Wednesday, December 22, 2010
भांजी के साथ करीब एक महीने तक गैंगरेप
Tuesday, December 21, 2010
एग्जाम फॉर्म जनवरी के फर्स्ट वीक में
Monday, December 13, 2010
हरिद्वार-देहरादून जाने वाले यात्रियों की मेरठ रोड पर ट्रैफिक जाम में फंसने की मजबूरी नहीं होगी।
Tuesday, November 30, 2010
2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच सु्प्रीम कोर्ट की देख-रेख में करने के लिए सीबीआई तैयार हो गई है। केंद्र सरकार भी इसके लिए तैयार है। गौरतलब है कि इसके पहले सीबीआई यह कह रही थी कि सीबीआई की देख-रेख में इस घोटाले की जांच करना उसके लिए संभव नहीं है। 2जी स्पेक्ट्रम की जांच को लेकर सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट के बीच चल रहा विरोध खत्म हो गया है। अब सीबीआई इस घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट की देख-रेख में करने को तैयार हो गई है। इसके साथ ही अब इस जांच पर लोगों का भरोसा बढ़ गया है।
Monday, November 22, 2010
गंगा स्नान के लिए 20 से 25 लाख की संख्या में श्रद्धालु
रविवार को कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं के हर-हर गंगे के उद्घोष गढ़ गंगा मेला परिसर गूंज उठा। इस पावन मौके पर करीब 30 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाई। मेले में रेकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने से प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था चरमरा गई। व्यवस्था संभालने के लिए जिला पंचायत के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। श्रद्धालुओं को भी भारी भीड़ की वजह से परेशान होना पड़ा। मान्यता है कि इस दिन गंगा में डुबकी लगाने से पुण्य की प्राप्ति होती है और सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। इसी कामना से गाजियाबाद के अलावा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र तक से श्रद्धालु गंगा मेले में आए थे। रविवार को कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य स्नान तड़के 4:30 बजे से था लेकिन श्रद्धालुओं ने शनिवार रात 12 बजे के बाद ही स्नान करना शुरू कर दिया। गंगा में पुरुषों के अलावा महिलाओं और बच्चों ने भी श्रद्धा की डुबकी लगाई। सवेरे 6:36 बजे सूर्य उदय के साथ ही श्रद्धालुओं में पहला अर्घ्य देने की होड़ सी लग गई। कई श्रद्धालुओं ने उगते सूरज को गंगाजल के साथ दूध चढ़ाया। उन्होंने धूप-दीप दिखाकर मां गंगा के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। प्रशासन का अनुमान था कि गंगा स्नान के लिए 20 से 25 लाख की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। यह अनुमान गलत साबित हुआ। शनिवार देर शाम तक यह संख्या 30 लाख क्रॉस कर गई। प्रशासन के प्रवक्ता एन. के. तिवारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होने से व्यवस्था में कमी आई परंतु प्रशासन ने घाट पर पुलिस और पीएसी के साथ सामाजिक संगठनों की मदद से व्यवस्था बनाए रखी। आधा किमी. बना डेंजर पॉइंट 9 किमी. क्षेत्र में फैले गंगा मेले में करीब आधा किमी. क्षेत्र सुरक्षा के लिहाज से डेंजर घोषित कर दिया गया। डीएम हृदयेश कुमार के मुताबिक, गंगा का जलस्तर घटने से करीब आधा किमी. क्षेत्र में मिट्टी की ढांग तैयार हो गई थी। ढांग गिरने से दुर्घटना का खतरा पैदा हो गया था। इस वजह से प्रशासन ने इस क्षेत्र में लोहे की टीन लगाकर डेंजर घोषित कर दिया। कोई श्रद्धालु गलती से उस ओर न आ जाए, इसे देखते हुए पुलिस और पीएसी के जवानों के कैंप लगा दिए गए थे।
Friday, November 19, 2010
मेरठ तक चलने वाली हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट को 25 नवंबर को होने वाली जीडीए बोर्ड की मीटिंग में मनी सिग्नल मिलने की संभावना
Thursday, November 18, 2010
अमर पाल सिंह की गोली मारकर हत्या
अमर पाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों के बारे में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर मेरठ से तीन बार सांसद निर्वाचित हुए थे। फिलहाल वह कांग्रेस में थे। पुलिस के अनुसार सैंट्रो कार में सवार होकर आए हमलावरों ने सिंह को मवाना कस्बे के निकट उस समय गोली मारी, जब वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से अपने ईंट भट्ठे पर जा रहे थे। ईंट भट्ठा मवाना के बाहरी इलाके में था। सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने सिंह को गोली मारने के बाद उनके चालक की पिटाई की और फिर वहां से फरार हो गए। जिला पुलिस उपाधीक्षक अखलाक के मुताबिक घायल चालक ने उन्हें बताया कि कार सवार छह युवकों ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी। जब पूर्व सांसद गाड़ी रुकवाकर उन्हें देखने के लिए उतरे तो युवकों ने पास आकर उन्हें गोली मारी दी। अहमद ने कहा कि प्रारम्भिक जांच से संकेत मिला है कि हत्या सुनियोजित तरीके से की गई। यह राजनीतिक रंजिश का मामला भी हो सकता है। घटना की जांच जारी है।
