाई। मेले में रेकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने से प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था चरमरा गई। व्यवस्था संभालने के लिए जिला पंचायत के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। श्रद्धालुओं को भी भारी भीड़ की वजह से परेशान होना पड़ा। मान्यता है कि इस दिन गंगा में डुबकी लगाने से पुण्य की प्राप्ति होती है और सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। इसी कामना से गाजियाबाद के अलावा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र तक से श्रद्धालु गंगा मेले में आए थे। रविवार को कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य स्नान तड़के 4:30 बजे से था लेकिन श्रद्धालुओं ने शनिवार रात 12 बजे के बाद ही स्नान करना शुरू कर दिया। गंगा में पुरुषों के अलावा महिलाओं और बच्चों ने भी श्रद्धा की डुबकी लगाई। सवेरे 6:36 बजे सूर्य उदय के साथ ही श्रद्धालुओं में पहला अर्घ्य देने की होड़ सी लग गई। कई श्रद्धालुओं ने उगते सूरज को गंगाजल के साथ दूध चढ़ाया। उन्होंने धूप-दीप दिखाकर मां गंगा के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। प्रशासन का अनुमान था कि गंगा स्नान के लिए 20 से 25 लाख की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। यह अनुमान गलत साबित हुआ। शनिवार देर शाम तक यह संख्या 30 लाख क्रॉस कर गई। प्रशासन के प्रवक्ता एन. के. तिवारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होने से व्यवस्था में कमी आई परंतु प्रशासन ने घाट पर पुलिस और पीएसी के साथ सामाजिक संगठनों की मदद से व्यवस्था बनाए रखी। आधा किमी. बना डेंजर पॉइंट 9 किमी. क्षेत्र में फैले गंगा मेले में करीब आधा किमी. क्षेत्र सुरक्षा के लिहाज से डेंजर घोषित कर दिया गया। डीएम हृदयेश कुमार के मुताबिक, गंगा का जलस्तर घटने से करीब आधा किमी. क्षेत्र में मिट्टी की ढांग तैयार हो गई थी। ढांग गिरने से दुर्घटना का खतरा पैदा हो गया था। इस वजह से प्रशासन ने इस क्षेत्र में लोहे की टीन लगाकर डेंजर घोषित कर दिया। कोई श्रद्धालु गलती से उस ओर न आ जाए, इसे देखते हुए पुलिस और पीएसी के जवानों के कैंप लगा दिए गए थे।

Friday, November 19, 2010

मेरठ तक चलने वाली हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट को 25 नवंबर को होने वाली जीडीए बोर्ड की मीटिंग में मनी सिग्नल मिलने की संभावना

दिल्ली के आनंद विहार से मेरठ तक चलने वाली हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट को 25 नवंबर को होने वाली जीडीए बोर्ड की मीटिंग में मनी सिग्नल मिलने की संभावना है। उम्मीद है कि इस बैठक में जीडीए हाई स्पीड ट्रेन के प्रोजेक्ट पर होने वाले खर्च का 12 पर्सेंट पैसा देने का प्रस्ताव पेश करेगा। इस तरह का प्रस्ताव हापुड़- पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) बोर्ड में पास करा रिपोर्ट शासन को भेज चुका है ताकि प्रोजेक्ट में पैसे की किल्लत रोड़ा न बने। अभी जीडीए वीसी एन. के. चौधरी इस पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। उनका सिर्फ इतना कहना है कि हाई स्पीड ट्रेन से जुड़ा प्रस्ताव बोर्ड की बैठक मंे पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट की राह में पैसा सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ था। यूपी सरकार ने साफ कर दिया है कि इस प्रोजेक्ट के लिए वह पैसा नहीं देगा। शासन ने यह भी साफ कर दिया था कि इस प्रोजेक्ट पर यूपी के हिस्से का पैसा संबंधित विकास प्राधिकरण सहित कई अन्य सरकारी विभाग देंगे। शासन के आदेश के मुताबिक जीडीए को हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट पर कुल 12 पर्सेंट पैसा देना है। ऐसे में अब जीडीए को बोर्ड में यह प्रस्ताव पास कराना है।

Thursday, November 18, 2010

अमर पाल सिंह की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार दोपहर कार में सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने पूर्व सांसद
अमर पाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों के बारे में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर मेरठ से तीन बार सांसद निर्वाचित हुए थे। फिलहाल वह कांग्रेस में थे। पुलिस के अनुसार सैंट्रो कार में सवार होकर आए हमलावरों ने सिंह को मवाना कस्बे के निकट उस समय गोली मारी, जब वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से अपने ईंट भट्ठे पर जा रहे थे। ईंट भट्ठा मवाना के बाहरी इलाके में था। सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने सिंह को गोली मारने के बाद उनके चालक की पिटाई की और फिर वहां से फरार हो गए। जिला पुलिस उपाधीक्षक अखलाक के मुताबिक घायल चालक ने उन्हें बताया कि कार सवार छह युवकों ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी। जब पूर्व सांसद गाड़ी रुकवाकर उन्हें देखने के लिए उतरे तो युवकों ने पास आकर उन्हें गोली मारी दी। अहमद ने कहा कि प्रारम्भिक जांच से संकेत मिला है कि हत्या सुनियोजित तरीके से की गई। यह राजनीतिक रंजिश का मामला भी हो सकता है। घटना की जांच जारी है।

Thursday, November 11, 2010

लखनऊ में धरने के बाद राज्यपाल को ज्ञापन

देश में हिंदू विरोधी अभियान चलाने और कथित रूप से हिंदू संगठनों को बदनाम करने की साजिश के विरोध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस ) के कार्यकर्ता और नेता देशभर में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। अजमेर विस्फोट में संगठन के प्रचारक इंद्रेश कुमार पर आरोप लगाए जाने को साजिश करार देते हुए संघ पहली बार खुद किसी मुद्दे पर सड़कों पर उतरा है। लखनऊ में धरने का नेतृत्व सर संघचालक मोहन राव भागवत खुद कर रहे हैं, जबकि हैदराबाद में भैयाजी जोशी और भोपाल में के. एस. सुदर्शन विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। लखनऊ में धरने के बाद राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया जाएगा। इसके अलावा देश भर में जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन हो रहा है।
संघ का मानना है कि केंद्र सरकार सुनियोजित साजिश के तहत उसे आतंकवाद से जोड़ कर बदनाम कर रही है। केंद्र सरकार को मालूम है कि संघ को बदनाम कर हिंदूवादी आंदोलन को कमजोर किया जा सकता है। यही वजह है कि राष्ट्र विरोधी ताकतें भी केंद्र सरकार का साथ दे रही हैं। दिल्ली में यह विरोध प्रदर्शन जंतर-मंतर समेत पांच स्थानों पर आयोजित किया गया, जहां संघ के वरिष्ठ नेता सुरेश सोनी, राम माधव और वीएचपी नेता अशोक सिंघल समेत बीजेपी के कई नेता शामिल हो रहे हैं। संघ प्रचारक राम माधव ने से कहा कि आतंकवाद और हिंदुत्व विपरीत धारा है और कभी भी इन्हें एक दूसरे से नहीं जोड़ा जा सकता है। यह भारत में हिंदुओं को कमजोर करने का बड़ा दुष्प्रचार है। सूत्रों ने बताया कि बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी आज लोकसभा में भी इस मुद्दे को उठाएंगे।

Saturday, October 30, 2010

विजयी प्रधानों में गांव पट्टी के प्रधान योगेंद्र सिंह एलएलबी


भोजपुर विकास क्षेत्र समिति (मोदीनगर ) के गांवों के पंचायत के त्रिस्तरीय चुनाव में पहले दौर की मत
गणना का काम शुक्रवार की दोपहर तक पूरा हो गया। शनिवार सुबह से दूसरे दौर की मतगणना में बाकी 20 गांवों के मतों की गिनती की जाएगी। इस विकास क्षेत्र समिति के तहत 51 गांव आते हैं। विजयी प्रधानों में गांव पट्टी के प्रधान योगेंद्र सिंह एलएलबी हैं। इनके अलावा तीन ग्रेेजुएट, 4 इंटर, 9 प्रधान दसवीं, 7 प्रधान आठवीं और 6 प्रधान पांचवीं पास हैं, जबकि एक ग्राम प्रधान अंगूठा लगाते हैं। पहले दौर की गिनती समाप्त होने के बाद विजयी घोषित किए गए प्रधानों में किल्हौडा से शैलेंद्र, गदाना से राजपाल, भदौला से राजकुमारी, खंजरपुर से सीमा, बखरवा से अशोक कुमार, फजलगढ़ से कोमल, तलहैटा से हरिराज त्यागी, त्यौड़ी तेरह बिस्वे से भूरे, तिबड़ा से विद्या देवी, सैदपुर से सुरेश, नाहली से फरमीशा, भटजनपलौता से ज्ञान कौर, भोजपुर से बिजंेद्र सिंह, कलछीना से इस्तकबाल, सीकरी खुर्द से धारा सिंह और बेगमाबाद से संतोष नेहरा शामिल हैं। विजयी प्रधानों में गांव पट्टी के प्रधान योगेंद्र सिंह एलएलबी हैं। इनके अलावा तीन ग्रेेजुएट, 4 इंटर, 9 प्रधान दसवीं, 7 प्रधान आठवीं और 6 प्रधान पांचवीं पास हैं, जबकि एक ग्राम प्रधान अंगूठा लगाते हैं।

Thursday, October 21, 2010

बेहोश कर गुप्तांग काट दिया

मेरठ के एक युवक का गुप्तांग काटने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को दो किन्नरों को गिरफ्तार किया है। कालियागढ़ी के कुलदीप ( परिवर्तित नाम ) ने बुधवार को स्थानीय कोतवाली में पुलिस को बताया कि कि वह 17 तारीख को किदवई नगर में किन्नर मुमताज , बाला और शमशाद के यहां खाना बनाने के लिए आया था। उसने आरोप लगाया कि मंगलवार को इन तीनों और उनके दो अन्य साथियों ने मुझे बेहोश कर मेरा गुप्तांग काट दिया और तब से अपने घर में बंधक बना रखा था। उसने पुलिस को बताया कि बुधवार तड़के चार बजे जब उसे होश आया तो वह किसी प्रकार से उनके चंगुल से भाग निकला। पुलिस ने कुलदीप की शिकायत पर किन्नर मुमताज और बाला को गिरफ्तार कर लिया है। उधर , मुमताज और बाला का कहना है कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है।

Friday, October 15, 2010

'हमें अहिंसा, त्याग और भाईचारे के गांधी जी के सिद्धांतों पर चलते रहना होगा।

यूपीए की अध्यक्ष ने कहा, 'हमें अहिंसा, त्याग और भाईचारे के गांधी जी के सिद्धांतों पर चलते रहना होगा। हमारे महान नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश की आजादी के लिए खून बहाया है।' सोनिया ने कहा, 'मेरे दिवंगत पति राजीव गांधी ने 21वीं सदी के मजबूत भारत का सपना देखा था। यह आपके सामने है। हमारे लिए राजनीति हमेशा से कमजोर तबकों की सेवा का जरिया रही है। कांग्रेस की अगुवाई में चल रही सरकार किसानों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के विकास पर ध्यान दे रही है। साथ ही हम स्वास्थ्य, शिक्षा और नई पीढ़ी को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में प्रयासरत हैं।' उन्होंने कहा, 'संसद द्वारा पास किया गया शिक्षा का अधिकार अधिनियम गरीब से गरीब बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। हम खाद्य सुरक्षा बिल लाने की तैयार कर रहे हैं जो लोगों को भोजन की गारंटी देगा, खासकर उन्हें जो गरीब हैं। ' पार्टी की स्थापना के 125 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में हो रहे कार्यक्रमों के हिस्से के तौर पर आयोजित इस रैली को सफल बनाने के मकसद से पार्टी ने बड़े पैमाने पर इंतजाम किए थे।

Monday, October 11, 2010

एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।

साहिबाबाद थाने की पीसीआर पर तैनात एक दरोगा को दिल्ली संुदरनगरी निवासी एक युवती से छेड़छाड़ भारी पड़ गई। इस गर्ल की शिकायत पर एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। पूरे मामले की जांच डीएसपी बॉर्डर को सौंप दी गई है। दिल्ली की सुंदरनगरी निवासी बेबो (परिवर्तित नाम) ने शनिवार को एसएसपी से शिकायत की थी कि 6 अक्टूबर को वह एक पार्टी से एक अन्य युवती और ड्राइवर के साथ घर लौट रही थी। चूंकि दूसरी युवती तुलसी निकेतन में रहती है, इसलिए ड्राइवर उसे रोड पार करा रहा था और वह अकेली गाड़ी में बैठी थी। आरोप है कि इसी दौरान पीसीआर-15 में सवार दरोगा रामेंद्र सिंह वहां आ गया। वह जबरन उसकी कार में बैठ गया और उसके साथ अश्लील हरकतें की। साथ ही उसे फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी दी। बेबो की शिकायत पर एसएसपी ने मामले की जांच कराई जिसमें आरोप सही निकला। इसके बाद एसएसपी ने दरोगा रामेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने बताया कि यदि डीएसपी की जांच में भी आरोप की पुष्टि हो गई है तो कड़ी विभागीय जांच भी की जाएगी।

Thursday, September 30, 2010

वेस्टर्न यूपी के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर

वेस्टर्न यूपी के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 120 गांव जलमग्न हो गए हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बिजनौर, अमरोहा, कांशीरामनगर, मुजफ्फरनगर, बरेली, रामपुर, बुलंदशहर, मेरठ और सहारनपुर जिलों के प्रभावित गांवों में गंगा, कोसी, मालन और रामगंगा नदियों के जलस्तर में कमी आने से बाढ़ की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है लेकिन कुछ जिलों में बाढ़ से हालात अभी भी गंभीर बने हुए है। अधिकारियों के मुताबिक फर्रूखाबाद, बदायूं, शाहजहांपुर और उन्नाव जिलों में हालात फिलहाल सामान्य नहीं हैं। यहां गंगा और रामगंगा का कहर जारी है। सेना अभी भी इन जिलों में राहत कार्य में लगी हुई है। लखनऊ स्थित राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक इन बाढ़ प्रभावित जिलों में पिछले 24 घंटो के दौरान 13 मौतें हुई है। प्रदेश में 20 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और करीब 10 लाख हेक्टेयर फसल चौपट हो गई है। बारिश और उत्तराखंड के बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण रामगंगा, मालन, कोसी और गंगा नदी उफान पर आ गई थीं। बिजनौर के एसडीएम रेवा राम सिंह ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से बारिश रुकी हुई है और उत्तराखंड के बांधो से बड़ी मात्रा में पानी नहीं छोड़ा गया, जिससे हालात सामान्य हुए हैं। बाढ़ से बेघर हुए लाखों लोग प्रशासन के अस्थाई शिविरों व ऊंचाई वाले स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। उधर, घाघरा और शारदा नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की वजह से पूर्वी यूपी में 12 जिले पहले ही बाढ़ से प्रभावित हैं।

Saturday, September 18, 2010

50 हजार रुपये हर्जाना देने का आदेश

रमेश चंद्र त्रिपाठी ने विवाद को बातचीत से सुलझाने और फैसला टालने के लिए अर्जी दाखिल की थी। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और अखिल भारत हिंदू महासभा ने इस पर आपत्ति दाखिल की थी। अर्जी को खारिज करते हुए तीन जजों की बेंच ने कोर्ट से बाहर सुलह की इस कोशिश को गलत मंशा से की गई कोशिश माना और 50 हजार रुपये हर्जाना देने का आदेश दिया। बेंच में जस्टिस एस.यू. खान, सुधीर अग्रवाल और डी.वी. शर्मा हैं। बेंच ने कहा, विभिन्न पक्षों से जो वकील पेश हुए, चाहे वे वादी के हों या प्रतिवादी पक्ष के, गंभीरता से इस याचिका का विरोध किया है। हमें इस अर्जी को खारिज करने में कोई हिचक नहीं है। जजों ने कहा कि आवेदक ने बिना किसी विधिसम्मत तर्क या कारण के अर्जी दाखिल की है। हम इस कोशिश को गलत मंशा से की गई मानते हैं और इस पर हर्जाना देगा होगा। अर्जी खारिज करने के पहले जजों ने इस मामले से जुड़े पक्षों से पूछा कि क्या वे समझौते के लिए बात करना चाहते हैं, इस पर किसी ने रुचि नहीं दिखाई।

Tuesday, September 14, 2010

अब मेरठ की 80 साल की बुजुर्ग गजना ने तोड़ दिया

66 साल की उम्र में मां बनने वाली हरियाणा की भटेरी देवी और 72 साल में मां बनी राजोदेवी का रेकॉर्ड अब मेरठ की 80 साल की बुजुर्ग गजना ने तोड़ दिया है। इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) तकनीक की मदद से गजना ने न सिर्फ गर्भधारण किया, बल्कि एक स्वस्थ बच्चे को जन्म भी दिया है। एनसीआर में मेरठ के दोघट कस्बे की रहने वाली गजना की पहले से 7 बेटियां हैं। इनका एक 18 साल का बेटा भी था, जिसकी पिछले साल सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। इंद्रपाल को जब टेस्ट ट्यूब के जरिए बच्चा पैदा करने की संभावना का पता लगा तो उसे उम्मीद की आखिरी किरण दिखाई दी।
तुरंत ही वह विशेषज्ञ डॉक्टरों से जाकर मिला और आईवीएफ ट्रीटमेंट के जरिए पत्नी को गर्भधारण कराने की विनती की। डॉक्टरों ने इस कपल की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी और इसका नतीजा यह निकला कि 60 साल की सबसे बड़ी बेटी की मां गजना गर्भधारण करने में सफल रहीं। अब जबकि गजना ने स्वस्थ बालक को जन्म दे दिया है, परिवार की खुशियां फिर लौटने लगी है। सातों बहनें भी नए मेहमान के आने से खुश हैं। बुजुर्ग दंपती बार-बार डॉक्टरों के साथ कुदरत को भी शुक्रिया अदा कर रहे हैं। इन विट्रो फर्टिलाइजेशन वह प्रक्रिया है जिसमें एग सेल्स को गर्भाशय के बाहर फर्टिलाइज किया जाता है। जब गर्भाधान के बाकी उपाय नाकाम रहते हैं, तब यह इनफर्टिलिटी का कारगर इलाज साबित हो सकता है।

Friday, September 10, 2010

मुबरकबाद और शुभकामनाएं

ईद और गणेषोत्सव पर हमारी तरफ से मुबरकबाद और शुभकामनाएं

Friday, September 3, 2010

जय कन्हैया लाल' के जयकारे

जन्माष्टमी पर यूपी के अधिकांश मंदिरों में 'जय कन्हैया लाल' के जयकारे और 'गिरधर नागर नंदा , भजो रे मन गोविंदा' के भजन गूंजे। श्रीकृष्ण के स्वागत के लिए राजधानी लखनऊ सहित पूरा राज्य धार्मिक उल्लास में डूबा हुआ नजर आया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए अधिकांश मंदिर सजधज कर तैयार नजर आए। कुछ स्थानों पर बुधवार को ही जन्माष्टमी मनाई गई थी। कृष्ण जन्मोत्सव के लिए राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर, चौक स्थित कोनेश्वर मंदिर और चिनहट स्थित राधाकृष्ण मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया। यहां गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों के मंदिरों में कृष्ण भक्त सुबह से ही जयकारे लगाते नजर आए। लखनऊ में पुलिस लाइन सहित सैकड़ों स्थानों पर मनमोहक झांकियां सजाई गईं। कई स्थानों पर गुरुवार शाम को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कान्हा की भक्ति में डूबी ब्रजभूमि मथुरा और उसके आसपास फैले ब्रज मंडल में उत्साह और खुशी का माहौल रहा। विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में यहां जन्माष्टमी पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। इस बार जन्माष्टमी की तिथि को लेकर थोड़ा भ्रम रहा लेकिन इसके बाद भी लोगों के उल्लास में कोई कमी नहीं है। वृंदावन और मथुरा के मंदिरों में एक लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे। वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर में बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु पहुंचे और कीर्तन में हिस्सा लिया। प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में बुधवार को ही जन्माष्टमी मना ली गई थी। आगरा में यमुना किनारे का मथुराधीश मंदिर विशेष आकर्षण रहा। शहजादी मंडी, लॉयर्स कॉलोनी, विजय नगर और शहर के अन्य हिस्सों के राधा कृष्ण मंदिर दमकते नजर आए।

Monday, August 16, 2010

अवैध कब्जा करने के प्रयास में एफआईआर दर्ज

पूर्व सांसद कुंवर मानवेंद्र सिंह और उनके भाई नरेंद्र सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ वृंदावन थाना
कोतवाली में जमीन पर अवैध कब्जा करने के प्रयास में एफआईआर दर्ज की गई है। वह 14वीं लोकसभा में कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं। थाना कोतवाली में दर्ज कराए गए मामले में वृंदावन निवासी सूर्य प्रकाश भार्गव ने आरोप लगाया है कि पूर्व सांसद कुंवर मानवेंद्र सिंह और उनके छोटे भाई नरेंद्र सिंह ने एक अन्य व्यक्ति के सहयोग से करीब चार महीने पहले उनके छरोरा गांव स्थित खेत की बाउंड्री वॉल तोड़कर उस पर कब्जा करने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पूर्व सांसद के भाई ने बताया कि उनके भाई इन दिनों शहर से बाहर है और उनका इस मामले से कुछ लेना देना नहीं है। वैसे भी इस जमीन को एक साल पहले बेचा जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह मामला राजनैतिक विरोधियों ने दायर कराया है। न तो उन्होंने किसी की जमीन पर कब्जा किया है और न ही किसी की बाउंड्री वॉल तोड़ी है।

Saturday, August 14, 2010

प्रेमियों के भी गजब किस्से

प्रेमियों के भी गजब किस्से, अजब कहानियां हैं। मवाना में एक युवती शुक्रवार देर रात तक अपने प्रेमी के दर वाजे पर बैठी रही कि वह अब उसी से शादी करेगी। इसी प्रकार से एक युवक अपनी प्रेमिका से शादी का वादा कर मुकर गया। मेरठ के पास मवाना के मुहल्ला तिहाई की अनुराधा(बदला नाम)अपने ही मुहल्ले के एक कारोबारी के बेटे को दिल दे बैठी। एक दिन वह अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई। प्रेमी ने उसे एक सप्ताह घुमाया फिराया और कल उसे तहसील रोड पर यह कह कर छोड़ गया कि वह उससे शादी नहीं कर सकता। यह सुनते ही अनुराधा पर तो जैसे पहाड़ ही टूट गया। प्रेम में धोखा खाई जब वह अपने घर पहुंची तो उसके परिवारजनों ने दरवाजा बंद कर लिया। अब अनुराधा ने पुलिस से गुहार की है कि प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस चाहती है कि किसी प्रकार से दोनों के बीच समझौता हो जाए। प्रेमी की खोज की जा रही है। अनुराधा उस युवक के घर के दरवाजे पर भी काफी देर बैठी रही, लेकिन प्रेमी अपने घर नहीं पहुंचा। इसी प्रकार की घटना मेरठ के शास्त्रीनगर की है। यहां भी प्यार में धोखा देने पर कल एक युवती ने अपने प्रेमी के परिवारजनों को खासी खरी खोटी सुनाई । उसने भी मदद के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।

Thursday, August 12, 2010

समाज के डर से अपनी शादी को रजिस्टर करा कर कानूनी रूप देने का साहस नहीं जुटा पाते।

घर से भागकर सात जन्मों तक साथ रहने का वादा तो प्रेमी युगल कर लेते हैं, शादी भी रचा लेते हैं, लेकिन परिवार वालों या समाज के डर से अपनी शादी को रजिस्टर करा कर कानूनी रूप देने का साहस नहीं जुटा पाते। जनवरी से अब तक केवल 23 जोड़ों ने ही अपनी शादी को रजिस्टर कराने का आवेदन किया है। इनमें से एक शादी शहर में काफी दिनों तक चर्चा का विषय रही। मुस्लिम परिवार की एमए पास युवती ने अपने अनपढ़ प्रेमी के साथ मैरिज को रजिस्टर कराने के लिए आवेदन किया था। लड़की के पैरंट्स ने भारी विरोध किया। खुद एडीएम सिटी ने लड़की की मां को समझाया, तब जाकर यह शादी रजिस्टर हो पाई। पिछले सात महीनों में 118 प्रेमी जोड़े घरवालों के बर्ताव से आजिज आकर घर छोड़ चुके हैं। घर से भाग जाने के बावजूद घर वाले उनका पीछा नहीं छोड़ते हैं। अधिकांश मामलों मे लड़की के घर वाले अपनी लड़की को नाबालिग बताते हुए लड़के पर उसे किडनैप करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर कर देते हैं। जनपद के 28 थानों का रेकॉर्ड इस बात का गवाह है। पुलिस भी ऐसे मामलों मे घरवालों की बात पर यकीन कर प्रेमियों को गिरफ्तार करने में जुट जाती है। कानूनी झमेलों से बचने के लिए वह मंदिर जाकर शादी भी रचा लेते हे, लेकिन जटिल कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए मैरिज का रजिस्टे्रशन कराने के लिए एडीएम सिटी के दफ्तर जाने से बचते हैं। मैरिज के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रार्थना पत्र के साथ प्रेमी युगलों के मूल निवास का प्रमाण पत्र भी लिया जाता है। इसके अलावा उम्र के लिए प्रमाण पत्र के साथ ऐफिडेविट भी देना पड़ता है। मैरिज रजिस्ट्रेशन में पुलिस यह भी पता लगाती है कि आवेदकों में कहीं खून का रिश्ता तो नहीं हैं। दोनों के परिजनों को नोटिस भेज कर पूछा जाता है कि इस शादी पर उन्हें कोई ऐतराज तो नहीं हैं। बस यही प्रक्रिया घरवालों के लिए हथियार साबित होती है। इसी के चलते प्रेमी जोड़े मैरिज का रजिस्ट्रेशन कराने से डरते हैं।