Thursday, November 11, 2010
लखनऊ में धरने के बाद राज्यपाल को ज्ञापन
संघ का मानना है कि केंद्र सरकार सुनियोजित साजिश के तहत उसे आतंकवाद से जोड़ कर बदनाम कर रही है। केंद्र सरकार को मालूम है कि संघ को बदनाम कर हिंदूवादी आंदोलन को कमजोर किया जा सकता है। यही वजह है कि राष्ट्र विरोधी ताकतें भी केंद्र सरकार का साथ दे रही हैं। दिल्ली में यह विरोध प्रदर्शन जंतर-मंतर समेत पांच स्थानों पर आयोजित किया गया, जहां संघ के वरिष्ठ नेता सुरेश सोनी, राम माधव और वीएचपी नेता अशोक सिंघल समेत बीजेपी के कई नेता शामिल हो रहे हैं। संघ प्रचारक राम माधव ने से कहा कि आतंकवाद और हिंदुत्व विपरीत धारा है और कभी भी इन्हें एक दूसरे से नहीं जोड़ा जा सकता है। यह भारत में हिंदुओं को कमजोर करने का बड़ा दुष्प्रचार है। सूत्रों ने बताया कि बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी आज लोकसभा में भी इस मुद्दे को उठाएंगे।
Saturday, October 30, 2010
विजयी प्रधानों में गांव पट्टी के प्रधान योगेंद्र सिंह एलएलबी
भोजपुर विकास क्षेत्र समिति (मोदीनगर ) के गांवों के पंचायत के त्रिस्तरीय चुनाव में पहले दौर की मत
गणना का काम शुक्रवार की दोपहर तक पूरा हो गया। शनिवार सुबह से दूसरे दौर की मतगणना में बाकी 20 गांवों के मतों की गिनती की जाएगी। इस विकास क्षेत्र समिति के तहत 51 गांव आते हैं। विजयी प्रधानों में गांव पट्टी के प्रधान योगेंद्र सिंह एलएलबी हैं। इनके अलावा तीन ग्रेेजुएट, 4 इंटर, 9 प्रधान दसवीं, 7 प्रधान आठवीं और 6 प्रधान पांचवीं पास हैं, जबकि एक ग्राम प्रधान अंगूठा लगाते हैं। पहले दौर की गिनती समाप्त होने के बाद विजयी घोषित किए गए प्रधानों में किल्हौडा से शैलेंद्र, गदाना से राजपाल, भदौला से राजकुमारी, खंजरपुर से सीमा, बखरवा से अशोक कुमार, फजलगढ़ से कोमल, तलहैटा से हरिराज त्यागी, त्यौड़ी तेरह बिस्वे से भूरे, तिबड़ा से विद्या देवी, सैदपुर से सुरेश, नाहली से फरमीशा, भटजनपलौता से ज्ञान कौर, भोजपुर से बिजंेद्र सिंह, कलछीना से इस्तकबाल, सीकरी खुर्द से धारा सिंह और बेगमाबाद से संतोष नेहरा शामिल हैं। विजयी प्रधानों में गांव पट्टी के प्रधान योगेंद्र सिंह एलएलबी हैं। इनके अलावा तीन ग्रेेजुएट, 4 इंटर, 9 प्रधान दसवीं, 7 प्रधान आठवीं और 6 प्रधान पांचवीं पास हैं, जबकि एक ग्राम प्रधान अंगूठा लगाते हैं।
Thursday, October 21, 2010
बेहोश कर गुप्तांग काट दिया
मेरठ के एक युवक का गुप्तांग काटने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को दो किन्नरों को गिरफ्तार किया है। कालियागढ़ी के कुलदीप ( परिवर्तित नाम ) ने बुधवार को स्थानीय कोतवाली में पुलिस को बताया कि कि वह 17 तारीख को किदवई नगर में किन्नर मुमताज , बाला और शमशाद के यहां खाना बनाने के लिए आया था। उसने आरोप लगाया कि मंगलवार को इन तीनों और उनके दो अन्य साथियों ने मुझे बेहोश कर मेरा गुप्तांग काट दिया और तब से अपने घर में बंधक बना रखा था। उसने पुलिस को बताया कि बुधवार तड़के चार बजे जब उसे होश आया तो वह किसी प्रकार से उनके चंगुल से भाग निकला। पुलिस ने कुलदीप की शिकायत पर किन्नर मुमताज और बाला को गिरफ्तार कर लिया है। उधर , मुमताज और बाला का कहना है कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है।
Friday, October 15, 2010
'हमें अहिंसा, त्याग और भाईचारे के गांधी जी के सिद्धांतों पर चलते रहना होगा।
Monday, October 11, 2010
एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।
Thursday, September 30, 2010
वेस्टर्न यूपी के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर
Saturday, September 18, 2010
50 हजार रुपये हर्जाना देने का आदेश
Tuesday, September 14, 2010
अब मेरठ की 80 साल की बुजुर्ग गजना ने तोड़ दिया