Friday, August 6, 2010

सत्यवीर हत्याकांड में दरोगा समेत छह लोगों को सस्पेंड कर दिया

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में चार साल पहले हुए सत्यवीर हत्याकांड में दरोगा समेत छह लोगों को सस्पेंड कर दिया गया। डीआईजी ने बताया कि निलंबित सभी पुलिसकर्मी सीबीसीआईडी जांच में दोषी पाए गए। इन सभी के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी की गिरफ्तारी की जाएगी। मेरठ यूनिवसिर्टी कैंपस में 28 जून 2006 को संघर्ष और हत्या के बाद पुलिस गोलीबारी में सत्यवीर की मौत हो गई थी। सत्यवीर के परिजनों ने 11 पुलिसकमिर्यों को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में दरोगा प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई। सस्पेंड पुलिसकमिर्यों में से छह मेरठ में ही तैनात हैं।

Monday, August 2, 2010

युवाओं ने प्रेमी जोड़ों को खाप पंचायतों से बचाने के लिए 'उत्तर राज्यीय नवनिर्माण सेना' (यूएनएस) का गठन

मेरठ शहर के युवाओं ने प्रेमी जोड़ों को खाप पंचायतों से बचाने के लिए 'उत्तर राज्यीय नवनिर्माण सेना' (यूएनएस) का गठन किया है। इस संगठन ने युवाओं की मदद करने के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की है। संगठन में शामिल युवाओं का मानना है कि न तो प्यार करना कोई पाप है और न ही इंटरकास्ट मैरिज कोई जुर्म। यूएनएस के अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि प्रेमी जोड़ों को हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनकी हर तरह से मदद की जाएगी। ऐसे कपल जो शादी करना चाहते हैं या जिन्होंने शादी कर ली है और अब घरवालों से उनको जान का खतरा महसूस हो रहा है या जो शादी के लिए कोई कानूनी मदद चाहते हैं वे हमारे हेल्पलाइन नंबर 09760000004 पर संपर्क कर सकते हैं। जानी ने बताया कि अब तक कई प्रेमी जोड़ों ने अलग-अलग शहरों से इस हेल्पलाइन पर हमसे संपर्क किया है। हम उनकी मदद कर रहे हैं। हमें पता है कि पंचायतों से टकराना आसान नहीं है लेकिन पूरा भरोसा है कि हम खाप पंचायतों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। यूएनएस के पदाधिकारियों का दावा है कि उनके संगठन में देशभर के करीब 50 हजार युवा शामिल हैं। संगठन 5 अगस्त को देहरादून में 'लवर्स पार्टी' का आयोजन करने जा रहा है। इस पार्टी में उन प्रेमी जोड़ों को सामने लाकर सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने इंटरकास्ट मैरिज की है। जानी ने कहा कि इसका मकसद लोगों के मन से पंचायतों के डर को खत्म करना है। देहरादून के बाद मेरठ, मथुरा और आगरा जैसे शहरों में ऐसी पार्टियों का आयोजन किया जाएगा।

Thursday, July 29, 2010

प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का आरोप

बासपदमका के एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस मामले में बुधवार को गांव में पंचायत हुई। पंचायत में प्रिंसिपल का ट्रांसफर और सस्पेंड करने की मांग की गई। पंचायत के बाद सैकड़ों ग्रामीण एसडीएम पटौदी के. के. गुप्ता से मिले। एसडीएम ने ग्रामीणों को मामले में न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। इससे पहले ग्रामीण डीसी से भी मिल चुके हैं। इसके बाद इस मामले की जांच एसडीएम को सौंपी गई थी।

Monday, July 26, 2010

पत्नी की हत्या के आरोप में पु्लिस ने पति को गिरफ्तार किया

पारिवारिक अनबन के चलते पत्नी की हत्या के आरोप में पु्लिस ने पति को गिरफ्तार किया है। पति मायके में रह रही पत्नी से वापस अपने साथ चलने की जिद कर रहा था। पत्नी के न मानने पर बच्चे की छीना-छपटी के चक्कर में हुई मारपीट में महिला की मौत हो गई। महिला बीमारी के चलते मायके में रहकर इलाज करा रही थी। जानकारी के अनुसार प्रभात नगर निवासी मनीषा को डेढ़ साल पहले आनंद से पहली नजर में प्यार हो गया था। इस पर दोनों के घरवालों ने पहले नाराजगी दिखाई, लेकिन बाद में वह मान गए। शादी के बाद गृहस्थी का खर्च न चलने से पति-पत्नी में अनबन शुरू हो गई। इसी बीच एक बेटे का जन्म हुआ। खर्च बढ़ा, लेकिन आमदनी नहीं। इन सब हालात में मनीषा को पीलिया हो गया। पति की आर्थिक हालत इलाज कराने लायक नहीं थी, इसलिए वह बच्चे को लेकर मायके चली आई। शुक्रवार की शाम आनंद अपनी ससुराल पहुंचा । उस समय उसके ससुर कानपुर गए थे। घर पर मनीषा अपनी मां के साथ थी। पति ने मनीषा के सामने वापस उसके साथ चलने या बेटे को उसे सौंपने की जिद की। बातों ही बातों में मारपीट शुरू हो गई। पति आनंद पर आरोप है कि उसने गुस्से में आकर मनीषा के पेट में जोरदार लात मारी। लात लगते ही मनीषा वहीं गिर गई और उसने दम तोड़ दिया। मनीषा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि मौत लीवर फटने से हुई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Thursday, July 22, 2010

अपने मोबाइल फोन से एसएमएस भेजकर किसी मामले में एफआईआर

जिले में अब लोग अपने मोबाइल फोन से एसएमएस भेजकर किसी मामले में एफआईआर दर्ज करा सकते हैं। अपने आप में अनोखी यह सर्विस अगले महीने से शुरू की जाएगी। मेरठ रेंज के डीआईजी जे. एन. सिंह ने यह जानकारी दी। सिंह ने कहा कि एसएमएस से एफआईआर दर्ज करने की सर्विस को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इस सुविधा के जरिए कोई भी एसएमएस भेजकर शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके लिए पुलिस स्टेशन में अब व्यक्ति की मौजूदगी जरूरी नहीं होगी। इससे लोगों के समय और धन की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इस सर्विस की सफलता के रेश्यो को देखते हुए पूरे प्रदेश में यह सुविधा शुरू की जाएगी।

Tuesday, July 13, 2010

पांच साल की कैद और तीन-तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा

मेरठ की एक अदालत ने पुलिसकर्मियों पर हमले के दो आरोपियों को पांच साल कैद की सजा सुनाई है। फास्ट ट्रैक कोर्ट के अपर जिला जज पी. के. जैन ने हमले के आरोपियों तैयब और सईद को दोषी मानते हुए पांच साल की कैद और तीन-तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों ने वेद व्यास इलाके में लूटपाट की सूचना मिलने पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लुटेरों पर फायरिंग की। जवाब में बदमाशों ने भी पुलिस पर गोली चलाई थी, लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Monday, June 28, 2010

अपनी ही शर्ट को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बेटी से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार पिता ने हवालात में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिले के कंकड़खेड़ा थाने में बंद आरोपी ने शुक्रवार की सुबह अपनी ही शर्ट को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच - पड़ताल की जा रही है। यदि कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खुदकुशी से पहले आरोपी पिता ने खुद को निर्दोष बताया था। पिता का कहना था कि उसने अपनी बेटी के प्रेमी को जेल भिजवाया था इसीलिए वह उस पर झूठा आरोप लगा रही है। पुलिस ने कहा कि लड़की का पिता साबुन गोदाम पर चाट का ठेला लगाया करता था। उसके 8 बच्चों में से 3 की शादी हो चुकी थी। दो दिन पहले उसकी एक लड़की ने अपनी मां को बताया कि उसका पिता छह महीने से उसके साथ दुराचार कर रहा है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। मां ने इस बात की जानकारी अपने बड़े बेटे को दी। इस पर घर में खूब झगड़ा हुआ। गुरुवार को लड़की की मां अपनी बेटी और बेटे को लेकर डीआईजी के पास पहंुची और सारा वाकया बयान किया। डीआईजी के आदेश पर सरजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। गुरुवार की रात आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया। शुक्रवार की सुुबह थाने के हवालात के पिछले हिस्से में बने बैरक में पुलिस को आरोपी का शव मिला। आनन - फानन में पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हवालात का बाथरूम करीब तीन बाई पांच फुट का है। उसकी छत की ऊंचाई करीब 10 फुट है। उसमें लगी खिड़की करीब सवा फुट की है। बाथरूम का दरवाजा खिड़की की ओर न खुलकर दीवार की ओर खुलता है। ऐसे में मध्यम कद के आरोपी ने खिड़की में फंदा कैसे डाला , इसका जवाब किसी के पास नहीं है। पुलिस के सूत्रों के अनुसार , गुरुवार की रात आरोपी की जमकर पिटाई की गई। डीआईजी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tuesday, June 22, 2010

पुलिस बदमाशांे को पकड़ने की कोशिश कर रही है।


शहर के थाना टीपी नगर क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरे तीन व्यापारियों से साढ़े छह लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने तीनों व्यापारियों को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। पुलिस बदमाशांे को पकड़ने की कोशिश कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी मौके पर पहुंचे, जिनके निर्देश पर पुलिस ने शहर की नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। नगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हापुड़ निवासी आशू मेरठ में पेप्सी के डीलर हैं। सोमवार को उनके तीन कर्मचारी विद्यासागर मिश्र, विपिन और प्रमोद शर्मा डिपो से छह लाख साठ हजार रुपये लेकर दिल्ली चुंगी स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा कराने निकले थे। तीनो छोटे टेंपो मे थे। टेंपो विपिन चला रहा था। टेंपो की पिछली सीट पर बैठे विद्या सागर मिश्रा ने नोटों से भरा बैग अपने पैरों के नीचे दबा रखा था। जैसे ही वे कमला नगर के मोड़ पर पहुंचे, काले रंग की बाइक पर सवार तीन बदमाशांे ने उन्हें ओवरटेक कर उनका टेंपो रुकवा लिया। बदमाशों ने उनसे नोटों से भरा बैग मांगा। विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर तमंचे के बट से हमला कर दिया। जिससे तीनों घायल हो गए। इतने में बदमाश नोटों से भरा बैग लूटकर बागपत रोड की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना पर डीआईजी मौके पर पहंुचे। क्षेत्र की नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग के आदेश दे दिए गए हैं, लेकिन बदमाशांे को पकड़ने में अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।

Thursday, June 17, 2010

भेद खुला कि यह लड़के की चौथी शादी

मुजफ्फरनगर के थाना मीरापुर में एक शादी के दौरान दो परिवारों ने चार घंटे में खुशी और गम दोनों का स्वाद चख लिया। निकाह की रस्म पूरी कर जब लड़की की विदाई की तैयारी चल रही थी, उसी समय यह भेद खुला कि यह लड़के की चौथी शादी है। इस पर लड़की ने दूल्हे के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। दूल्हे और बारातियों को गांव वालों ने बंधक बना लिया। पंचायत ने फैसला दिया कि लड़के वालों को निकाह में खर्च हुए 60,000 रुपये के साथ लड़की को तलाक भी देना होगा। पंचायत का फरमान मानने के बाद ही दूल्हे और बराती घर वापस जा सके। मेरठ के लोहियानगर निवासी शमशाद के बेटे वसीम का निकाह कैथड़ा गांव निवासी गजाला (सभी नाम बदले हुए) के साथ बुधवार को होना तय हुआ था। निश्चित कार्यक्रम के अनुसार बारात लड़की वालों के यहां पहुंच गई। निकाह के बाद जब लड़की की विदाई की तैयारी की जा रही थी। उसी बीच किसी व्यक्ति ने लड़की वालों को यह जानकारी दे दी कि यह वसीम की चौथी शादी है।

Tuesday, June 15, 2010

महिला को पचास हजार रुपये में मेरठ के कोठे पर बेच दिया

नौकरी का झांसा देकर वेस्ट बंगाल से दिल्ली लाई गई महिला को पचास हजार रुपये में मेरठ के कोठे पर बेच दिया गया। महिला को नारकीय स्थिति में पहुंचाने से पहले इस धंधे से जुड़े लोगों ने उसकी दोनों बेटियों को अपने कब्जे मे कर लिया। 10 दिन तक उस पर जिस्मफरोशी के लिए दबाव बनाया गया। मौका मिलने पर शुक्रवार को तड़के वह कोठे से भाग निकली और एक समाजसेवी संस्था के कार्यकर्ता को अपनी व्यथा सुनाई। पुलिस ने कोठे पर छापा मारकर तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया है, लेकिन अभी तक महिला के बच्चों को पुलिस बरामद नहीं किया जा सका है। शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे एक महिला सामाजिक संस्था संकल्प के कार्यकर्ताओं के पास पहुंची। घबराई हुई उस महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि वह वेस्ट बंगाल के गांव की रहने वाली सौम्या बनर्जी (बदला हुआ नाम) है। एक युवक से प्रेम विवाह के चलते उसके घरवालों ने उससे रिश्ते खत्म कर दिए थे, लेकिन कुछ दिनों के बाद उसके पति ने उसे धोखा दे दिया। उसकी दो लड़कियां हैं। जब पति ने उसका साथ छोड़ दिया तो वह नौकरी की तलाश में लग गई। इस दौरान वह दिल्ली की यमुना (बदला हुआ नाम) नाम की एक महिला के संपर्क मे आई। उसने उसे दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। वह अपनी दोनों बच्चियो के साथ दिल्ली आ गई। वहां यमुना ने उसकी दोनों बच्चियों को अपने पास रख लिया और उसे पचास हजार रुपये में मेरठ की जरीना (बदला हुआ नाम) के हवाले कर दिया। जरीना ने उस पर जिस्म फरोशी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। शुक्रवार को मौका मिलने पर वह वहां से फरार हो गई। सामाजिक संस्था संकल्प के कार्यकर्ता ने इस सारी घटना की जानकारी अध्यक्ष अतुल शर्मा को दी। अतुल शर्मा ने महिला को पूरी सुरक्षा देने का वादा कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस अभी तक बच्चियों को बरामद नहीं कर सकी हैं।

Wednesday, June 9, 2010

यूपी रोडवेज बस अड्डा दिल्ली के आनंद विहार से कौशांबी में शिफ्ट

यूपी रोडवेज बस अड्डा दिल्ली के आनंद विहार से कौशांबी में शिफ्ट होगा। इसके लिए यूपी रोडवेज ने प्लान तैयार कर लिया है। इस संबंध में एक प्रस्ताव रोडवेज मुख्यालय को भेज दिया गया है। प्रस्ताव की मंजूरी के बाद, यूपी रोडवेज का दिल्ली प्रशासन को एंट्री और पार्किंग शुल्क के तौर पर दिया जाने वालों लाखों रुपये की बचत होगी। आनंद विहार बस अड्डे से यूपी रोडवेज की रोजाना बसों की 1600 ट्रिप होती हैं। आनंद विहार बस अड्डे पर जाने के लिए दिल्ली प्रशासन प्रति बस 100 रुपये एंट्री चार्ज लेता है। वहीं, आनंद विहार बस अड्डे पर पार्किंग शुल्क के तौर पर 75 रुपये प्रति बस लिया जाता है। इसी के चलते हर रोज 1600 ट्रिप बसों से दिल्ली प्रशासन को यूपी रोडवेज से दो लाख अस्सी हजार रुपये की आमदनी होती है। एआरएम आर. के. चौधरी के मुताबिक आनंद विहार बस अड्डे के ठीक सामने ही कौशांबी यूपी रोडवेज का बस अड्डा है। यूपी रोडवेज के पास यहां बस अड्डा बनाने के लिए काफी जगह है। लेकिन उसके पास यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी है, यानी बसों के लिए शेड नहीं है। साथ ही यात्रियों के लिए भी सुविधाएं नहीं हैं। ऐसे में यूपी रोडवेज दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे का यूज कर रहा है। दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे के लिए जो भी चार्ज दिए जाते है, वह पूरा पैसा यूपी रोडवेज पैसेंजर्स से वसूलता है। यही वजह है कि आनंद विहार से यूपी आने के लिए रोड पार कर कौशांबी से बस मंे सवार होने वाले पैसेंजर्स के लिए टिकट 6 रुपये सस्ता हो जाता है। लेकिन अगर यूपी रोडवेज का बस अड्डा कौशांबी में शिफ्ट हो जाता है, इससे यूपी रोडवेज का हर महीने दिल्ली प्रशासन को दिया जाने वाला करीब 84 लाख रुपये बच पाएगा। ऐसे में यूपी रोडवेज की कोशिश है कि जल्दी से इस बस अड्डे को कौशांबी में शिफ्ट कर दिया जाए। इस में यूपी रोडवेज से ज्यादा फायदा पैसेंजर्स का होगा। रोडवेज मुख्यालय की मंजूरी मिलते ही कौशांबी बस अड्डे में बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Sunday, June 6, 2010

लोनी की पूजा कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर और डेरी मालिक के घर को निशाना बनाया।

शनिवार रात डकैतों ने लोनी की पूजा कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर और डेरी मालिक के घर को निशाना बनाया। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार बदमाशों ने पहले दोनों परिवार के लोगों को बंधक बनाया और फिर लाखों की नगदी व जूलरी ले गए। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामपार्क के सैंपल हाउस के पास कांग्रेस नेता परवीन के मकान में 15-16 बदमाशों ने धावा बोला। बदमाशों ने पहले बाहर सो रहे किरायेदार को बंधक बनाया, फिर परवीन के बेडरूम में घुस गए। वहां बदमाशों ने परवीन और उनके पति नेक मोहम्मद को गन पॉइंट पर ले लिया। इसके बाद बदमाशों ने पूरे ढाई घंटे तक घर को खंगाला। नकदी-जेवर लूटने के बाद बदमाश सभी के हाथ-पैर बांधकर चलते बने। उधर, सात-आठ बदमाश पूजा कॉलोनी निवासी अशोक सिंह के घर में घुस आए। बदमाशों ने मकान के टॉप फ्लोर पर सो रहे अशोक उनके भतीजे कुलदीप और बहन को बंधक बनाकर लूटपाट की। उन्होंने विरोध करने पर दोनों को पिटाई भी की। अशोक सिंह ने बताया कि बदमाश उनके घर से 49 हजार रुपये और लाखों की जूलरी ले गए।

Thursday, June 3, 2010

एक युवक से बदमाशों ने एक लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया

हापुड़ के पास अपने गांव लौट रहे एक युवक से बदमाशों ने एक लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और उसे चलती ट्रेन से नीचे फें क दिया। युवक को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरेंद्र कुमार ने होश आने के बाद बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार से किसी काम के लिए एक लाख रुपये लेकर ट्रेन से हापुड़ अपने गांव जा रहा था। उसके बैग में एक लाख रुपये थे। हरेंद्र ने बताया कि जैसे ही ट्रेन कोट गांव फाटक के पास पहुंची। अचानक कुछ युवकों ने उसके पास से बैग छीन कर , उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया। उधर , जीआरपी के इंस्पेक्टर सुरजन सिंह का कहना है कि इस तरह की घटना की उनके पास कोई जानकारी नहीं है।

Thursday, May 27, 2010

चट शादी और पट बच्चे का मामला

चट मंगनी और पट शादी के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन बुधवार को यहां चट शादी और पट बच्चे का मामला प्रकाश में आया है। लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे एक कपल को लड़के के घरवालों ने शादी की मंजूरी उस समय दी, जब उन्हें पता चला कि लड़की किसी भी समय मां बन सकती है। मंगलवार को ही नोएडा निवासी लड़की शिल्पी (बदला हुआ नाम) को मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी योगेंद्र (बदला हुआ नाम) दुल्हन बनाकर लाया था। नवविवाहिता ने बुधवार को शिशु को जन्म दिया। गांव वालों ने बच्चे के जन्म पर मिठाइयां बांटीं। योगेंद्र नोएडा में फर्नीचर का व्यवसाय करता है। वहीं उसकी मुलाकात सेक्टर-50 निवासी शिल्पी से हुई थी। दोनों को पहली नजर में ही एक दूसरे से प्यार हो गया। इसी के बाद योगेंद्र और शिल्पी ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला किया। जब योगेंद्र ने अपने परिजनों के सामने शिल्पी से शादी की इच्छा जताई तो उसके घरवालों ने इस प्रस्ताव पर असहमति प्रकट करते हुए शादी से इनकार कर दिया। घरवालों की परवाह न करते हुए योगेंद्र ने शिल्पी को अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला किया। तब ही से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। इसी बीच शिल्पी प्रेग्नेंट हो गई। इसके बाद योगेंद्र ने फिर अपने घरवालों को शादी के लिए मनाने का प्रयास शुरू कर दिया। घरवालों को जब यह पता चला कि शिल्पी प्रेग्नेंट है तो वह दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए। मंगलवार को लड़के के परिजनों के साथ कुछ गांव वाले नोएडा आए और शिल्पी को दुल्हन बनाकर गांव ले आए। अभी शादी का जश्न खत्म भी नहीं हुआ था कि अगले दिन सुबह उन्हें सूचना मिली कि शिल्पी ने एक शिशु को जन्म दिया है। इससे उनकी खुशियां और बढ़ गई। गांव वाले भी उनकी इस खुशी मे शामिल हो गए। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। योगेंद्र के परिजनों का कहना है कि वे इस शादी और घर में बच्चे के आगमन से बहुत खुश है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Wednesday, May 26, 2010

मलबे में दबने के कारण एक महिला समेत चार लोगों की मौत

यहां के थाना कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक मकान में सिलिंडर फटने से मकान का पिछला हिस्सा ढह गया। इसके मलबे में दबने के कारण एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घर में रखी आतिशबाजी में आग लग जाने और घटनास्थल का पुराने शहर की तंग गली में होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आई। प्रशासन को क्षेत्र के लोगों के रोष का सामना भी करना पड़ा। क्षेत्र के लोगों ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा सरकार से दिलाने की मांग की है। मेरठ के मोहल्ला तीरगरान के एक दुमंजिले मकान के निचले हिस्से में शौकत अपनी पत्नी, चार बेटों और दो बेटियों के साथ रहते हैं। वह आतिशबाजी बनाने का काम करते हैं। उसके पास आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस है। मकान के ऊपरी हिस्से में उनके बड़े भाई डॉ लियाकत अली खान का परिवार रहता है। मकान के पिछले हिस्से की छत कड़ी पर टिकी हुई थी, जबकि अगले हिस्से में लेंटर डला हुआ था। शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे लियाकत की पत्नी रुखसाना मकान के पिछले हिस्से में खाना बना रही थी। उस समय उनके बच्चे आसपास खेल रहे थे। उन्हीं के साथ शौकत का दस साल का बेटा अनवर उर्फ मुन्ना भी खेल रहा था। शौकत अपनी पत्नी और बेटे के साथ नीचे के बाहर वाले कमरे में बैठे थे। उसी समय रुखसाना की किचन का सिलिंडर फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि कड़ी पर टिका मकान का पिछला हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया।

Friday, May 21, 2010

अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुधवार को आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। बाद में उन सभी की मौत हो गई। घटना लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के लखीपुरा मुहल्ले की है, जहां बुधवार सुबह सगीर(45) ने अपनी दो बेटियों साजिदा और साजिया (12 व 14 वर्ष) और एक बेटे साजिद (10) के साथ जहर खाकर जान दे दी। लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही उन चारों की मौत हो चुकी थी। सभी के मुंह से झाग निकल रहा था। वर्मा ने कहा कि पड़ोसियों से पता चला कि सगीर की पत्नी की कुछ अर्सा पहले बीमार की वजह से मौत हो गई थी। इसके बाद से वह बहुत परेशान रहता था। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पत्नी की बीमारी का इलाज कराने की वजह से सगीर पर लाखों रुपयों का कर्ज था। नौकरी न होने के कारण वह परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहा था।