66 साल की उम्र में मां बनने वाली हरियाणा की भटेरी देवी और 72 साल में मां बनी राजोदेवी का रेकॉर्ड अब मेरठ की 80 साल की बुजुर्ग गजना ने तोड़ दिया है। इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) तकनीक की मदद से गजना ने न सिर्फ गर्भधारण किया, बल्कि एक स्वस्थ बच्चे को जन्म भी दिया है। एनसीआर में मेरठ के दोघट कस्बे की रहने वाली गजना की पहले से 7 बेटियां हैं। इनका एक 18 साल का बेटा भी था, जिसकी पिछले साल सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। इंद्रपाल को जब टेस्ट ट्यूब के जरिए बच्चा पैदा करने की संभावना का पता लगा तो उसे उम्मीद की आखिरी किरण दिखाई दी।
तुरंत ही वह विशेषज्ञ डॉक्टरों से जाकर मिला और आईवीएफ ट्रीटमेंट के जरिए पत्नी को गर्भधारण कराने की विनती की। डॉक्टरों ने इस कपल की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी और इसका नतीजा यह निकला कि 60 साल की सबसे बड़ी बेटी की मां गजना गर्भधारण करने में सफल रहीं। अब जबकि गजना ने स्वस्थ बालक को जन्म दे दिया है, परिवार की खुशियां फिर लौटने लगी है। सातों बहनें भी नए मेहमान के आने से खुश हैं। बुजुर्ग दंपती बार-बार डॉक्टरों के साथ कुदरत को भी शुक्रिया अदा कर रहे हैं। इन विट्रो फर्टिलाइजेशन वह प्रक्रिया है जिसमें एग सेल्स को गर्भाशय के बाहर फर्टिलाइज किया जाता है। जब गर्भाधान के बाकी उपाय नाकाम रहते हैं, तब यह इनफर्टिलिटी का कारगर इलाज साबित हो सकता है।
Friday, September 10, 2010
Friday, September 3, 2010
जय कन्हैया लाल' के जयकारे
जन्माष्टमी पर यूपी के अधिकांश मंदिरों में 'जय कन्हैया लाल' के जयकारे और 'गिरधर नागर नंदा , भजो रे मन गोविंदा' के भजन गूंजे। श्रीकृष्ण के स्वागत के लिए राजधानी लखनऊ सहित पूरा राज्य धार्मिक उल्लास में डूबा हुआ नजर आया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए अधिकांश मंदिर सजधज कर तैयार नजर आए। कुछ स्थानों पर बुधवार को ही जन्माष्टमी मनाई गई थी। कृष्ण जन्मोत्सव के लिए राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर, चौक स्थित कोनेश्वर मंदिर और चिनहट स्थित राधाकृष्ण मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया। यहां गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों के मंदिरों में कृष्ण भक्त सुबह से ही जयकारे लगाते नजर आए। लखनऊ में पुलिस लाइन सहित सैकड़ों स्थानों पर मनमोहक झांकियां सजाई गईं। कई स्थानों पर गुरुवार शाम को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कान्हा की भक्ति में डूबी ब्रजभूमि मथुरा और उसके आसपास फैले ब्रज मंडल में उत्साह और खुशी का माहौल रहा। विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में यहां जन्माष्टमी पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। इस बार जन्माष्टमी की तिथि को लेकर थोड़ा भ्रम रहा लेकिन इसके बाद भी लोगों के उल्लास में कोई कमी नहीं है। वृंदावन और मथुरा के मंदिरों में एक लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे। वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर में बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु पहुंचे और कीर्तन में हिस्सा लिया। प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में बुधवार को ही जन्माष्टमी मना ली गई थी। आगरा में यमुना किनारे का मथुराधीश मंदिर विशेष आकर्षण रहा। शहजादी मंडी, लॉयर्स कॉलोनी, विजय नगर और शहर के अन्य हिस्सों के राधा कृष्ण मंदिर दमकते नजर आए।
Monday, August 16, 2010
अवैध कब्जा करने के प्रयास में एफआईआर दर्ज
कोतवाली में जमीन पर अवैध कब्जा करने के प्रयास में एफआईआर दर्ज की गई है। वह 14वीं लोकसभा में कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं। थाना कोतवाली में दर्ज कराए गए मामले में वृंदावन निवासी सूर्य प्रकाश भार्गव ने आरोप लगाया है कि पूर्व सांसद कुंवर मानवेंद्र सिंह और उनके छोटे भाई नरेंद्र सिंह ने एक अन्य व्यक्ति के सहयोग से करीब चार महीने पहले उनके छरोरा गांव स्थित खेत की बाउंड्री वॉल तोड़कर उस पर कब्जा करने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पूर्व सांसद के भाई ने बताया कि उनके भाई इन दिनों शहर से बाहर है और उनका इस मामले से कुछ लेना देना नहीं है। वैसे भी इस जमीन को एक साल पहले बेचा जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह मामला राजनैतिक विरोधियों ने दायर कराया है। न तो उन्होंने किसी की जमीन पर कब्जा किया है और न ही किसी की बाउंड्री वॉल तोड़ी है।
Saturday, August 14, 2010