Tuesday, May 18, 2010

ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए वहां से फरार

मेरठ कॉलेज में एमए (पॉलिटिकल साइंस) का एंट्रेंस टेस्ट दे रहे एक छात्र को कुछ आउट साइडर लड़कों पांच गोलियां मार दीं। इस ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। घायल छात्र का नाम दीपक राठी है। उसे पास ही के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, दीपक राठी ने सीसीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति के निजी सुरक्षा गार्ड को आरोपी बताया है। मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना थाने के तहत गांव ताबा के रहने वाले दीपक राठी शनिवार को मेरठ कॉलेज में एमए (पॉलिटिकल साइंस) का एंट्रेंस एग्जाम देने आए थे। इस एग्जाम के लिए मेरठ कॉलेज में कुल 16 सौ लड़के पहुंचे थे। एग्जाम शनिवार को 12:30 बजे शुरू हुआ था। दीपक राठी रूम नंबर 37 में थे। यहां कुल 73 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई थी, जबकि उपस्थित 63 थे। रूम नंबर 73 में एग्जाम शुरू होने के तकरीबन 10 मिनट बाद तीन लड़के वहां पहुंचे। दो लड़के कमरे के बाहर खड़े हो गए जबकि तीसरे ने कमरे में घुसकर दीपक पर ताबड़तोड़ फायंरिंग कर दी। दीपक को कुल पांच गोलियां लगी हैं। खून से लथपथ दीपक वहीं गिर गए। उन्हें मरा समझकर तीनों युवक हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। इस वारदात से वहां भगदड़ मच गई। वारदात की सूचना मिलते ही डीआईजी व डीएम मौके पर पहुंचे। डॉक्टरों का कहना है कि दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है। दीपक राठी मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन के फाइनल इयर का स्टूडेंट है। फिलहाल वह सीसीएस यूनिवर्सिटी के कैलाश प्रकाश हॉस्टल में रह रहा था। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले की छानबीन की जा रही है। इस बीच विरोध में उठे शहर के छात्रों ने कहा कि आरोपी के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं की गई तो कॉलेज प्रशासन और यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ जबर्दस्त आंदोलन चलाया जाएगा।

Monday, May 17, 2010

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में रविवार सुबह एक घर में आग

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में रविवार सुबह एक घर में आग लग गई। इस हादसे में घर में सो रही एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। घर में खून से सनी चारपाई और छत पर बिखरे खून के कारण पुलिस ने आग लगने की घटना को संदिग्ध करार दिया है। पुलिस ने आशंका जताई कि गोल्डी के सिर पर भारी चीज से वार किया गया था। लीलू की पत्नी मुकेश मानसिक रूप से बीमार थी। गांव छपकौली में रहने वाला ओमवीर उर्फ लीलू बाबूगढ़ छावनी स्थित एक मिल्क प्लांट में ड्राइवर है। वह छावनी में चौधरी लाखन सिंह के मकान में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराये पर रहता था। रविवार सुबह जब वह ड्यूटी पर था, उसे घर में आग लगने की सूचना मिली। जब तक वह घर पहुंचता, तब तक उसकी पत्नी और एक बेटे संतवीर (14 वर्ष) की जलकर मौत हो चुकी थी। राहगीरों ने बेटे गोलू (12 वर्ष) और गोल्डी (11 वर्ष) को घर से बाहर निकालकर देवनंदिनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

Wednesday, May 12, 2010

अदालत ने मौत की सजा सुनाई।

बहुचर्चित निठारी कांड के आरती मर्डर केस में दोषी पाए गए सुरेंद्र कोली को सीबीआई की विशेष अदालत ने मौत की सजा सुनाई। कोली को अदालत ने 4 मई को इस मामले में दोषी करार दिया था। सजा पर सुनवाई की तारीख 5 मई तय की गई थी। मगर, वकीलों की हड़ताल के चलते उस दिन सुनवाई नहीं हो पाई थी। बुधवार को न्यायाधीश डॉक्टर ए.के. सिंह ने कोली को फांसी की सजा सुनाई। उसे बलात्कार, अपहरण और हत्या के जुर्म में यह सजा सुनाई गई है।

Friday, May 7, 2010

पश्चिम बंगाल की युवती के साथ शहर के कुछ युवकों ने गैंग रेप

आरोप है कि शादी का झांसा देकर पश्चिम बंगाल की युवती के साथ शहर के कुछ युवकों ने गैंग रेप किया। नशे की हालत में लड़की को दिल्ली ले जाने की कोशिश के दौरान एक सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं ने उसे रिहा कराया। फिलहाल सभी आरोपी युवक फरार हैं। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। मेरठ स्टेशन पर गुरुवार की सुबह चार युवक एक युवती को जबरन ट्रेन में चढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। युवती उनका लगातार विरोध कर रही थी। यह नजारा देखकर सामाजिक संस्था संकल्प के कार्यकर्ताओं ने युवकों से पूछताछ करनी चाही तो चारों युवक लड़की को वहीं छोड़कर फरार हो गए। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल निवासी युवती को एक महीने पहले मेरठ के सूरज नामक युवक ने शादी का झांसा दिया था। प्रेमजाल में फंसाने के बाद वह लड़की को मेरठ ले आया। वहां उसने लड़की के साथ कुछ दिन होटल में मौज-मस्ती की। फिर उसने उसके सामने वेश्यावृत्ति का प्रस्ताव रखा। लड़की के मना करने पर उसने धोखे से उसे अपने दोस्तों के हवाले कर दिया, जहां उन्होंने युवती को गैंग रेप का शिकार बनाया। आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है।

Monday, May 3, 2010

पंचायत ने कल एक रेप पीड़ित युवती से दुष्कर्म करने वाले युवक को शादी करने का फैसला

जहां एक तरफ खाप पंचायतें कुछ ऐसे भी फैसले कर रही हैं जो उचित नहीं माने जा सकते। वहीं दूसरी तरफ एक पंचायत ने कल एक रेप पीड़ित युवती से दुष्कर्म करने वाले युवक को शादी करने का फैसला सुनाया है। मेरठ के गांव अगवानपुर में पंचायत ने यह फैसला लिया है। इस गांव में शाहजहांपुर का शादाब अपने एक रिश्तेदार के यहां आया था। उसने पड़ोस की एक लड़की को घर में अकेला देख उसकी इज्जत लूट ली। मामला थाने पहुंचा लेकिन आरोपी घटना के बाद फरार हो गया। लोगों ने इस मामले में कल पंचायत की, उसमें दोना पक्षों को बुलाया गया। पंचायत में यह बात रखी गई कि दोनों का निकाह करा दिया जाए। लोगों के समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष इस पर राजी हो गए। यह तय किया गया है कि आठ दिन बाद यह युवक बारात लेकर आएगा और यह शादी हो जाएगी।

Thursday, April 29, 2010

कुछ युवकों ने किया गैंग रेप

आरोप है कि शादी का झांसा देकर पश्चिम बंगाल की युवती के साथ शहर के कुछ युवकों ने गैंग रेप किया। नशे की हालत में लड़की को दिल्ली ले जाने की कोशिश के दौरान एक सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं ने उसे रिहा कराया। फिलहाल सभी आरोपी युवक फरार हैं। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। मेरठ स्टेशन पर गुरुवार की सुबह चार युवक एक युवती को जबरन ट्रेन में चढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। युवती उनका लगातार विरोध कर रही थी। यह नजारा देखकर सामाजिक संस्था संकल्प के कार्यकर्ताओं ने युवकों से पूछताछ करनी चाही तो चारों युवक लड़की को वहीं छोड़कर फरार हो गए। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल निवासी युवती को एक महीने पहले मेरठ के सूरज नामक युवक ने शादी का झांसा दिया था। प्रेमजाल में फंसाने के बाद वह लड़की को मेरठ ले आया। वहां उसने लड़की के साथ कुछ दिन होटल में मौज-मस्ती की। फिर उसने उसके सामने वेश्यावृत्ति का प्रस्ताव रखा। लड़की के मना करने पर उसने धोखे से उसे अपने दोस्तों के हवाले कर दिया, जहां उन्होंने युवती को गैंग रेप का शिकार बनाया। आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है।

Sunday, April 25, 2010

अलमारी में रखे 90,000 रुपये और करीब 12 तोला सोना लूट कर फरार

थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसकर उसकी पत्नी और बच्चों को गन पॉइंट पर लेकर नब्बे हजार रुपये और लाखों के जेवरात लूट लिए। पुलिस का कहना है कि लुटेरों की तलाश की जा रही है। तारापुरी निवासी मकसूद खान पेशे से प्रॉपटीर् डीलर हैं। शुक्रवार की सुबह वह किसी काम से दिल्ली गए थे। घर पर उनकी पत्नी साइना और दो बच्चे थे। दोपहर करीब तीन बजे दो बदमाश उनके घर में घुस आए। उनमें से एक बदमाश ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। घर में घुसते ही बदमाशों ने साइना व उसके बच्चों को गन पॉइंट पर लेकर जान से मारने की धमकी दी। उन्हें भयभीत कर बदमाश अलमारी में रखे 90,000 रुपये और करीब 12 तोला सोना लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घर वालों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Thursday, April 15, 2010

उत्तराखंड, यूपी रोडवेज और डीटीसी ने इन रूटों पर चलने वाली बसों का किराया बढ़ा

यूपी और दिल्ली की तपिश भरी गर्मी से बचने के लिए अगर आप उत्तराखंड के कूल-कूल मौसम का मजा लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको बसों में अपनी जेब और हल्की करनी होगी। उत्तराखंड, यूपी रोडवेज और डीटीसी ने इन रूटों पर चलने वाली बसों का किराया बढ़ा दिया है। हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, अल्मोड़ा, गोपेश्वर धाम, मसूरी, काठगोदाम, कोटद्वार आदि रूटों के किराए में बढ़ोतरी की गई है। गर्मी के दिनों में इन रूटों की बसों और ट्रेनों में मारामारी रहती है। इस बार मई-जून की गर्मी अप्रैल के महीने में ही अपना जलवा दिखा रही है। ऐसे में उत्तराखंड के सफर पर महंगाई की और मार पड़ गई है। यूपी रोडवेज के एआरएम आर. के. चौधरी ने बताया कि मैदानी एरिया में साधारण बसों का किराया 59 पैसे से बढ़ाकर 63 पैसे प्रति पैसेंजर प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। एक्सप्रेस बस में किराया 64.90 पैसे से बढ़ाकर 69.30 पैसे, सेमी डीलक्स 64.90 से बढ़ाकर 69.30 पैसे और डीलक्स बसों का किराया 100.30 पैसे से बढ़ाकर 107.10 पैसे कर दिया गया है। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्र में भी बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। साधारण बसों का किराया 86.40 पैसे से बढ़ाकर 92.82 पैसे प्रति पैसेंजर प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। इसी तरह एक्सप्रेस बस का भी किराया 86.46 पैसे से 92.82 पैसे कर दिया गया। सेमी डीलक्स बस का किराया 95.00 पैसे से बढ़ाकर 101.40 पैसे कर दिया गया। डीलक्स का किराया 146.90 पैसे से बढ़ाकर 153.30 पैसे प्रति किलोमीटर प्रति यात्री कर दिया गया है। चौधरी ने बताया कि यह किराया केवल उत्तराखंड जाने वालों से वसूला जाएगा। यूपी में प्रवेश करते ही यूपी रोडवेज के पुराने रेट के हिसाब से ही किराया वसूला जाएगा। इसको तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। चौधरी के मुताबिक उत्तराखंड सरकार ने रोडवेज की बसों का किराया बढ़ाया है। केंद्रीय पॉलिसी यह है कि जिस स्टेट की रोडवेज बसें जिस स्टेट में रन करती है, वह उसी स्टेट के हिसाब से पैसेंजरों से किराया वसूलती है। ऐसे में उत्तराखंड रूट पर जाने वाली यूपी रोडवेज, डीटीसी, हरियाणा, राजस्थान आदि सभी रोडवेज की बसों में भी सफर महंगा हो गया है।

Tuesday, April 13, 2010

प्लेसमेंट की मांग को लेकर सोमवार को आरकेजीआईटी कॉलेज में स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा

प्लेसमेंट की मांग को लेकर सोमवार को आरकेजीआईटी कॉलेज में स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया। स्टूडेंट्स ने कॉलेज के सभी एंट्री गेट पर ताले लगा दिए और फैकल्टी को बाहर कर दिया। सोमवार से ही इंटरनल एग्जाम भी शुरू होने थे, लेकिन हंगामे के कारण एग्जाम टाल दिए गए। स्टूडेंट्स ने कॉलेज मैनेजमेंट का पुतला भी फूंका। स्टूडेंट्स का आरोप है कि कॉलेज मैनेजमेंट ने लिखित रूप में 11 अपैल को कंपनियां कैंपस में बुलाने का वादा किया था, परंतु कोई भी कंपनी नहीं आई। बीटेक कोर्स का लास्ट सेमेस्टर खत्म होने वाला है। अगर इससे पहले प्लेसमेंट नहीं हो पाता है, तो स्टूडेंट्स खुद को ठगा महसूस करेंगे। इधर कॉलेज के चेयरमैन का कहना है कि अपैल के अंत तक 8 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए कैंपस में आएंगी। कोशिश रहेगी कि और कंपनियां कैंपस में आए और ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो सके। इंजीनियरिंग कॉलेजों में कहीं प्लेसमेंट और कहीं इंटरनल मार्क्स कम मिलने पर स्टूडेंट्स का आक्रोश आए दिन देखने को मिल रहा है। सोमवार को आरकेजीआईटी कॉलेज में स्टूडेंट्स ने प्लेसमेंट के लिए कंपनियां न आने पर जमकर हंगामा किया।

Wednesday, April 7, 2010

हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की चेतावनी

यूपी रोडवेज प्रशासन की हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की चेतावनी ने रंग दिखाया। इसके चलते संविदा कर्मचारी रोडवेज के गाजियाबाद रीजन में हड़ताल पर नहीं गए। इससे रोडवेज प्रशासन ने राहत की सांस ली। हड़ताल सोमवार आधी रात से शुरू होनी थी। इस आशंका के चलते रोडवेज के सभी बस अड्डों पर पुलिस के जवान तैनात रहे। पूरे दिन रोडवेज के अफसर संचालन पर नजरें गड़ाए रहे। उधर, कुछ रीजन में कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की खबर है। रोडवेज में पूरे यूपी में संविदा कर्मचारियों की संख्या 30 हजार है और गाजियाबाद रीजन में इनकी कुल संख्या करीब 1650 है। आर. एम. अशोक कुमार ने बताया कि यूपी रोडवेज संविदा कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष राजा राम ने सोमवार आधी रात से रोडवेज बसों का चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी, जो पूरे गाजियाबाद रीजन में बेअसर रही। दरअसल, उन्होंने सरकार को पिछले दिनों ग्यारह सूत्री मांग पत्र दिया था, जिसे सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया। इस वजह उन्होंने हड़ताल करने की धमकी दी थी।

Tuesday, April 6, 2010

मवाना के भैंसा गांव में भीष्म सिंह के खेत में पेड़ से लटका मिला।शव

थाना मवाना के तहत भैंसा गांव में बिजली विभाग के एक जेई का शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला है। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है, लेकिन जेई के परिजन पुलिस की थिअरी से सहमत नहीं है। उन्होंने हत्या का शक जताया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर उमेश कुमार त्यागी का शव बुधवार की सुबह थाना मवाना के भैंसा गांव में भीष्म सिंह के खेत में पेड़ से लटका मिला। पेड़ के नीचे कुछ फाइलें, मोबाइल और उमेश के जूते भी मिले हैं। उसकी जेब से उसका आई कार्ड भी मिला है। सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उमेश के परिजनों को सूचना दी। उमेश कुमार मूल रूप से मुरादाबाद में मंझोला का रहने वाला था। हाल ही में उसका ट्रांसफर मुरादाबाद से मेरठ किया गया था। मेरठ में ही उसे एमडीए परिसर में तैनाती मिली थी। फिलहाल वह गंगा नगर कॉलोनी में रह रहा था। मंगलवार की सुबह वह अपने दफ्तर जाने के लिए घर निकला था, लेकिन लौटकर घर नहीं आया। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। लेकिन उमेश के घरवाले पुलिस से सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि उमेश ऐसा नहीं कर सकता। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Wednesday, March 31, 2010

रावण विवाह मंदिर बनाने के लिए गंग नहर के किनारे नंगला आडर गांव में भूमि पूजन

असुर राज रावण की जिंदगी के सकारात्मक और उजले पहलुओं को उजागर करने का बीड़ा कौशिकेश्वर ज्योतिर्लिंग रावण मंदिर अनुसंधान समिति ने उठाया है। समिति ने रावण विवाह मंदिर बनाने के लिए सरधना में गंग नहर के किनारे नंगला आडर गांव में भूमि पूजन किया है। मंदिर पर 6 करोड़ की लागत आने का अनुमान है। रावण का नाम सुनते ही उसके साथ जुड़ा रामायण का नकारात्मक प्रसंग उभरकर सामने आ जाता है। हालांकि समर्थकों का मानना है कि रावण की अच्छाइयों को समाज के सामने लाया ही नहीं गया। गाजियाबाद के कौशिकेश्वर ज्योतिर्लिंग रावण मंदिर और अनुसंधान समिति के अध्यक्ष अनिल कौशिक कहते हैं कि रावण प्रकांड पंडित और महान शिव भक्त था। वह अलौकिक शक्तियों का स्वामी भी था। कुछ का मानना है कि उसकी मौत के समय खुद भगवान राम ने उसे गुरु मानकर लक्ष्मण को उससे शिक्षा लेने के लिए भेजा था। कौशिक का कहना है कि रावण की जिंदगी के सकारात्मक पहलुओं को समाज के सामने लाने के लिए हमने रावण की ससुराल मेरठ को चुना है। मय नामक दानव के नाम पर पहले इस जगह का नाम मयराष्ट्र था। मय की पुत्री मंदोदरी से रावण का विवाह हुआ था। मेरठ जिले की सरधना तहसील में भव्य रावण मंदिर का निर्माण करने के लिए भूमि पूजन किया जा चुका है। मंदिर में नर्मदेश्वर के ज्योतिर्लिंग के साथ रावण की 10 सिर वाली प्रतिमा, मंदोदरी और भगवान शिव की मूर्ति स्थापित की जाएगी। कौशिक ने बताया कि रावण की दस सिरों वाली प्रतिमा दशानन गांव में पहुंच चुकी है। मंदिर के निर्माण के लिए गांव के ही एक व्यक्ति ने दो बीघे जमीन दान की है। मंदिर में स्थापित होने वाली शिव की प्रतिमा 44 फुट ऊंची होगी, जबकि रावण व मंदोदरी की प्रतिमाएं 5-5 फुट की होंगी। इस मंदिर का नाम रावण विवाह मंदिर होगा। मंदिर की दीवारों पर रावण द्वारा लड़े गए युद्धों का चित्रण होगा। मंदिर में 10 जून को ज्येष्ठ दशहरा पर शिवलिंग और रावण की मूर्ति की स्थापन पूरे विधि विधान से की जाएगी। मंदिर निर्माण पर लगभग 6 करोड़ का खर्च आएगा। कौशिक ने बताया कि रावण का दूसरा मंदिर उसके जन्मस्थल गौतमबुद्ध नगर के गांव बिसरख मे बनाया जाएगा। यह मंदिर रावण जन्म मंदिर के नाम से जाना जाएगा। तीसरा मंदिर झारखंड स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में बनाने की योजना है। यहां कैला पर्वत से लाए गए शिवलिंग को देवताओं ने रावण से छल कर स्थापित किया था। कौशिक का कहना है कि वे दशहरे पर रावण दहन के भी विरोधी है। दरअसल रावण का दाह संस्कार हुआ ही नहीं था। ऐसे में एक ब्राह्मण का हर साल दाह संस्कार शास्त्र सम्मत नहीं है।

Monday, March 29, 2010

ट्रक की चपेट में आने से पिता की मौत

मेरठ से करीब 35 किलोमीटर दूर कुराली गांव में एक ट्रक की चपेट में आने से पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया। पुलिस के अनुसार हादसा थाना जानी के कुराली गांव के पास हुआ। मृतक की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है।

Friday, March 26, 2010

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह युवक की गोली मारकर हत्या

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक के परिजनों ने पड़ोस के लड़के पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस आत्महत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही हैं। शक्ति नगर निवासी 25 वर्षीय सतीश फंक्शन में डीजे बजाने का काम करता था। वह पड़ोस में रहने वाली पूजा से प्यार करता था। इसका पता चलने पर दोनों के परिजनों ने सतीश की सगाई पूजा से कर दी, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के परिजनों में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया। इस पर पूजा के घरवालों ने गुस्से में आकर उनकी सगाई तोड़ दी। इससे सतीश परेशान रहने लगा। सतीश ने पूजा के घरवालों पर कई बार शादी के लिए दबाव भी बनाया, लेकिन बात नहीं बनी। मंगलवार की सुबह करीब सात बजे सतीश अपने घर के बाहर बैठा था। बाहर से अचानक गोली चलने की आवाज आई तो घरवालों ने बाहर निकल कर देखा तो उन्हें सतीश जमीन पर रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सतीश के परिजनों का आरोप है कि पूजा के भाई बबलू ने सतीश की हत्या की है। पुलिस ने बबलू को उसके घर से हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस का मानना है कि यह आत्महत्या का मामला भी हो सकता है। सतीश को गोली नजदीक से लगी है। अगर बबलू ने हत्या की तो वह फरार क्यों नही हुआ? पुलिस इस मामले की तहकीकात मे जुटी है।

Tuesday, March 23, 2010

हाउस टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम ने किन्नरों की मदद लेने की प्लानिंग

बकाया हाउस टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम ने किन्नरों की मदद लेने की प्लानिंग की है। निगम को उम्मीद है कि किन्नर उन बड़े बकायेदारों से भी पैसा वसूल लेंगे, जिन्होंने निगम के नोटिस और कुर्की की धमकी की परवाह नहीं की। वसूली के एवज में किन्नरों को कुल राशि का एक पर्सेंट कमिशन के तौर पर दिया जाएगा। निगम के अधिकारियों का मानना है कि कानून से लोग न डरते हो लेकिन सामाजिक प्रतिष्ठा सबको प्यारी होती है। जब किन्नर सुबह सुबह किसी बकायेदार के घर पर वसूली के लिए पहुंचेंगे तो वह बकाया धन का भुगतान जरूर करेगा। किन्नरों के माध्यम से पहले चरण में मुख्यालय जोन में 2 करोड़ रुपये वसूलने का प्रस्ताव है। हालांकि इस मामले में अफसर खुलकर कहने से परहेज कर रहे हैं मगर दबी जुबान वे स्वीकार करते हैं आर्थिक तंगी से जूझ रहे निगम के पास और कोई रास्ता बचा नहीं है। उनका मानना है इस व्यवस्था से कई तरह की नई समस्याएं भी सामने आ सकती हैं, लेकिन बकाया वसूलने के लिए ठोस कदम उठाना ही होगा।

Monday, March 22, 2010

रोडवेज बस और टाटा सूमो में हुई आमने-सामने की टक्कर

मेरठ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर एक रोडवेज बस और टाटा सूमो में हुई आमने-सामने की टक्कर में कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस प्रक्वता के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली से आ रही रोडवेज बस विपरीत दिशा की ओर से आ रहे टाटा सूमो से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि टाटा सूमो आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टाटा सूमो में सवार आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में बस के कम से कम आधा दर्जन यात्री भी घायल हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार टाटा सूमो में पड़ोस के बागपत जिले के पूरामहादेव के एक परिवार के लोग सवार थे जो कि मेरठ के कूडा गांव में गोद भराई करने जा रहे थे।

रोडवेज बस और टाटा सूमो में हुई आमने-सामने की टक्कर

मेरठ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर एक रोडवेज बस और टाटा सूमो में हुई आमने-सामने की टक्कर में कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस प्रक्वता के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली से आ रही रोडवेज बस विपरीत दिशा की ओर से आ रहे टाटा सूमो से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि टाटा सूमो आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टाटा सूमो में सवार आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में बस के कम से कम आधा दर्जन यात्री भी घायल हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार टाटा सूमो में पड़ोस के बागपत जिले के पूरामहादेव के एक परिवार के लोग सवार थे जो कि मेरठ के कूडा गांव में गोद भराई करने जा रहे थे।