प्रेमियों के भी गजब किस्से
Thursday, August 12, 2010
समाज के डर से अपनी शादी को रजिस्टर करा कर कानूनी रूप देने का साहस नहीं जुटा पाते।
घर से भागकर सात जन्मों तक साथ रहने का वादा तो प्रेमी युगल कर लेते हैं, शादी भी रचा लेते हैं, लेकिन परिवार वालों या समाज के डर से अपनी शादी को रजिस्टर करा कर कानूनी रूप देने का साहस नहीं जुटा पाते। जनवरी से अब तक केवल 23 जोड़ों ने ही अपनी शादी को रजिस्टर कराने का आवेदन किया है। इनमें से एक शादी शहर में काफी दिनों तक चर्चा का विषय रही। मुस्लिम परिवार की एमए पास युवती ने अपने अनपढ़ प्रेमी के साथ मैरिज को रजिस्टर कराने के लिए आवेदन किया था। लड़की के पैरंट्स ने भारी विरोध किया। खुद एडीएम सिटी ने लड़की की मां को समझाया, तब जाकर यह शादी रजिस्टर हो पाई। पिछले सात महीनों में 118 प्रेमी जोड़े घरवालों के बर्ताव से आजिज आकर घर छोड़ चुके हैं। घर से भाग जाने के बावजूद घर वाले उनका पीछा नहीं छोड़ते हैं। अधिकांश मामलों मे लड़की के घर वाले अपनी लड़की को नाबालिग बताते हुए लड़के पर उसे किडनैप करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर कर देते हैं। जनपद के 28 थानों का रेकॉर्ड इस बात का गवाह है। पुलिस भी ऐसे मामलों मे घरवालों की बात पर यकीन कर प्रेमियों को गिरफ्तार करने में जुट जाती है। कानूनी झमेलों से बचने के लिए वह मंदिर जाकर शादी भी रचा लेते हे, लेकिन जटिल कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए मैरिज का रजिस्टे्रशन कराने के लिए एडीएम सिटी के दफ्तर जाने से बचते हैं। मैरिज के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रार्थना पत्र के साथ प्रेमी युगलों के मूल निवास का प्रमाण पत्र भी लिया जाता है। इसके अलावा उम्र के लिए प्रमाण पत्र के साथ ऐफिडेविट भी देना पड़ता है। मैरिज रजिस्ट्रेशन में पुलिस यह भी पता लगाती है कि आवेदकों में कहीं खून का रिश्ता तो नहीं हैं। दोनों के परिजनों को नोटिस भेज कर पूछा जाता है कि इस शादी पर उन्हें कोई ऐतराज तो नहीं हैं। बस यही प्रक्रिया घरवालों के लिए हथियार साबित होती है। इसी के चलते प्रेमी जोड़े मैरिज का रजिस्ट्रेशन कराने से डरते हैं।
Friday, August 6, 2010
सत्यवीर हत्याकांड में दरोगा समेत छह लोगों को सस्पेंड कर दिया
Monday, August 2, 2010
युवाओं ने प्रेमी जोड़ों को खाप पंचायतों से बचाने के लिए 'उत्तर राज्यीय नवनिर्माण सेना' (यूएनएस) का गठन
मेरठ शहर के युवाओं ने प्रेमी जोड़ों को खाप पंचायतों से बचाने के लिए 'उत्तर राज्यीय नवनिर्माण सेना' (यूएनएस) का गठन किया है। इस संगठन ने युवाओं की मदद करने के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की है। संगठन में शामिल युवाओं का मानना है कि न तो प्यार करना कोई पाप है और न ही इंटरकास्ट मैरिज कोई जुर्म। यूएनएस के अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि प्रेमी जोड़ों को हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनकी हर तरह से मदद की जाएगी। ऐसे कपल जो शादी करना चाहते हैं या जिन्होंने शादी कर ली है और अब घरवालों से उनको जान का खतरा महसूस हो रहा है या जो शादी के लिए कोई कानूनी मदद चाहते हैं वे हमारे हेल्पलाइन नंबर 09760000004 पर संपर्क कर सकते हैं। जानी ने बताया कि अब तक कई प्रेमी जोड़ों ने अलग-अलग शहरों से इस हेल्पलाइन पर हमसे संपर्क किया है। हम उनकी मदद कर रहे हैं। हमें पता है कि पंचायतों से टकराना आसान नहीं है लेकिन पूरा भरोसा है कि हम खाप पंचायतों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। यूएनएस के पदाधिकारियों का दावा है कि उनके संगठन में देशभर के करीब 50 हजार युवा शामिल हैं। संगठन 5 अगस्त को देहरादून में 'लवर्स पार्टी' का आयोजन करने जा रहा है। इस पार्टी में उन प्रेमी जोड़ों को सामने लाकर सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने इंटरकास्ट मैरिज की है। जानी ने कहा कि इसका मकसद लोगों के मन से पंचायतों के डर को खत्म करना है। देहरादून के बाद मेरठ, मथुरा और आगरा जैसे शहरों में ऐसी पार्टियों का आयोजन किया जाएगा।
Thursday, July 29, 2010
प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का आरोप
Monday, July 26, 2010
पत्नी की हत्या के आरोप में पु्लिस ने पति को गिरफ्तार किया
Thursday, July 22, 2010
अपने मोबाइल फोन से एसएमएस भेजकर किसी मामले में एफआईआर