Saturday, March 20, 2010

मेरठ-नई डिल्ली एक्सप्रेस-वे के निर्माण की योजना



केंद्र सरकार ने देश में चार एक्सप्रेस-वे के निर्माण की योजना बनाई है जिसमें से एक का निर्माण यू
पी में होगा जो मेरठ को देश की राजधानी से जोड़ेगा। इसके अलावा यूपी के पांच शहरों के किनारे रिंग रोड विकसित करने की भी योजना बनाई गई है। ये पांच शहर कानपुर, अलीगढ़, मेरठ, लखनऊ और वाराणसी हैं। केंद्रीय भूतल परिवहन राज्यमंत्री आर. पी. एन सिंह ने शक्रवार को बताया कि मेरठ-नई दिल्ली के अलावा अन्य तीन एक्सप्रेस-वे धनबाद-कोलकाता, बेंगलुरु-चेन्नै और वडोदरा-मुंबई के बीच बनाए जाएंगे। मुरादाबाद-डबरेली, गाजियाबाद-अलीगढ़, बरेली-सीतापुर और मुजफ्फरनगर-हरिद्वार राजमार्गों को चार लेन के बनाए जाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जल्द ही उत्तर प्रदेश में 450 किलोमीटर लंबे सीतापुर-कुशीनगर और 128 किलोमीटर लंबे कुशीनगर-आजमगढ़ सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने जा रहा है।

Friday, March 12, 2010

गुरुवार की सुबह सात साल के बच्चे की कुकर्म के बाद गला रेत कर हत्या

थाना टीपी नगर क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सात साल के बच्चे की कुकर्म के बाद गला रेत कर हत्या क र दी। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। थाना टीपी नगर क्षेत्र में उत्तम नगर निवासी राकेश चाय की दुकान से अपने परिवार का पेट पालता था। उसके चार बच्चों मे सात साल का बसंत सबसे छोटा था। गुरुवार की सुबह वह अपने पिता के साथ दुकान पर आया था। दुकान पर कुछ देर रहने के बाद वह टॉयलेट जाने के लिए कहकर वहां से निकल आया। जब एक घंटे बाद भी बच्चा वापस नहीं लौटा तो राकेश ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश करने पर उसे दुकान से थोड़ी दूरी पर एक खाली प्लॉट में बसंत की लाश पड़ी मिली। हत्या गर्दन रेतकर की गई थी। उसका एक हाथ टूटा हुआ था। हिप पर चाकू से गोदने के निशान भी थे। पुलिस को आशंका है कि हत्या से पहले बच्चे के साथ कुकर्म भी किया गया। राकेश का कहना है कि उसने इसी साल बसंत का नर्सरी में दाखिला कराया था। सूचना पाकर डीआईजी, एसपी सिटी फोर्स समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है।

Monday, March 8, 2010

परेशानी इसलिए भी ज्यादा है कि यह पपी उनकी बहू के मायके से आया था।

बदमाशों की नजरों से अब डॉगी भी सेफ नहीं रहे हैं। यहां के गंगानगर इलाके में बाइक सवार कुछ बदमाश एक बुजुर्ग कपल को रिवॉल्वर दिखाकर उनके पपी को छीनकर भाग गए। बुजुर्ग अब परेशान हैं। उनकी परेशानी इसलिए भी ज्यादा है कि यह पपी उनकी बहू के मायके से आया था। थाना इंचौली क्षेत्र के राजेंद्रपुरम इलाके में रहने वाले ओक चौधरी अपनी पत्नी भांति चौधरी के साथ घूमने निकले थे। उनके साथ पग ब्रीड का पालतू डॉगी लियोना भी था। जब ये लोग चहलकदमी कर रहे थे, तभी पल्सर मोटरसाइकल पर सवार तीन बदमाश उनके पास आकर रुके। उन्होंने रिवॉल्वर निकाली और पति-पत्नी पर तान दी। यह देखकर दोनों डर गए। लेकिन बदमाशों ने दोनों से कुछ नहीं कहा और लियोना को छीनकर फरार हो गए। चौधरी कपल ने शोर मचाया। जब तक आसपास के लोग इकट्ठा हुए, तब तक बाइक सवार आंखों से ओझल हो चुके थे। चौधरी कपल ने इस घटना की तहरीर थाने में दे दी है। चौधरी ने बताया कि लियोना को उनकी पुत्रवधू अपने मायके से लेकर आई थी। उनके बेटे-बहू नोएडा में रहते हैं। उन्होंने लियोना को काफी प्यार से पाला था। इस घटना के बाद से चौधरी कपल का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारों के मुताबिक, पग ब्रीड के कुत्ते की कीमत करीब 50 हजार रुपये तक होती है। इस ब्रीड के कुत्ते कद में छोटे और काफी समझदार होते हैं। इनका स्वभाव भी काफी शांत होता है इसीलिए पेट लवर्स में ये काफी पॉप्युलर हैं।

Thursday, March 4, 2010

शव गांव भनेड़ा के पास कैथवाड़ी के एक खेत में पड़ा मिला।

थाना निवाड़ी के गांव भनेड़ा के नरेश ने गुरुवार सुबह गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मालूम रहे कि उसने पिछले दिनों सुपारी देकर अपनी पत्नी आशा की हत्या की साजिश रची थी। लेकिन वह अपनी इस साजिश में सफल नहीं हो सका और इसका राज दो दिन में खुल गया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि नरेश और एक अन्य बदमाश फरार चल रहे थे। गुरुवार को उसने गोली मार कर आत्महत्या कर ली। उसका शव गांव भनेड़ा के पास कैथवाड़ी के एक खेत में पड़ा मिला।

Tuesday, February 23, 2010

बैंक की खामियों का फायदा उठाकर पहले फर्जी तरीके से वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड बनवाकर उससे बैंक में अकाउंट ओपन

महज चार से पांच सौ रुपये खर्च कर बैंक को लाखों रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है। यह जालसाजी निठारी में रहने वाली एक महिला, उसका पति, देवर व अन्य दो लोग मिलकर करते थे। जालसाजों का गैंग बैंक की खामियों का फायदा उठाकर पहले फर्जी तरीके से वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड बनवाकर उससे बैंक में अकाउंट ओपन करा लेते थे। इसके बाद लाखों रुपये का लोन लेकर जालसाजी को अंजाम देते थे। लेकिन कम पढ़े-लिखे होने की वजह से आखिरकार इनकी पोल खुल गई। अब सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने गैंग की महिला समेत तीन लोगों को दबोच लिया, जबकि दो फरार हैं। पकड़ी गई जालसाज महिला पूजा गुप्ता, इसका देवर मोहित गुप्ता व एक अन्य मुमताज आलम है, जबकि महिला का पति व मुख्य जालसाज धीरेश गुप्ता व राजकुमार नामक युवक अभी फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। यह जालसाज गैंग लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर भी रुपये ऐंठने का कार्य करता था। पुलिस के मुताबिक, धीरेश गुप्ता व इसकी फैमिली निठारी में किशन गुर्जर के मकान में रहती है। धीरेश गुप्ता कई बैंकों के लोन दिलाने वाले डिपार्टमेंट में कार्य कर चुका है। इसलिए उसे लोन दिलाने में बैंकों की खामियों के बारे में जानकारी थी। महज 5 सौ रुपये तक खर्च कर हुई लाखों की जालसाजी पुलिस की गिरफ्त में आए मुमताज आलम ने बताया कि महज 100 रुपये खर्च कर अपनी फोटो लगाकर किसी भी एड्रेस व नाम का फर्जी वोटर आई कार्ड बनवा लेते थे। 300 रुपये खर्च कर फर्जी डीएल और पैन कार्ड तक बनवा लेते थे। इसके बाद उसी आधार पर धीरेश गुप्ता शहर के अलग-अलग बैंकों से क्रेडिट कार्ड व लोन ले लेता था। पुलिस की अब तक की जांच में 10 लाख रुपये से ज्यादा की जालसाजी की जानकारी मिल गई है। खाली प्लॉट को ही अपना घर बताकर ले लिया लोन सेक्टर-36 के एक खाली प्लॉट को ही अपना घर बनाकर जालसाज गैंग ने लोन ले लिया। पुलिस की गिरफ्त में आई पूजा गुप्ता इस जालसाजी के लिए हरप्रीत कौर बन गई। उसने अपने पहनावे में बदलाव किया और फर्जी डॉक्युमेंट के आधार पर बैंक से लोन ले लिया। इसी तरह, नोएडा के अलग-अलग एड्रेस पर मुमताज आलम, मोहित गुप्ता, राजकुमार ने भी अपने नाम बदलकर फर्जी डॉक्युमेंट बनवाए और क्रेडिट कार्ड समेत लोन भी ले लिया। कम पढ़े-लिखे होने से खुली पोल मुमताज आलम महज महज सातवीं क्लास तक पढ़ा लिखा है। यहां तक की पढ़ाई भी उसने किसी तरह पास की है। इसलिए वह आसानी से धीरेश गुप्ता व उसकी पत्नी के बहकावे में आ गया। बताया जाता है कि हरप्रीत कौर बनी पूजा गुप्ता ने 11 हजार रुपये का चेक काटकर मुमताज आलम को दिया था, जिसे क्लीयर कराने से पहले मुमताज आलम ने अकाउंट से 9 लाख 11 हजार रुपये निकालने की साजिश की। उसने अंकों में लिखे 11 के आगे 9 लिख दिया, लेकिन शब्दों में महज नाइन लिखा और लाख लिखना भूल गया। इसे लेकर वह सेक्टर-36 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहुंचा। बैंक अधिकारियों ने जब यह गड़बड़ी देखी तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने अन्य आरोपियों को शशि चौक से गिरफ्तार कर लिया।

Thursday, February 18, 2010

यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) ने सेशन 2010-11 के लिए स्टेट एंट्रेंस टेस्ट के शेड्यूल की घोषणा

यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) ने सेशन 2010-11 के लिए स्टेट एंट्रेंस टेस्ट के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। प्रवेश परीक्षा 17-18 अप्रैल को होगी। इसके लिए स्टूडेंट्स 15 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी की एक लाख सीटों में से करीब दस हजार सीटें एआईईईई एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व रखी जाएंगी। यूपी के अलावा दिल्ली, भोपाल, चंडीगढ़, जयपुर, रुड़की और देहरादून में भी प्रवेश परीक्षा के केंद्र बनाए जाएंगे। यूपीटीयू के रजिस्ट्रार यू.एस. तोमर ने बुधवार को इस आशय का सर्कुलर जारी किया। बीएचएमसीटी, बीएफएडी, एमबीए, एमसीए और बीटेक सेकंड ईयर की प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल को होगी। जबकि बीटेक, बीटेक-बायोटेक, बीटेक- एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बी.फार्मा और बी.आर्क कोर्स का एंटेंस एग्जाम 18 अप्रैल को होगा। शासन के निर्देश पर यूनिवर्सिटी ने एमबीए कोर्स के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम अंक रखने की शर्त हटा ली है। अब बैचलर कोर्स की डिग्री रखने वाला कोई भी उम्मीदवार एंट्रेंस टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकता है। एमसीए में एडमिशन के लिए मैथ के साथ सामान्य बैचलर डिग्री रखने वाला स्टूडेंट आवेदन कर सकता है। वहीं बी.टेक, बी.फार्मा, बीएचएमसीटी और बीएफएडी में आवेदन करने के लिए मात्र 12वीं पास करना ही काफी होगा। यूनिवर्सिटी से जुड़े करीब 550 प्राइवेट कॉलेजों की 10 पर्सेंट सीट ऑल इंडिया कोटे से भरी जाएंगी, जबकि सरकारी कॉलेजों की शत-प्रतिशत सीटें यूपी एंट्रेंस एग्जाम से फुल की जाएंगी। कश्मीर से विस्थापित होकर यूपी में बसने वाले लोगों को एंट्रेंस एग्जाम में बैठने की जरूरत नहीं होगी। उनके लिए मई में स्पेशल एडमिशन नोटिस निकालकर कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन देने की व्यवस्था कर दी जाएगी। तोमर ने बताया कि यूपीटीयू के एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के इच्छुक स्टूडेंट्स 20 फरवरी से विभिन्न जिलों के मुख्य डाकघरों से एडमिशन ब्रोशर खरीद सकते हैं। जनरल और ओबीसी के लिए ब्रोशर की कीमत 1000 रुपये और एससी- एसटी के लिए 500 रुपये रखी गई है। यूपी से बाहर रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, नैनीताल, देहरादून और भोपाल के मुख्य डाकघरों में एडमिशन ब्रोशर उपलब्ध रहेंगे।

Sunday, February 14, 2010

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कांग्रेस की जिला इकाई के एक पदाधिकारी ने जिला अदालत में गुरुवार को शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के मुखिया राज ठाकरे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया। जिला इकाई के महासचिव ललित भारद्वाज ने जिले के अपर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट की अदालत में बाल ठाकरे और राज ठाकरे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया। याचिकाकर्ता के वकील संदीप चौधरी ने संवाददाताओं को बताया, अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली है और आगामी 23 फरवरी को याचिकाकर्ता को बयान दर्ज कराने को कहा है। बयान और साक्ष्यों के आधार पर अदालत बाल ठाकरे व राज ठाकरे के खिलाफ समन जारी कर सकती है। याचिका में बाल ठाकरे और राज ठाकरे की कथित अलगाववादी राजनीति और उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा और मारपीट को आधार बनाया गया है। साथ ही बुधवार को मुजफ्फरनगर जिले में शिवसैनिकों द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर किए गए हमले का जिक्र किया गया है।