जिले में अब लोग अपने मोबाइल फोन से एसएमएस भेजकर किसी मामले में एफआईआर दर्ज करा सकते हैं। अपने आप में अनोखी यह सर्विस अगले महीने से शुरू की जाएगी। मेरठ रेंज के डीआईजी जे. एन. सिंह ने यह जानकारी दी। सिंह ने कहा कि एसएमएस से एफआईआर दर्ज करने की सर्विस को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इस सुविधा के जरिए कोई भी एसएमएस भेजकर शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके लिए पुलिस स्टेशन में अब व्यक्ति की मौजूदगी जरूरी नहीं होगी। इससे लोगों के समय और धन की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इस सर्विस की सफलता के रेश्यो को देखते हुए पूरे प्रदेश में यह सुविधा शुरू की जाएगी।
Tuesday, July 13, 2010
पांच साल की कैद और तीन-तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा
मेरठ की एक अदालत ने पुलिसकर्मियों पर हमले के दो आरोपियों को पांच साल कैद की सजा सुनाई है। फास्ट ट्रैक कोर्ट के अपर जिला जज पी. के. जैन ने हमले के आरोपियों तैयब और सईद को दोषी मानते हुए पांच साल की कैद और तीन-तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों ने वेद व्यास इलाके में लूटपाट की सूचना मिलने पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लुटेरों पर फायरिंग की। जवाब में बदमाशों ने भी पुलिस पर गोली चलाई थी, लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
Monday, June 28, 2010
अपनी ही शर्ट को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
Tuesday, June 22, 2010
पुलिस बदमाशांे को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
शहर के थाना टीपी नगर क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरे तीन व्यापारियों से साढ़े छह लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने तीनों व्यापारियों को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। पुलिस बदमाशांे को पकड़ने की कोशिश कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी मौके पर पहुंचे, जिनके निर्देश पर पुलिस ने शहर की नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। नगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हापुड़ निवासी आशू मेरठ में पेप्सी के डीलर हैं। सोमवार को उनके तीन कर्मचारी विद्यासागर मिश्र, विपिन और प्रमोद शर्मा डिपो से छह लाख साठ हजार रुपये लेकर दिल्ली चुंगी स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा कराने निकले थे। तीनो छोटे टेंपो मे थे। टेंपो विपिन चला रहा था। टेंपो की पिछली सीट पर बैठे विद्या सागर मिश्रा ने नोटों से भरा बैग अपने पैरों के नीचे दबा रखा था। जैसे ही वे कमला नगर के मोड़ पर पहुंचे, काले रंग की बाइक पर सवार तीन बदमाशांे ने उन्हें ओवरटेक कर उनका टेंपो रुकवा लिया। बदमाशों ने उनसे नोटों से भरा बैग मांगा। विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर तमंचे के बट से हमला कर दिया। जिससे तीनों घायल हो गए। इतने में बदमाश नोटों से भरा बैग लूटकर बागपत रोड की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना पर डीआईजी मौके पर पहंुचे। क्षेत्र की नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग के आदेश दे दिए गए हैं, लेकिन बदमाशांे को पकड़ने में अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
Thursday, June 17, 2010
भेद खुला कि यह लड़के की चौथी शादी
मुजफ्फरनगर के थाना मीरापुर में एक शादी के दौरान दो परिवारों ने चार घंटे में खुशी और गम दोनों का स्वाद चख लिया। निकाह की रस्म पूरी कर जब लड़की की विदाई की तैयारी चल रही थी, उसी समय यह भेद खुला कि यह लड़के की चौथी शादी है। इस पर लड़की ने दूल्हे के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। दूल्हे और बारातियों को गांव वालों ने बंधक बना लिया। पंचायत ने फैसला दिया कि लड़के वालों को निकाह में खर्च हुए 60,000 रुपये के साथ लड़की को तलाक भी देना होगा। पंचायत का फरमान मानने के बाद ही दूल्हे और बराती घर वापस जा सके। मेरठ के लोहियानगर निवासी शमशाद के बेटे वसीम का निकाह कैथड़ा गांव निवासी गजाला (सभी नाम बदले हुए) के साथ बुधवार को होना तय हुआ था। निश्चित कार्यक्रम के अनुसार बारात लड़की वालों के यहां पहुंच गई। निकाह के बाद जब लड़की की विदाई की तैयारी की जा रही थी। उसी बीच किसी व्यक्ति ने लड़की वालों को यह जानकारी दे दी कि यह वसीम की चौथी शादी है।
Tuesday, June 15, 2010
महिला को पचास हजार रुपये में मेरठ के कोठे पर बेच दिया
नौकरी का झांसा देकर वेस्ट बंगाल से दिल्ली लाई गई महिला को पचास हजार रुपये में मेरठ के कोठे पर बेच दिया गया। महिला को नारकीय स्थिति में पहुंचाने से पहले इस धंधे से जुड़े लोगों ने उसकी दोनों बेटियों को अपने कब्जे मे कर लिया। 10 दिन तक उस पर जिस्मफरोशी के लिए दबाव बनाया गया। मौका मिलने पर शुक्रवार को तड़के वह कोठे से भाग निकली और एक समाजसेवी संस्था के कार्यकर्ता को अपनी व्यथा सुनाई। पुलिस ने कोठे पर छापा मारकर तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया है, लेकिन अभी तक महिला के बच्चों को पुलिस बरामद नहीं किया जा सका है। शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे एक महिला सामाजिक संस्था संकल्प के कार्यकर्ताओं के पास पहुंची। घबराई हुई उस महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि वह वेस्ट बंगाल के गांव की रहने वाली सौम्या बनर्जी (बदला हुआ नाम) है। एक युवक से प्रेम विवाह के चलते उसके घरवालों ने उससे रिश्ते खत्म कर दिए थे, लेकिन कुछ दिनों के बाद उसके पति ने उसे धोखा दे दिया। उसकी दो लड़कियां हैं। जब पति ने उसका साथ छोड़ दिया तो वह नौकरी की तलाश में लग गई। इस दौरान वह दिल्ली की यमुना (बदला हुआ नाम) नाम की एक महिला के संपर्क मे आई। उसने उसे दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। वह अपनी दोनों बच्चियो के साथ दिल्ली आ गई। वहां यमुना ने उसकी दोनों बच्चियों को अपने पास रख लिया और उसे पचास हजार रुपये में मेरठ की जरीना (बदला हुआ नाम) के हवाले कर दिया। जरीना ने उस पर जिस्म फरोशी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। शुक्रवार को मौका मिलने पर वह वहां से फरार हो गई। सामाजिक संस्था संकल्प के कार्यकर्ता ने इस सारी घटना की जानकारी अध्यक्ष अतुल शर्मा को दी। अतुल शर्मा ने महिला को पूरी सुरक्षा देने का वादा कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस अभी तक बच्चियों को बरामद नहीं कर सकी हैं।
Wednesday, June 9, 2010
यूपी रोडवेज बस अड्डा दिल्ली के आनंद विहार से कौशांबी में शिफ्ट
यूपी रोडवेज बस अड्डा दिल्ली के आनंद विहार से कौशांबी में शिफ्ट होगा। इसके लिए यूपी रोडवेज ने प्लान तैयार कर लिया है। इस संबंध में एक प्रस्ताव रोडवेज मुख्यालय को भेज दिया गया है। प्रस्ताव की मंजूरी के बाद, यूपी रोडवेज का दिल्ली प्रशासन को एंट्री और पार्किंग शुल्क के तौर पर दिया जाने वालों लाखों रुपये की बचत होगी। आनंद विहार बस अड्डे से यूपी रोडवेज की रोजाना बसों की 1600 ट्रिप होती हैं। आनंद विहार बस अड्डे पर जाने के लिए दिल्ली प्रशासन प्रति बस 100 रुपये एंट्री चार्ज लेता है। वहीं, आनंद विहार बस अड्डे पर पार्किंग शुल्क के तौर पर 75 रुपये प्रति बस लिया जाता है। इसी के चलते हर रोज 1600 ट्रिप बसों से दिल्ली प्रशासन को यूपी रोडवेज से दो लाख अस्सी हजार रुपये की आमदनी होती है। एआरएम आर. के. चौधरी के मुताबिक आनंद विहार बस अड्डे के ठीक सामने ही कौशांबी यूपी रोडवेज का बस अड्डा है। यूपी रोडवेज के पास यहां बस अड्डा बनाने के लिए काफी जगह है। लेकिन उसके पास यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी है, यानी बसों के लिए शेड नहीं है। साथ ही यात्रियों के लिए भी सुविधाएं नहीं हैं। ऐसे में यूपी रोडवेज दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे का यूज कर रहा है। दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे के लिए जो भी चार्ज दिए जाते है, वह पूरा पैसा यूपी रोडवेज पैसेंजर्स से वसूलता है। यही वजह है कि आनंद विहार से यूपी आने के लिए रोड पार कर कौशांबी से बस मंे सवार होने वाले पैसेंजर्स के लिए टिकट 6 रुपये सस्ता हो जाता है। लेकिन अगर यूपी रोडवेज का बस अड्डा कौशांबी में शिफ्ट हो जाता है, इससे यूपी रोडवेज का हर महीने दिल्ली प्रशासन को दिया जाने वाला करीब 84 लाख रुपये बच पाएगा। ऐसे में यूपी रोडवेज की कोशिश है कि जल्दी से इस बस अड्डे को कौशांबी में शिफ्ट कर दिया जाए। इस में यूपी रोडवेज से ज्यादा फायदा पैसेंजर्स का होगा। रोडवेज मुख्यालय की मंजूरी मिलते ही कौशांबी बस अड्डे में बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
Sunday, June 6, 2010
लोनी की पूजा कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर और डेरी मालिक के घर को निशाना बनाया।
Thursday, June 3, 2010