Wednesday, February 3, 2010

बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

थाना परतापुर क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। प
ुरानी रंजिश को इस वारदात की वजह बताया जा रहा है। इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। उनका कहना है कि 24 घंटे के अंदर अगर हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बीजेपी कार्यकर्ता चुपचाप नहीं बैठेंगे। अशोक कुमार गुप्ता बीजेपी के जॉनी ब्लॉक के अध्यक्ष थे। मंगलवार को करीब तीन बजे वह गांव गेजा स्थित अपने क्रेशर पर बैठे थे। उसी समय सफेद रंग की गाड़ी वहां आकर रुकी। उसमें से एक युवक उतरकर अशोक के पास आया और कहा कि उनकी गाड़ी मे तेल खत्म हो गया है। उसने अशोक से तेल की मांग की। वह जैसे ही उठने के लिए झुके, बदमाश ने उनके सिर पर गोली मार दी और अपने साथियों के साथ गाड़ी में बैठकर फरार हो गया। क्रेशर पर बैठे गौरव ने अपनी मोटर साइकल से उनका पीछा किया। उसने कार का नंबर नोट कर लिया और कार में बैठे एक युवक को पहचान भी लिया। गांववालों का मानना है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश है। करीब दो साल पहले अशोक के भाई पवन की हत्या कर दी गई थी। इस सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी 18 अक्टूबर को जेल से छूट गए थे। इसके खिलाफ अशोक गुप्ता ने हाई कोर्ट में अपील दायर कर दी थी। अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही हैं। बीजेपी के नगर अध्यक्ष विजय पाल तोमर का कहना है कि कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, लेकिन अब बीजेपी कार्यकर्ता चुपचाप नहीं बैठेंगे।

Tuesday, January 26, 2010

दुकानदार के शोर मचाने पर बदमाश भाग गए।

शहर की व्यस्ततम सड़कों में से एक गढ़ रोड पर स्थित एक दुकान में घुसकर बदमाशों ने शुक्रवार को दुकानदार पर पिस्टल तान दी। बदमाशों ने खुद को कुख्यात बदमाश अजय जडेजा का आदमी बताते हुए उससे 20,000 रुपयों की मांग की। दुकानदार के शोर मचाने पर बदमाश भाग गए। बाद में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शास्त्री नगर में सेक्टर-6 निवासी दीपक शर्मा की गढ़ रोड पर राजा-रानी मंडप के बगल में दुकान है। वह गाड़ियों की सेल-परचेज का काम करते हैं। रविवार की रात करीब आठ बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे। उसी समय दुपहिया वाहन पर सवार होकर छह युवक वहां आए। इनमें से तीन युवक दुकान के अंदर घुसे और उन्होंने दीपक पर पिस्टल तान दी। उन युवकों में से एक ने दीपक से कहा कि वे अजय जडेजा नामक बदमाश के शूटर हैं, उन्हें अभी 20,000 रुपये चाहिए। दूसरे बदमाश ने कहा कि अजय जडेजा बड़े लोगों से पैसे वसूलता है। छोटी रकम की वसूली हम करते हैं। बदमाशों की धमकी की परवाह न करते हुए दीपक बदमाशों को धक्का देकर दुकान से बाहर आ गए और शोर मचाने लगे। इस पर आसपास के लोग दुकान पर आ गए। घबराकर बदमाश अपने वाहनों पर बैठकर वहां से फरार हो गए। भागते हुए उनमें एक बदमाश को दीपक ने पहचान लिया। दीपक के अनुसार वह शास्त्रीनगर के सेक्टर-चार का रहने वाला बॉबी था। देर रात पुलिस ने बॉबी और उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया।

Saturday, January 23, 2010

मेरठ, फैजाबाद के जिला अस्पतालों कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल

केंद्र के समान वेतन की मांग कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों पर लखनऊ में हुए लाठी चार्ज के बाद कर्मचारियों के बेमियादी हड़ताल पर चले जाने से शुक्रवार को जहां कुछ स्थानों पर स्वास्थ्य और सरकारी सेवाएं बाधित हुई, वहीं राज्य सरकार ने कर्मचारियों की हड़ताल को अवैध करार देते हुए काम पर वापस लौटने का अल्टीमेटम दिया है। उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक-कर्मचारी संयुक्त महासंघ के आह्वाहन पर राज्य सरकार के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर देखा गया। मुरादाबाद, हरदोई, रायबरेली, लखनऊ, मेरठ, फैजाबाद के जिला अस्पतालों में कुछ कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लखनऊ में जवाहर भवन और इंदिरा भवन में हड़ताल के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर, राज्य कर्मचारी संघ के एक नेता ने कहा कि शनिवार को अपनी मांगों को लेकर राजधानी लखनऊ में शांतिपूर्वक प्रर्दशन कर रहे कर्मचारियों पर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज से आहत कर्मचारी संघ ने शुक्रवार से ही अनिश्चतिकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया। इस हड़ताल में सरकारी विभागों के कर्मचारी, नगर निगम व स्थानीय निकाय, जल संस्थान के कर्मचारियों को शामिल किया गया है।

Monday, January 18, 2010

बाइक सवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं।

मेयर का चुनाव लड़ चुकीं पूर्व एसपी और आरएलडी नेता बबिता चौधरी पर मंगलवार की रात मवाना रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। वारदात के समय वह एक दरोगा की मोटरसाइकल पर बैठ कर मवाना जा रही थी। बबिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला नेता ने अपने देवर और उसके साले को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस दोनों की तलाश कर कर रही है। मंगलवार की रात करीब आठ बजे बबिता चौधरी एलआईयू के दरोगा बृज तोमर के साथ मवाना जा रही थीं। रजपुरा गांव के पास संतोष फार्म हाउस के सामने पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने दरोगा की मोटरसाइकल को टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। उनके गिरते ही बदमाशों ने बबिता पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। बबिता को दो गोलियां लगी। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे। गांव वालों को आता देख हमलावर घबरा गए। घबराहट में उनकी मोटरसाइकल स्लिप कर गई। इस पर वह बाइक वहीं छोड़कर पैदल ही वहां से फरार हो गए। दरोगा भी महिला नेता को वहीं तड़पता छोड़कर वहां से खिसक लिया। ग्रामीणों ने जख्मी बबिता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही डीआईजी एम. के. बाल एसपी सिटी और एसपी देहात के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस का कहना है कि बेहोश होने से पहले बबिता ने आरोपियों के रूप में अपने देवर संजीव और उसके साले का नाम लिया है। बबिता अपने पति और जेठ की हत्या के आरोप में जेल जा चुकी है। इन मामलों में उसके देवर ने ही बबिता के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से ससुराल वालों के साथ बबिता का संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। बबिता कई बार अपने ससुर के खिलाफ पुलिस मे शिकायत दर्ज करा चुकी है। जेल से बाहर आने के बाद वह जागृति विहार में मनोज यादव के साथ रहने लगी थी। मनोज से उसकी मुलाकात जेल मे ही हुई थी। सूत्रों के अनुसार पिछले एक हफ्ते से दोनों पक्षों में सुलह की कोशिशें चल रहीं थी। इसी बीच बबिता पर जानलेवा हमला हो गया। वारदात के समय बबिता को बाइक पर ले जा रहे दरोगा बृजेश तोमर ने पुलिस को बताया कि बबिता ने उनसे लिफ्ट मांगी थी। वह उन्हें पहले से जानते थे इसलिए उन्होंने बबिता को अपनी बाइक पर बैठा लिया। पुलिस दरोगा के बयान की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है।

Wednesday, January 13, 2010

परतापुर से कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले ही विमान उड़ान भरने लगेंगे।

परतापुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर हवाई पट्टी को इंटरनैशनल एयरपोर्ट में तब्दील करने की मुहिम जोर पकड़ने लगी है। यहां से कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले ही विमान उड़ान भरने लगेंगे। हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के लिए शासन ने पहली किस्त के रूप में 65 करोड़ का चेक मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) को दे दिया है। फ्लाइंग क्लब के लाइसेंस के लिए कई कंपनियां आवेदन कर चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि मेरठ की हवाई पट्टी का विस्तार लखनऊ एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा। यहां इमर्जेंसी लेंडिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। हवाई पट्टी के विस्तार के लिए 34 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें से करीब 8 हेक्टेयर जमीन प्राधिकरण की शताब्दी नगर योजना के लिए थी, जबकि 13 हेक्टेयर जमीन वन विभाग और 12 हेक्टेयर जमीन किसानों की थी। एमडीए ने इस जमीन का अधिग्रहण कर मुआवजे का भुगतान कर दिया था। मुआवजा अदा करने के बाद प्राधिकरण ने हवाई पट्टी के विस्तार के लिए शासन से मदद मांगी। प्रदेश के प्रमुख सचिव नागरिक उड्डयन विभाग रविंद सिंह ने भी शासन से मेरठ विकास प्राधिकरण को मदद देने की सिफारिश की थी। इस पर विचार करने के बाद शासन ने सोमवार को 65 करोड़ का चेक एमडीए के वीसी राम नवल सिंह को सौंप दिया। इसके साथ ही शासन ने एमडीए व लोक निर्माण विभाग को तीन महीने में हवाई पटटी के विस्तार का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों को भरोसा है कि वे कॉमनवेल्थ से पहले ही हवाई पट्टी के विस्तार का काम पूरा हो जाएगा और यहां से विमान उड़ान भरने लगेंगे।

Sunday, January 10, 2010

कार्य परिषद् ने 26 नवंबर को एग्जाम फीस बढ़ाने का निर्णय लिया था।

फीस वृद्धि को लेकर छात्रों के बढ़ते दबाव के कारण चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी प्रशासन को अपने कदम पीछे खींचने पड़े। यूनिवर्सिटी की परीक्षा शुल्क समिति ने छात्रों का पक्ष सुनने के बाद प्राइवेट एग्जाम फीस में सौ रुपये की कमी करने की संस्तुति कर दी। अब यूनिवर्सिटी रविवार को बुलाई गई कार्य परिषद की आपात बैठक में इस फैसले पर मुहर लगवाने की तैयारी कर रही है। यूनिवर्सिटी की कार्य परिषद् ने 26 नवंबर को एग्जाम फीस बढ़ाने का निर्णय लिया था। यूनिवर्सिटी के इस आदेश से गुस्साए छात्रों ने सपा छात्र सभा और एबीवीपी की अगुवाई में आंदोलन शुरू कर दिया। छात्रों के बढ़ते दबाव के कारण यूनिवर्सिटी की परीक्षा समिति की बैठक बुलाई गई। समिति के चेयरमैन ताराचंद शास्त्री के बैठक में न पहुंचने पर सदस्य अमित कुमार शर्मा एडवोकेट को कुलपति प्रो. एस. के. काक ने अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। शुक्रवार शाम हुई बैठक में डॉ. रीता बख्शी, डॉ. त्रिवेणी दत्त शर्मा, डॉ. विपिन गर्ग, सुखवीर सिंह और रजिस्ट्रार वी. के. सिन्हा शामिल रहे। बैठक के दौरान छात्र प्रतिनिधियों को बुलाकर उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया। बैठक के बाद समिति का निर्णय बताते हुए अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि स्नातक व स्नातकोत्तर सभी के परीक्षा शुल्क में सौ रुपये कम करने की संस्तुति कर दी गई है। उन्होंने कहा कि समिति ने गेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों से जो एक्स्ट्रा फीस वसूली गई है, उसे अगले सेशन में समायोजित किया जाएगा। यूनिवर्सिटी ने रविवार शाम कार्य परिषद की आपात बैठक बुलाई है, जिसमें इस फैसले पर अपनी मुहर लगेगी।

Saturday, January 2, 2010

नव वर्ष की शुभकामनाएं

नव वर्ष की शुभकामनाएं
हमारे प्रिय पाठकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं
नव वर्ष 2010 आपकेलिए सुख-समृ​द्ध् आरोग्य, तथा मनोकामनाएं पूर्ण करे,
इन्ही शुभकामनाओं द्वारा आपके समक्ष नई आशाओं के साथ
डॉ राजेन्द्र कुमार गुप्ता