एक युवक से बदमाशों ने एक लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया
Thursday, May 27, 2010
चट शादी और पट बच्चे का मामला
Wednesday, May 26, 2010
मलबे में दबने के कारण एक महिला समेत चार लोगों की मौत
Friday, May 21, 2010
अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया।
Tuesday, May 18, 2010
ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए वहां से फरार
Monday, May 17, 2010
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में रविवार सुबह एक घर में आग
Wednesday, May 12, 2010
अदालत ने मौत की सजा सुनाई।
Friday, May 7, 2010
पश्चिम बंगाल की युवती के साथ शहर के कुछ युवकों ने गैंग रेप
Monday, May 3, 2010
पंचायत ने कल एक रेप पीड़ित युवती से दुष्कर्म करने वाले युवक को शादी करने का फैसला
Thursday, April 29, 2010
कुछ युवकों ने किया गैंग रेप
Sunday, April 25, 2010
अलमारी में रखे 90,000 रुपये और करीब 12 तोला सोना लूट कर फरार
Thursday, April 15, 2010
उत्तराखंड, यूपी रोडवेज और डीटीसी ने इन रूटों पर चलने वाली बसों का किराया बढ़ा
Tuesday, April 13, 2010
प्लेसमेंट की मांग को लेकर सोमवार को आरकेजीआईटी कॉलेज में स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा
Wednesday, April 7, 2010
हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की चेतावनी
Tuesday, April 6, 2010
मवाना के भैंसा गांव में भीष्म सिंह के खेत में पेड़ से लटका मिला।शव
Wednesday, March 31, 2010
रावण विवाह मंदिर बनाने के लिए गंग नहर के किनारे नंगला आडर गांव में भूमि पूजन
Monday, March 29, 2010
ट्रक की चपेट में आने से पिता की मौत
Friday, March 26, 2010
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह युवक की गोली मारकर हत्या
Tuesday, March 23, 2010
हाउस टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम ने किन्नरों की मदद लेने की प्लानिंग
Monday, March 22, 2010
रोडवेज बस और टाटा सूमो में हुई आमने-सामने की टक्कर
रोडवेज बस और टाटा सूमो में हुई आमने-सामने की टक्कर
Saturday, March 20, 2010
मेरठ-नई डिल्ली एक्सप्रेस-वे के निर्माण की योजना
केंद्र सरकार ने देश में चार एक्सप्रेस-वे के निर्माण की योजना बनाई है जिसमें से एक का निर्माण यू
पी में होगा जो मेरठ को देश की राजधानी से जोड़ेगा। इसके अलावा यूपी के पांच शहरों के किनारे रिंग रोड विकसित करने की भी योजना बनाई गई है। ये पांच शहर कानपुर, अलीगढ़, मेरठ, लखनऊ और वाराणसी हैं। केंद्रीय भूतल परिवहन राज्यमंत्री आर. पी. एन सिंह ने शक्रवार को बताया कि मेरठ-नई दिल्ली के अलावा अन्य तीन एक्सप्रेस-वे धनबाद-कोलकाता, बेंगलुरु-चेन्नै और वडोदरा-मुंबई के बीच बनाए जाएंगे। मुरादाबाद-डबरेली, गाजियाबाद-अलीगढ़, बरेली-सीतापुर और मुजफ्फरनगर-हरिद्वार राजमार्गों को चार लेन के बनाए जाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जल्द ही उत्तर प्रदेश में 450 किलोमीटर लंबे सीतापुर-कुशीनगर और 128 किलोमीटर लंबे कुशीनगर-आजमगढ़ सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने जा रहा है।
Friday, March 12, 2010
गुरुवार की सुबह सात साल के बच्चे की कुकर्म के बाद गला रेत कर हत्या
Monday, March 8, 2010
परेशानी इसलिए भी ज्यादा है कि यह पपी उनकी बहू के मायके से आया था।
Thursday, March 4, 2010
शव गांव भनेड़ा के पास कैथवाड़ी के एक खेत में पड़ा मिला।
Tuesday, February 23, 2010
बैंक की खामियों का फायदा उठाकर पहले फर्जी तरीके से वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड बनवाकर उससे बैंक में अकाउंट ओपन
Thursday, February 18, 2010
यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) ने सेशन 2010-11 के लिए स्टेट एंट्रेंस टेस्ट के शेड्यूल की घोषणा
यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) ने सेशन 2010-11 के लिए स्टेट एंट्रेंस टेस्ट के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। प्रवेश परीक्षा 17-18 अप्रैल को होगी। इसके लिए स्टूडेंट्स 15 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी की एक लाख सीटों में से करीब दस हजार सीटें एआईईईई एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व रखी जाएंगी। यूपी के अलावा दिल्ली, भोपाल, चंडीगढ़, जयपुर, रुड़की और देहरादून में भी प्रवेश परीक्षा के केंद्र बनाए जाएंगे। यूपीटीयू के रजिस्ट्रार यू.एस. तोमर ने बुधवार को इस आशय का सर्कुलर जारी किया। बीएचएमसीटी, बीएफएडी, एमबीए, एमसीए और बीटेक सेकंड ईयर की प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल को होगी। जबकि बीटेक, बीटेक-बायोटेक, बीटेक- एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बी.फार्मा और बी.आर्क कोर्स का एंटेंस एग्जाम 18 अप्रैल को होगा। शासन के निर्देश पर यूनिवर्सिटी ने एमबीए कोर्स के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम अंक रखने की शर्त हटा ली है। अब बैचलर कोर्स की डिग्री रखने वाला कोई भी उम्मीदवार एंट्रेंस टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकता है। एमसीए में एडमिशन के लिए मैथ के साथ सामान्य बैचलर डिग्री रखने वाला स्टूडेंट आवेदन कर सकता है। वहीं बी.टेक, बी.फार्मा, बीएचएमसीटी और बीएफएडी में आवेदन करने के लिए मात्र 12वीं पास करना ही काफी होगा। यूनिवर्सिटी से जुड़े करीब 550 प्राइवेट कॉलेजों की 10 पर्सेंट सीट ऑल इंडिया कोटे से भरी जाएंगी, जबकि सरकारी कॉलेजों की शत-प्रतिशत सीटें यूपी एंट्रेंस एग्जाम से फुल की जाएंगी। कश्मीर से विस्थापित होकर यूपी में बसने वाले लोगों को एंट्रेंस एग्जाम में बैठने की जरूरत नहीं होगी। उनके लिए मई में स्पेशल एडमिशन नोटिस निकालकर कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन देने की व्यवस्था कर दी जाएगी। तोमर ने बताया कि यूपीटीयू के एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के इच्छुक स्टूडेंट्स 20 फरवरी से विभिन्न जिलों के मुख्य डाकघरों से एडमिशन ब्रोशर खरीद सकते हैं। जनरल और ओबीसी के लिए ब्रोशर की कीमत 1000 रुपये और एससी- एसटी के लिए 500 रुपये रखी गई है। यूपी से बाहर रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, नैनीताल, देहरादून और भोपाल के मुख्य डाकघरों में एडमिशन ब्रोशर उपलब्ध रहेंगे।
Sunday, February 14, 2010
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया।
Wednesday, February 3, 2010
बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
ुरानी रंजिश को इस वारदात की वजह बताया जा रहा है। इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। उनका कहना है कि 24 घंटे के अंदर अगर हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बीजेपी कार्यकर्ता चुपचाप नहीं बैठेंगे। अशोक कुमार गुप्ता बीजेपी के जॉनी ब्लॉक के अध्यक्ष थे। मंगलवार को करीब तीन बजे वह गांव गेजा स्थित अपने क्रेशर पर बैठे थे। उसी समय सफेद रंग की गाड़ी वहां आकर रुकी। उसमें से एक युवक उतरकर अशोक के पास आया और कहा कि उनकी गाड़ी मे तेल खत्म हो गया है। उसने अशोक से तेल की मांग की। वह जैसे ही उठने के लिए झुके, बदमाश ने उनके सिर पर गोली मार दी और अपने साथियों के साथ गाड़ी में बैठकर फरार हो गया। क्रेशर पर बैठे गौरव ने अपनी मोटर साइकल से उनका पीछा किया। उसने कार का नंबर नोट कर लिया और कार में बैठे एक युवक को पहचान भी लिया। गांववालों का मानना है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश है। करीब दो साल पहले अशोक के भाई पवन की हत्या कर दी गई थी। इस सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी 18 अक्टूबर को जेल से छूट गए थे। इसके खिलाफ अशोक गुप्ता ने हाई कोर्ट में अपील दायर कर दी थी। अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही हैं। बीजेपी के नगर अध्यक्ष विजय पाल तोमर का कहना है कि कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, लेकिन अब बीजेपी कार्यकर्ता चुपचाप नहीं बैठेंगे।
Tuesday, January 26, 2010
दुकानदार के शोर मचाने पर बदमाश भाग गए।
Saturday, January 23, 2010
मेरठ, फैजाबाद के जिला अस्पतालों कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल
Monday, January 18, 2010
बाइक सवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं।
Wednesday, January 13, 2010
परतापुर से कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले ही विमान उड़ान भरने लगेंगे।
Sunday, January 10, 2010
कार्य परिषद् ने 26 नवंबर को एग्जाम फीस बढ़ाने का निर्णय लिया था।
Saturday, January 2, 2010
नव वर्ष की शुभकामनाएं
हमारे प्रिय पाठकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं
नव वर्ष 2010 आपकेलिए सुख-समृद्ध् आरोग्य, तथा मनोकामनाएं पूर्ण करे,
इन्ही शुभकामनाओं द्वारा आपके समक्ष नई आशाओं के साथ
डॉ राजेन्द्र कुमार गुप्ता